ekYojana

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने युवाओं एवं व्यवसाय महिला एवं पुरुषों को रोजगार के अवसर में बाढ़ावा देने के लिए एक नई योजना को शुरू किया है, जिसका नाम एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना है। इस योजना के अंतगर्त बनाए गए वेबसाइट में बैंकों द्वारा ऋण दिया जाता है, जिससे महिलाओं युवाओ और पुरुषों के लिए स्वरोजगार के अवसर उत्पन्न होते हैं, और यह पोर्टल निम्न राशि पर ब्याज अनुदान भी देता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिला एवं युवाओं एवं व्यवसाय पुरुषों को ऋण देकर उनके लिए रोजगार के अवसर को बढ़ाना है।

एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना

हमारे देश में बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। इस परेशानी के चलते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत की है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नागरोदय मिशन के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की घोषणा की है। इस योजना के अंतगर्त राज्य सरकार राज्य के नागरिको को रोजगार के अवसर देगी। MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2023 के अंतगर्त राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिको और युवतियों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए बैंकों द्वारा ग्रंटी कृत लोन प्रदान किया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार नागरिको को ऋण पर ब्याज दर में सब्सिडी भी देगी। तो दोस्तों आज हम यहां आपको अपने इस आर्टिकल में मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2023 के बारे में सभी जानकारी देंगे। जैसे यह योजना क्या है। इस योजना के लाभ क्या है, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या है, तथा इस योजना के पात्रता मानदंड क्या है, और इस योजना के जरूरी दस्तवेज आदि।

योजना का नाम एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी राज्य के बेरोजगार
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभ स्वरोजगार को प्रेरित करना
श्रेणी मध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं
योजना का लाभ

MP मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत प्रदेश के विनिर्माण इकाई और उद्यम स्थापित करने वाले युवाओं को 1 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये एवं सेवा क्षेत्र हेतु 1 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक की धनराशि का ऋण वित्तीय सहायता के रूप में मुहैया करायी जाएगी। राज्य सरकार की इस योजना का लाभ केवल नए उद्यम स्थापित करने वाले नागरिकों को ही प्रदान किया जाएगा। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से सम्बंधित प्रावधान सभी वर्गों के आवेदक हेतु समान होंगे, साथ ही इस योजनाके पात्र  केवल वही नागरिक माने जायेंगे जो किसी भी बैंक के किसी वित्तीय संस्था में डिफाल्टर ना हो। मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी इस योजना के अंतर्गत केवल ऐसे आवेदक ही पात्र होंगे जो केंद्र एवं राज्य सरकार की किसी अन्य स्वरोजगार योजना का लाभ प्राप्त न कर रहे हो।

  • इस योजना के तहत लाभार्थी का खाता जिस अवधि के लिए एनपीए बना रहा है उस अवधि के लिए राज्य सरकार द्वारा कोई ब्याज अनुदान प्रदान नहीं किया जायेगा
  • इसके साथ ही प्रदान की जाने वाली ब्याज अनुदान की प्रतिपूर्ति वार्षिक अवधि के आधार पर की जाएगी। इस योजना का कार्यान्वयन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा किया जाएगा, जिसके अंतर्गत गारंटी फीस प्रचलित दर से अधिकतम 7 वर्षों तक मोरटोरियम अवधि सहित उपलब्ध की जाएगी।
    मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का उद्देश्य
    • भारत में बेरोजगारी की दर बहुत ज्यादा बढ़ती ही जा रही है। यही कारण है कि देश के काफी बेरोजगार लाभारती अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने की इच्छा रखते है लेकिन उनके पैसा नहीं होने की वजह से वह अपना व्यवसाय भी स्थापित नहीं कर पाते। पर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने राज्य के नागरिको के लिए एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को शुरू किया है।
    • इस योजना को निकालने का सबसे बड़ा उद्देश्य यही है कि ऐसे सभी युवतियां और युवक जो अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाह रहे हैं, लेकिन वित्तीय परेशानियों के चलते वे ऐसा नहीं कर पा रहे, तो अब उन सभी की आर्थिक मदद की जाएगी। MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2023 के अंतगर्त मध्य प्रदेश सरकार नागरिक युवाओं को अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए बैंकों द्वारा लोन प्रदान करेगी। और बैंकों द्वारा दिए गए लोन पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी देगी।
    • इस योजना को आरम्भ करने के पीछे सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्य मध्य प्रदेश राज्य के नागरिको को सशक्त एव आत्मनिर्भर बनाना है एवं देश की बेरोजगारी दर में कमी लाने के लिए एक छोटा सा कदम उठाना है।
      मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की विशेषताएं व लाभ
      • इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा की गई है।
      • MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana के अंतगर्त मध्य प्रदेश की राज्य सरकार राज्य के नागरिको को अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
      • मध्य प्रदेश राज्य सरकार राज्य के युवतियों एव युवाओ को एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2023 के अंतगर्त अपना स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए बैंकों से गारंटी कृत लोन उपलब्ध कराएगी।
      • वे सभी नागरिक युवतियां एव युवक जो Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2023 के अंतगर्त लोन प्राप्त करेंगे उन्हें सरकार द्वारा ऋण पर ब्याज दर में सब्सिडी भी दी जाएगी।
      • मुख्यमंत्री जी ने एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2023 की शुरुआत के साथ ही नागरोदय अभियान की शुरुआत भी की है।
      • इस योजना के अंतगर्त राज्य सरकार ने आने वाले 5 सालो में नगरों के विकास करने के लिए शहरों में पीने का पानी, सीवेज नेटवर्क, शुद्ध जल, स्वच्छता प्रबंध,शहरी परिवहन, सड़कों का विकास, स्ट्रीट लाइट पार्क विकास एवं गरीबों को अपना घर बनाने के लिए कुल 70000 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया है।
      • मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने 3112 करोड़ 81 लाख रुपए का बजट विभिन्न योजनाओं के लिए निर्धारित किया है।
      • मध्य प्रदेश राज्य के सभी 407 नगर निकायों में नागरोदय अभियान के अंतगर्त विकास कार्य किए जाएंगे।
        MP मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना पात्रता मानदंड
        • एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2023 का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।
        • केवल मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी ही इस योजना का लाभ उठा सकता है। इसके अलावा आदि राज्य में रहने वाले मध्यप्रदेश के प्रवासी भी एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठा सकते हैं लेकिन ऐसा केवल तभी कर सकते है परन्तु वे अपने राज्य में वापस आ जाते हैं। MP Udyam Kranti Yojana 2023 के अंतगर्त बैंक लोन में सहायता एवं ब्याज अनुदान का लाभ केवल उन बेरोजगार नागरिको को ही प्रदान किया जाएगा जो स्वरोजगार आरम्भ करना चाहते हैं।
        • केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी MP Udyam Kranti Yojana 2023 का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन लाभ उठाने के लिए महिलाओं के लिए भी वही पात्रता मानदंड है जो पुरुषों के लिए हैं अर्थात वह स्वरोजगार आरम्भ करने की इच्छुक होनी चाहिए।
        • एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2023 का लाभ उठाने के लिए आवेदक का बैंक अकाउंट होना जरूरी है। बैंक अकाउंट के द्वारा नागरिको को लोन मिलने में आसानी होगी।
        मध्यप्रदेश उद्यम क्रांति योजना आवश्यक दस्तावेज
        • मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2023 का लाभ लेने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
        • निवास प्रमाण पत्र: आवेदक के पास अपना निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए जो कि यह निर्धारित करता हो कि आवेदक मध्यप्रदेश राज्य का निवासी है।
        • पहचान प्रमाण पत्र: नागरिक की पहचान बहुत जरूरी है इसलिए उसके पास उसका आईडी प्रूफ होना चाहिए। आईडी प्रूफ के रूप में आप अपने आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड या अन्य किसी भी पहचान पत्र का उपयोग कर सकते हैं।
        • बैंक खाता: आवेदक का योजना के अंतगर्त आवेदन करने के लिए उसके स्वयं के नाम पर बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है। क्योंकि लोन की राशि सीधे आवेदक के बैंक अकाउंट में स्थानांतरित की जाएगी।
        मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

        इच्छुक आवेदक दिए गए आसान से चरणों को फॉलो करके ऑनलाइन मोड में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

        • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
        • वेबसाइट के होमपेज पर आपको डैशबोर्ड में आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया लॉगिन पेज खुल जायेगा।
        • इस पेज पर आपको क्रिएट न्यू प्रोफाइल के लिंक पर क्लिक करना है जिसके बाद स्क्रीन पर आवेदक प्रोफाइल फॉर्म खुल जायेगा।
        • अब आपको अपनी सभी प्राथमिक जानकारी जैसे: – पूरा नाम, जन्मतिथि, लिंग, संबंध, संबंधित का नाम, वर्ग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा कैप्चा कोड आदि को भर देना है।
        • सभी जानकारियो को भरने के बाद आपको प्रोफाइल बनाएं के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपकी प्रोफाइल आईडी बन गई है आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ दर्ज करकर पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं।
        • अब आपको मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
        • आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियो को दर्ज करके सम्बंधित दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न कर देना है।
        • अपने द्वारा दर्ज सभी जानकारियों की जाँच के बाद आप दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर दे। इस प्रकार आप मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।


Leave a Reply

× How can I help you?