ekYojana

एमपी श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस देखे – केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा का मूल अधिकार प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने भी MP Shram Kalyan Shaikshanik Chatravriti Yojana की शुरआत की है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश के श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 5वीं से लेकर उच्च स्तर तक की शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से मध्यप्रदेश श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना 2023 से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेज, के बारे में बताएँगे।

मध्यप्रदेश श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना

मध्यप्रदेश श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना का आरम्भ मध्य प्रदेश श्रम कल्याण मंडल द्वारा किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रदेश के उन श्रमिकों अथवा कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्रवृत्ति उपलब्ध कराएगी जो मध्य प्रदेश श्रम कल्याण निधि अधिनियम 1982 के तहत राज्य में स्थापित कारखाने या संस्थाओं में काम करते है। राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी छात्रों को 5वीं कक्षा से लेकर उच्च स्तर की शिक्षा, जैसे:- 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, पीजीडीसीए, डीसीए, बी ई, एमबीबीएस आदि में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को मंडल द्वारा प्रत्येक कक्षा हेतु पूर्व निर्धारित छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। Madhya Pradesh Shram Kalyan Shaikshanik Chatravriti Yojana के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को एक परिवार के केवल दो बच्चे ही प्राप्त कर सकते है। इस योजना के तहत लाभार्थी छात्रों को मिलने वाले छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातें में प्रदान की जाएगी।

एमपी श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना के उद्देश्य 

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी एमपी श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य शिक्षा का मूल अधिकार प्रदेश के सभी छात्र-छात्रों तक पहुँचाना है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश के श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्रवृत्ति के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत प्रदान किये जाने वाले छात्रवृत्ति की सहायता से लाभार्थी छात्र अपनी शिक्षा बिना किसी आर्थिक रुकावट के आसानी से जारी रख सकेंगे। लाभार्थी छात्रगण इस योजना के अंतर्गत 5वीं कक्षा से लेकर उच्च स्तर तक की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते है। MP Shram Kalyan Shaikshanik Chatravriti Yojana के माध्यम से राज्य के शिक्षा दर में वृद्धि आएगी एवं साथ ही बेरोजगारी दर में भी कमी आएगी।

योजना का नाम मध्यप्रदेश श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना
आरंभ की गई मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी मध्य प्रदेश राज्य के छात्र
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करना
लाभ शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्रवृत्ति
श्रेणी मध्य प्रदेश राज्य सरकारी योजनाएं
लाभ तथा विशेषताएं
  • MP Shram Kalyan Shaikshanik Chatravriti Yojana की शुरुआत मध्य प्रदेश श्रम कल्याण मंडल द्वारा किया गया है, जिसके माध्यम से राज्य के श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति का लाभ प्रदेश के केवल ऐसे नागरिकों के बच्चें प्राप्त कर सकते है, जो श्रम कल्याण निधि अधिनियम 1982 के तहत मध्य प्रदेश में स्थापित कारखाने/संस्थान में कार्यरत है
  • राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी छात्रों को कक्षा 5वीं से लेकर उच्च स्तर की शिक्षा, जैसे:- 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, पॉलिटेक्निक आदि हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि वभिन्न कक्षाओं के लिए मंडल द्वारा पूर्व निर्धारित कर दी गयी है।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को एक परिवार के केवल दो बच्चे ही प्राप्त कर सकते है।
  • लाभार्थी छात्रों को इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से किया जायेगा।
  • इस योजना के लाभार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान कल्याण आयुक्त की स्वीकृति के पश्चात क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • इच्छुक छात्रों को राज्य सरकार की इस योजना से सम्बंधित लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा।
  • अगर छात्रवृत्ति योजना के नियम एवं शर्तों से संबंधित किसी भी तरह का विवाद होता है तो इस स्थिति में कल्याण आयुक्त का निर्णय अंतिम माना जायेगा।
    पात्रता मापदंड 
    • आवेदनकर्ता मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए
    • आवेदक छात्र के माता पिता श्रम कल्याण निधि अधिनियम 1982 के तहत मध्यप्रदेश में स्थापित कारखाने अथवा संस्था में कार्यरत होने चाहिए
    • एमपी श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना के लाभ एक परिवार के केवल दो बच्चे ही प्राप्त करने के पात्र हैं
    • इस योजना का लाभ संस्थानों में कार्यरत प्रबंधकीए क्षमता वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के बच्चों को प्राप्त नहीं होगा
    • आवश्यक दस्तावेज
      • आधार कार्ड
      • बैंक खाता विवरण
      • छात्र द्वारा उत्पन्न की गई कक्षा की अंकसूची
      • राशन कार्ड
      • निवास प्रमाण पत्र
      • आय का प्रमाण
      • आयु का प्रमाण
      • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
      • मोबाइल नंबर
        मध्यप्रदेश श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
        • सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा।
        • वेबसाइट के होमपेज पर आपको पंजीयन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपको पंजीयन करें के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
        • इसके बाद आपके स्क्रीन पर पंजीयन आवेदन पत्र प्रदर्शित हो कर आ जायेगा। इस आवेदन पत्र में अब आपको पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, आधार कार्ड नंबर, समग्र आईडी, पता,  कैप्चा कोड आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे।
        • अब आपको चेक फ्रॉम वैलिडेशंस के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपको अपने लॉगइन क्रैडेंशियल्स के विवरण दर्ज कर देने होंगे।
        • इसके पश्चात आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपको एमपी श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना के अंतर्गत आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
        • अब आपके स्क्रीन पर एक आवेदन पत्र प्रदर्शित हो कर आ जायेगा, जिसमें आपको पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी के विवरण दर्ज कर देने होंगे। इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
        • इसके बाद आपको इस आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लेना होगा। अब आपको इस प्रिंट किये गए आवेदन पत्र पर स्वयं के हस्ताक्षर, माता पिता के हस्ताक्षर, शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य या प्राचार्य के हस्ताक्षर एवं कारखाना/संस्था/स्थापना की प्रबंधक के हस्ताक्षर करवाने होंगे।
        • अब आपको इस आवेदन पत्र एवं माँगी गयी सभी आवश्यक दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड कर देना होगा, जिसके बाद आप मध्यप्रदेश श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।


Leave a Reply

× How can I help you?