- April 14, 2023
- Posted by: ekYojana
- Categories: Madhya Pradesh, State Govt Schemes
मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना का आरम्भ मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा किया गया है। इस योजना का लाभ वो युवा ले सकते है जिनकी पढ़ाई पूर्ण हो जाने के बाद अभी जॉब नहीं लगी है। इस योजना के अंतर्गत जो भी बेरोजगार युवा है वो MP Berojgari Bhatta Yojana 2023 का लाभ ले सकते है, मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना का प्रमुख उद्देश्य युवाओ की आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओ को वित्तीय सहयता प्रदान की जाएगी। जिसके फलस्वरूप युवाओ को वित्तीय मदद मिलेगी जिससे की उनके साथ होने वाली आर्थिक समस्याओ का हल हो सके और भविष्य में बेरोजगारी से छुटकारा पाने में सक्षम हो सके।
यह योजना युवाओ में आजीविका ढूंढने में मददगार होगी और उनके जीवन को आसान बनाने में सहायक होगी। बेरोजगारी आज की युवा पीढ़ी के लिए एक अहम् मुददा बन के रह गया है जो सम्पूर्ण समाज के लिए एक अभिशाप है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए एमपी राज्य सरकार ने MP Berojgari Bhatta Yojana का आयोजन किया है। जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्राप्त हो।
मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना
MP Berojgari Bhatta Yojana के माध्यम से बेरोजगार युवाओ को 1500 रूपए की आर्थिक धनराशि प्रदान की जाती है। इस योजना में कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में यह ऐलान किया है की सरकार के द्वारा दिए जाने वाले धनराशि को 1500 से 3500 रूपए देने का निश्चय किया जायेगा। हालाँकि इस योजना में अभी किसी प्रकार की कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। सभी शिक्षित बेरोजगारों को इस योजना का लाभ लेने का अवसर प्राप्त हुआ है कांग्रेस सरकार के द्वारा युवाओ को रोजगार देने का भी ऐलान किया गया है और युवाओ को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी किया है। बेरोजगारी भत्ता योजना मध्य प्रदेश प्रतिमाह युवाओं को आर्थिक सहायता को वितरित किया जायेगा यह राशि युवाओं के बचत खाते में डीबीटी के अंतर्गत ट्रांसफर किया जिसका सीधा लाभ युवा वर्ग के बेरोजगार युवाओं प्राप्त होगा। प्रतिमाह वित्तीय सहायता राशि प्राप्त होने से लाभार्थी युवा अपनी आर्थिक जरूरतों की पूर्ति स्वम कर पाएंगे।
MP Berojgari Bhatta Yojana क्या है ?
MP Berojgari Bhatta Yojana मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाये जाने वाली एक वित्त पोषित आर्थिक सहायता है इस योजना के अंतर्गत राज्य के उन बेरोजगार युवक तथा युवतियों को 1500 रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता के तौर पर दिया जायेगा जो बेरोजगार हैं या जिनका रोजगार बंद हो गया है। योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। इस योजना में प्रत्येक लाभार्थी को तीन साल तक भत्ता देने का प्रावधान किया गया है साथ ही मध्यप्रदेशबेरोजगारी भत्ताऑनलाइनआवेदन आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता शर्तें भी निर्धारित की गयीं है जिनकी जानकारी यहां उपलब्ध कराई गयी है।
एमपी बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ की अवधि
अगर आप योजना का लाभ लेने के लिए योजना की ऑफिसियल वेबसाइट से अप्लाई करते है तो आपको योजना का लाभ एक माह तक ही मिल पायेगा। यदि आप लाभ और अधिक लेना चाहते है तो आपको रोजगार ऑफिस जाना होगा और वहाँ अपना पंजीकरण करवाना होगा। आपको इस सूचना से अवगत करा दें की आप इस योजना का लाभ अधिकतम 3 वर्षो तक ही ले सकते है। ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण करने के आधार पर नागरिकों को 3 वर्ष की अवधि तक बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ प्राप्त होगा। सभी बेरोजगार युवा अपने क्षेत्र के रोजगार कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते है। एवं योजना से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 15 सौ रूपए की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना पंजीयन फॉर्म
अगर आप एमपी बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको अपनी महत्व पूर्ण जानकारी सुनिश्चित करनी होगी। योजना के लिए अगर आप पात्र है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर पंजीकरण फॉर्म भर सकते है। पंजीकरण के लिए आपको अपने सभी प्रकार के महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स शामिल करने होंगे। आप इस योजना का लाभ लेने के लिए रोजगार ऑफिस से भी पंजीकरण कर सकते है।
MP Berojgari Bhatta Scheme
योजना | मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता |
किसके द्वारा शुरू की गयी | मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवा |
योजना का उद्देश्य | बेरोजगार शिक्षित युवाओ को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना। |
आवेदन के लिए पंजीकरण | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | mprojgar.gov.in |
बेरोजगारी भत्ता योजना उद्देश्य एवं विशेषताएं
- मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत युवाओ को 1500 की आर्थिक धनराशि प्रदान की जाती है।
- मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए लाभार्थी ऑनलाइन माध्यम से भी पंजीकरण कर सकते है।
- योजना के माध्यम से सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को लाभ प्राप्त होगा।
- इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि से मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को जॉब ढूंढ़ने में सहायता मिलेगी।
- ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से युवाओं को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनकी समय की भी बचत हो जाएगी।
- योजना के अंतर्गत 1500 रूपए की आर्थिक धनराशि 2 साल की अवधि के लिए विकलांगजनों को प्रदान की जाएगी।
- 1000 रूपए की आर्थिक सहायता उन व्यक्तियों को प्रदान की जाएगी जो कम पढ़े लिखे है।
एमपी बेरोजगारी भत्ता योजना की पात्रता
- आवेदनकर्ता के पास मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए राज्य का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- MP Berojgari Bhatta Yojana में पंजीकरण करने के लिए लाभार्थी कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए लाभार्थी की आयु 21 से 35 के मध्य होनी चाहिए।
- 3 लाख सालाना से कम लाभार्थी के परिवार की आय होनी चाहिए।
- इस योजना के माध्यम से जॉब करने वाला युवा पंजीकरण नहीं कर सकता लाभार्थी बेरोजगार होना चाहिए।
मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता आवेदन के दस्तावेज
- आधार कार्ड
- परिवार काआय प्रमाण पत्र
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- रोजगार ऑफिस रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
- आवेदनकर्ता का जन्म प्रमाण पत्र
- 12वीं की अंक पत्रिका
- लाभार्थी का पैन कार्ड
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक डिटेल
- विकलांगता प्रमाण पत्र (अगर लागू हो तो)
मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता आवेदन करने की प्रक्रिया
Madhya Pardesh Berojgari Bhataa Yojana में पंजीकरण करने के लिए आपको हमारे द्वारा नीचे दी गयी लिस्ट को फॉलो करना है
- आपको सर्वप्रथम एमपी रोजगार पोर्टल की ऑफिसियल साइट पर जाना होगा।
- अब आपके स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज में आपको फॉर्म एप्लीकेशन भरने के लिए रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- अब आपके स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा।
- नए पेज में फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमे पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी आपको फॉर्म में भरनी है।
- अब आपको अपने सभी महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स को अटैच करना है।
- इसके बाद आपको यूजरआईडी और पॉसवर्ड तथा कैप्चा कोड भरना होगा।
- इस माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
- इस प्रकार आप अपना user name और password एंटर कर के login कर सकते है।