ekYojana

मधु बाबू पेंशन योजना में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | Madhu Babu Pension Yojana क्या है | इस योजना से हमे क्या-क्या लाभ मिलने वाले है | Madhubabu Pension Yojana List कैसे देखें |  इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या होने चाहिए | इस योजना की पात्रता क्या-क्या है |

मधु बाबू पेंशन योजना क्या है

दोस्तों आपने देखा होगा। कि हमारे भारत देश में वृद्ध नागरिक या विकलांग नागरिको की ज्यादा तय कोई भी हेल्प नहीं करता है। जिससे उन लोगो के जीवन में परेशानियों का समना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए उड़ीसा सरकार ने मधु बाबू पेंशन योजना को जनवरी 2008 में शुरू किया था। दोस्तों इस Madhu Babu Pension योजना के तहत ओडिशा सरकार ने दो योजनाओं को जोड़ा है। पहली वृद्धावस्था पेंशन दूसरी विकलांग पेंशन है।

जिसमे नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जैसे वृद्धावस्था में 60 बर्ष से ऊपर होने वाले नागरिकों को पहले 300 रुपये प्रदान किये जाते थे। अब ओडिशा सरकार ने उन्हें बढ़ा कर 500 रुपये कर दिया है। और 79 उम्र से ऊपर होने वाले नागरिको पहले 700 दिए जाते थे। अब उन्हें बढ़ा कर 700 कर दिया है। दोस्तों इसी तरह विकलांग पेंशन योजना में भी राशि बढ़ा दी है।  जिससे नागरिक अपने जीवन-यापन को सही तरीके से बिता सकें। Madhu Babu Pension योजना से नागरिक आत्मनिर्भर बनेगे। जिससे किसी दूसरे के ऊपर नागरिक निर्भर ना रहे।

मधु बाबू पेंशन योजना उद्देश्य

मधु बाबू पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य ओडिशा राज्य में जितने भी गरीब श्रेणी में आने वाले वृद्धवस्था एवं विकलांग नागरिक के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। जिससे नागरिक अपने जीवन को खुशल जी सकें। दोस्तों इस Madhu Babu Pension में वृद्धवस्था में 60 बर्ष से ऊपर आने वाले नागरिकों को 500 रुपए और 79 बर्ष से ऊपर आने वाले नागरिकों को 700 रुपए हर महीने पेशन प्रदान की जाएगी। विकलांग लोगो को 500 रुपए हर महीने पेंशन प्रदान की जाएगी।

जिससे नागरिक अपने आप पर ही निर्भर रहेंगे। इस योजना से नागरिकों के आय में काफी वृद्धि होगी। जिससे देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। अगर आपने अभी तक मधु बाबू पेंशन योजना में आवेदन नहीं किया है। तो आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है। और लाभ उठा सकते है।

मधु बाबू पेंशन योजना आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • विकलांग प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक

मधु बाबू पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

दोस्तों अगर आप  मधु बाबू पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है । तो आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इसके लिए आपको निचे दिय गए स्टेपो को फॉलो करना होगा ।

  • सबसे पहले आपको  मधु बाबू पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • इस वेबसाइट के पोर्टल पर डाइरेक्ट जाने के लिए आपको दिय गए Madhu Babu Pension ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • फिर आप  मधु बाबू पेंशन योजना की वेबसाइट के पोर्टल पर पहुंच जाओगे ।
  • अब आपको पोर्टल इस तरह का दिखाई देगा ।
  • इसमें आपको होम पेज पर ”Benefficiary Services” सेक्शन के तहत Pension Schemes का ऑप्शन दिखाई देगा ।
  • उस पर क्लिक करना है । फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा ।
  • इस आपको पूछी गयी सभी जानकारी सही तरीके से भरनी है ।
  • Choose Scheme सेक्शन के तहत Madhu babu pension को सलेक्ट करना है ।
  • फिर आपको दिय गए Procced के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने एक मधु बाबू पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म ओपन होगा
  • इस फॉर्म में पूछी गए सभी जानकारी सही तरीके से भरनी है ।
  • जैसे लाभार्थी की पूरी डिटेल , बैंक डिटेल , पिता का नाम , जन्म तिथि आदि
  • जानकारी सही से पूरी भरनी है ।
  • फिर उस फॉर्म में पूछे गए दस्तावेजों को अपलोड करना है ।
  • दोस्तों अब उस फॉर्म को पूरी तरह से एक वर चेक कर ले ।
  • फिर आपको डिक्लेरेशन पर चेक मार्क लगा देना है ।
  • अब आपको दिय गए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • फिर आपका मधु बाबू पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो जायेगा ।

    मधु बाबू पेंशन योजना में किन- किन को पैसे मिलेंगे

    • वृद्धावस्था पेंशन
    • विकलांगता पेंशन
    • तलाक सुधा महिला
    • विधवा पेंशन
    • एड्स व्यक्ति
    • अविवाहित स्त्री
    • कुष्ट रोगी

      मधु बाबू पेंशन योजना में एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखे

      दोस्तों अगर आप मधु बाबू पेंशन योजना में एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन देखना चाहते है । तो आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते है । इसके लिए आपको निचे दिय गए स्टेपो को फॉलो करना होगा

      • सबसे पहले आपको  मधु बाबू पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
      • इसमें आपको होम पेज पर ”Benefficiary Services” सेक्शन के तहत Pension Schemes का ऑप्शन दिखाई देगा ।
      • उस पर क्लिक करना है । फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा ।
      • इस आपको पूछी गयी सभी जानकारी सही तरीके से भरनी है ।
      • Track Application Status सेक्शन के तहत Madhu babu pension  को सलेक्ट करना है ।
      • फिर आपको दिय गए Track के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
      • जिस तरह से हमने इमेज में ऊपर आपको बताया हुआ है ।
      • फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा ।
      • उसमे आपको Application Number सही तरीके से भरना है ।
      • फिर आपको Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
      • क्लिक करने के बाद आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर एप्लीकेशन स्टेटस के पूरी जानकारी आ जाएगी ।
      • जहा से आप बहुत आसानी से चेक कर सकते है ।

        मधु बाबू पेंशन योजना से लाभ

        • मधु बाबू पेंशन योजना के तहत नागरिको को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ।
        • इस योजान में वृद्धावस्था में 60 बर्ष ऊपर होने वाले नागरिको को 500 रुपए हर महीने पेंशन आया करेगी
        • जिन लोगो की उम्र 79 से ऊपर हो गयी उनकी पेंशन हर महीने 700 रुपए आ रही है ।
        • दोस्तों इस योजना से नागरिको के आय में काफी वृद्धि होगी ।
        • Madhu Babu Pension विकलांग नागरिको को भी हर महीने 500 रुपए प्रदान किय जायेगे ।
        • इस योजना से नागरिको बहुत ही लाभ प्रदान होगा ।
        • Madhu Babu Pension योजना में नागरिक बहुत ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
        • इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने में कोई भी चार्ज नहीं लगता है ।
        • मधु बाबू पेंशन योजना से नागरिको के आय में काफी वृद्धि होगी ।
        • इस योजना से नागरिको के जीवन स्तर में काफी सुधार होगा ।

        मधु बाबू पेंशन योजना की पात्रता

        • मधु बाबू पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन ओडिशा राज्य के नागरिक ही कर सकते है ।
        • इस योजना में आवेदन करने वाले नागरिको के पास पूछे गए दस्तावेज होने चाहिए ।
        • दोस्तों इस योजना में वृद्धावस्था में 60 बर्ष से ऊपर के नागरिक ही आवेदन कर सकते है ।
        • मधु बाबू पेंशन योजना में विकलांगता 50% से अधिक वाले नागरिक ही आवेदन कर सकते है ।
        • Madhu Babu Pension में लाभार्थी के पास बार्षिक आय 24000 रुपए तक का होना चाहिए ।
        • इस योजना में गरीब श्रेणी के नागरिक ही आवेदन कर सकते है ।

          मधु बाबू पेंशन योजना स्किम

          योजना का नाम Madhu Babu Pension Yojana
          उद्देश्य पेंशन प्रदान करना
          कब शुरू हुई 2008
          किसने शुरू की ओडिशा सरकार ने
          आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ ऑफलाइन
          राज्य ओडिशा


Leave a Reply

× How can I help you?