ekYojana

भारत में केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के लिए बहुत से योजनाएं बनाती रहती है जिन से किसानों को बहुत लाभ प्राप्त होता है। इसी के साथ ही किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्तर पर सरकार द्वारा सिंचाई योजनाएं चलाई जाती है। यह योजना राज्य में जल संरक्षण के साथ खेती में सिंचाई के रकबे को बढ़ाने के लिए चलाई जाती हैं। ऐसी ही एक योजना मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा भी चलाई गई है जिसका नाम बलराम तालाब योजना है। राज्य में कृषि के समग्र विकास के लिए सतही  एवं भूमिगत जल की उपलब्धता को स्थिर करने की आवश्यकता को पूरा करने के लिए बलराम तालाब योजना 2023 का संचालन किया जा रहा है।

बलराम तालाब योजना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने Balram Talab Yojana MP का शुभ आरंभ किया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार किसानों को सिंचाई के संसाधन सिंचाई यंत्र आदि उपलब्ध करवाने एवं सही जल भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने के लिए तलाब एवं नेहरू का निर्माण करा रही है। मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना के तहत जो भी किसान अपने खेत में तालाब का निर्माण कराना चाहता है उसे सरकार द्वारा अनुदान प्रदान किया जाएगा। मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना 2023 के तहत किसान अपने खेतों में ही तलाब का निर्माण कर पाएंगे और इससे उन्हें खेती में सिंचाई के लिए पानी की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने बलराम ताल योजना मप के तहत किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया है।

योजना का नाम बलराम ताल योजना
आरम्भ की गई मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी राज्य के सभी किसान
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य खेती के लिए पानी की व्यवस्था करना
लाभ खेत में तालाब का निर्माण करने के लिए अनुदान
श्रेणी राज्य सरकार की योजना

 उद्देश्य

Balram Talab Yojana MP योजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत शामिल किया गया है। इस योजना के तहत किसानों के खेतों के एक हिस्से को तालाब में परिवर्तित कर दिया जाएगा। जिसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। बारिश होने पर इन तालाबों में बारिश का पानी एकत्रित कर लिया जाएगा ताकि फसलों को सिंचाई के समय इन तालाबों से आसानी से पानी किया जा सके। खेतों में ही तलाब होने से जलस्तर में आई गिरावट में भी कमी आएगी।

बलराम ताल योजना 2023 पात्रता मानदंड

  • वित्तीय वर्ष 2017-18 और उसके बाद राज्य में विभाग द्वारा संचालित किसी भी योजना के तहत ड्रिप या स्प्रिंकलर सेट लगाने वाले किसान ही तालाब के निर्माण के लिए पात्र होंगे और वर्तमान में यह भूमि चालू  स्थिति में हो। संरक्षण सर्वेक्षण अधिकारी यह सुनिश्चित करेगा कि आवेदन में इसकी नोक अंकित कर किसानों के आवेदन को सुनिश्चित किया जाए।
  • तलाब बनाने के लिए खुद की जमीन का होना जरूरी है। पट्टे पर दी गई भूमि जिस पर किसानों का कब्जा नहीं है या अतिक्रमित भूमि पर निर्माण कार्य स्वीकृत नहीं किया जाएगा।

    मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया

    यदि आप भी Balram Talab Yojana 2023 के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

    • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश सरकार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको बलराम तालाब योजना एप्लीकेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
    • इस पेज पर आपको एक आवेदन फॉर्म दिखाई देगा कौन गिरा इस फॉर्म में मांगी गई संपूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक भरे।
    • जानकारी भरने के बाद सबमिट का बटन दबाएं। इस प्रकार आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।


Leave a Reply

× How can I help you?