- March 23, 2024
- Posted by: ekYojana
- Category: Central Govt Schemes
केंद्र सरकार द्वारा पशुधन ऋण गारंटी योजना को आरंभ किया गया है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को सशक्त बनाने के लिए इस योजना के माध्यम से पशुधन क्षेत्र में गारंटी देखकर उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा, इस योजना के माध्यम से उद्यमों को वंचित पशुधन क्षेत्र हेतु आर्थिक सहायता के साथ साथ ऋण सुविधाओं तक पहुंच प्रदान की जाएगी।
पशुधन ऋण गारंटी योजना
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को सशक्त बनाने हेतु केंद्र सरकार द्वारा पशुधन ऋण गारंटी योजना को आरंभ किया गया है। लिए पशुपालन अवसंरचना विकास निधि के तहत पशुधन क्षेत्र में मध्यम उद्यमों को जोखिम मुक्त असुरक्षित ऋण को सुचारू रूप से सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लागू किया गया है। देश के हितग्राही नागरिको को Pashudhan Credit Guarantee Yojana के माध्यम से ब्याज में छूट के साथ साथ कुल परियोजना लागत के 90% तक का ऋण अनुसूचित बैंक और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम से प्रदान किया जाएगा।
योजना का नाम | पशुधन ऋण गारंटी योजना |
आरम्भ की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
उद्देश्य | उद्यमों को वंचित पशुधन क्षेत्र के लिए आर्थिक सहायता एवं ऋण सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करना |
लाभ | उद्यमों को वंचित पशुधन क्षेत्र के लिए आर्थिक सहायता एवं ऋण सुविधाओं तक पहुंच प्रदान की जाएगी |
श्रेणी | केंद्रीय सरकारी योजनाएं |
उद्देश्य
पशुधन ऋण गारंटी योजना का मुख्य उद्देश्य वंचित पशुधन क्षेत्र के लिए वित्तीय सहायता एवं ऋण सुविधाओं तक पहुंच सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को प्रदान करना है। इसके माध्यम से उन्हें वित्तीय सहायता प्राप्त करने में उधार देने वाले संस्थानों से सक्षम बनाया जा सकेगा, देश में इस योजना के आरंभ होने से पशुधन क्षेत्र की उत्पादकता और विकास में भी बढ़ोत्तरी होगी।
लाभ और विशेषताएं
- केंद्र सरकार द्वारा Pashudhan Credit Guarantee Yojana का आरंभ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और वंचित उद्यमियों को सशक्त बनाने हेतु किया गया है।
- एमएसएमई को प्रदान की जाने वाली ऋण संस्थानों द्वारा ऋण सुविधा के 25% तक का क्रेडिट गारंटी कवरेज इस योजना के माध्यम से देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम को प्रदान किया जाएगा।
- इसके अतिरिक्त DAHD के नई 750 करोड़ रुपए के क्रेडिट गारंटी फंड की स्थापना इस योजना के भली भांति संचालन हेतु सरकार द्वारा की गई है।
- नाबार्ड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनएबी संरक्षण ट्रस्टी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के साथ क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट की स्थापना हेतु सहयोग किया गया है।
- ऋण दाता को परियोजना व्यवहार्यता को इस योजना के माध्यम से महत्व प्रदान किया जाएगा, उद्यमियों तथा समाज के वंचित वर्ग के नागरिको को प्राथमिक सुरक्षा के आधार पर जिनके पास वित्त की सुविधा नहीं है उन्हें ऋण सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
- सभी लाभार्थियों को प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान प्रोत्साहन पैकेज के तहत इस योजना के माध्यम से ब्याज पर छूट प्रदान की जाएगी।
- इसके विपरीत पशुधन ऋण गारंटी योजना 2024 के तहत परियोजना लागत पर भी भारी ऋण भी केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
- इसके अलावा इस योजना के माध्यम से लिए गए ऋण पर 3% की ब्याज दर पर छूट सभी हितग्राही नागरिको को केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
- कुल परियोजना लागत के 90% तक का ऋण किसी भी अनुसूचित बैंक और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
- इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से पशुधन क्षेत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी को एमएसएमई कोचिंग गारंटी देकर प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।
- पशुधन क्षेत्र से जुड़े एमएसएमई की भागीदारी में भी इस योजना के माध्यम से अत्यधिक वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है।
- इसके साथ ही पशुधन क्षेत्र में ऋण का प्रभाव बढ़ेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा भी इस योजना के माध्यम से प्राप्त होगा, इससे देश के सभी एमएसएमई सुदृढ़ हो सकेंगे।
- भारत में इस योजना के आरंभ होने से रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोत्तरी होगी, तथा देश के किसानो को अधिक सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी।
- यह योजना देश के आर्थिक विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, तथा इस योजना का लाभ प्राप्त कर नागरिक आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगे।
पात्रता मानदंड
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- देश के पशुपालन क्षेत्र में लगे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमी इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे।
- उद्यमी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जमीनी दस्तावेज
- पशुपालन उद्योग से संबंधित दस्तावेज
- बैंक खाता विवरण आदि
पशुधन ऋण गारंटी योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया
वह सभी नागरिक जो Pashudhan Credit Guarantee Yojana के तहत आवेदन करना चाहते है, उनके द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके इस योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है:-
- सबसे पहले आपको पशुपालन और डेयरी विभाग भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऋण के लिए आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है, इसके बाद आपको आई एम नॉट आ रोबोट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको रिकुएस्ट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- इस ओटीपी को अगले पेज पर आपको दर्ज कर देना है, इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज कर देना है, इसके बाद आपको मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
- फिर आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इस प्रक्रिया का पालन करके आप इस योजना के तहत सुविधाजनक रूप से आवेदन कर सकते है।