ekYojana

LIC Yojana 2023 -: भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा एलआईसी आम आदमी बीमा योजना की शुरुआत की गयी है। यह योजना गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगो के लिए शुरू की गयी है। एलआईसी आम आदमी बीमा योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। सभी उम्मीदवार Life Insurance Corporation of India के ऑफिसियल वेबसाइट licindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एलआईसी आम आदमी बीमा योजना ऑनलाइन अप्लाई सम्बंधित जानकारी लेख में नीचे दी जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार लेख में दिए गए लिंक के माध्यम से भी LIC Aam Aadmi Bima Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं। AABY सम्बन्धित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक पढ़िए।

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना 2023 क्या है ?

Aam Aadmi Bima Yojana के तहत जीवन बिमा 30,000 रुपये प्राप्त करने के लिए प्रत्येक वर्ष 200 रुपये प्रीमियम लगाया जाता है। एलआईसी आम आदमी बीमा योजना का लाभ किसी व्यक्ति की विगलांगता, प्राकृतिक कारणों से मौत, दुर्घटना से मौत पर भी एलआईसी आम आदमी बीमा योजना का लाभ प्राप्त होगा। Life Insurance Corporation of India की पूरी जानकारी जैसे- एलआईसी आम आदमी बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ? व AABY के क्या-क्या लाभ प्राप्त होते हैं आदि लेख में दिया जा रहा है। आवेदक आर्टिकल में नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर के योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पढ़ें।

यहाँ हम आपको एलआईसी आम आदमी बीमा योजना से जुडी जानकारी प्रदान करने जा रहें है। आप इस सारणी के माध्यम से योजना से संबंधित विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम एलआईसी आम आदमी बीमा
योजना ऑनलाइन आवेदन
वर्तमान वर्ष 2023
योजना का नाम Aam Aadmi Bima Yojana
लाभार्थी गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग
उद्देश्य जीवन बीमा प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन फॉर्म लिंक यहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट licindia.in

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना की पात्रता

आवेदकों को एलआईसी आम आदमी योजना का लाभ लेने के लिए कुछ आवश्यक पात्रता को पूरा करना होगा। इन पात्रता को पूरा करने पर ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते है। ये पात्रता निम्न प्रकार है –

  • आदमी बीमा योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 60 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे (BPL) आता हो।

    LIC आम आदमी बीमा योजना आवेदन के लिए दस्तावेज

    एलआईसी आम आदमी बीमा योजना का लाभ लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। आर्टिकल के माध्यम से सम्बन्धित दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी जा रही है।

    • आधार कार्ड
    • जन्‍म प्रमाण पत्र
    • पहचान पत्र
    • राशन कार्ड
    • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
    • मोबाइल नंबर
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • निवास प्रमाण पत्र
    • विकलांग प्रमाण पत्र (यदि है तो)

आम आदमी बीमा योजना के फायदे

  • योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • LIC आम आदमी बीमा योजना के तहत आंशिक विकलांगता वाले उम्मीदवारों को 37500 रुपये प्रदान व दुर्घटना के कारण होने वाले विकलांगता के लिए 75000 रुपये इंश्योरेंस की राशि प्राप्त होती है।
  • यदि उम्मीदवार की प्राकृतिक कारणों से मृत्यु जो जाती है। उसके लिए आम आदमी बीमा योजना के तहत 30,000 का लाभ नॉमिनी को प्राप्त होगा।
  • इस पॉलिसी से स्कॉलरशिप का लाभ भी प्राप्त होगा।
  • विकलांगता के साथ परिवार के 2 बच्चों को भी योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • 60 साल से अधिक आयु वाले व्यक्ति की दी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी का लाभ नॉमिनी को प्राप्त होगा
    क्र.संख्या व्यवसाय क्र.संख्या व्यवसाय
    1 बीड़ी वर्कर्स 25 चीनी खाद्य सामग्री
    2 ईंट भट्ठा बनाने वाले मजदुर 26 कपड़ा उद्योगों में कारीगर
    3 आरएसबीवाई के तहत असंगठित वर्कर्स 27 लकड़ी के उत्पादों का निर्माण
    4 मोची 28 पहाड़ी क्षेत्र की महिलाएं
    5 मछुआरों 29 चमड़ा उत्पादों का निर्माण
    6 प्राथमिक दुग्ध उत्पादक 30 मुद्रण
    7 हस्तशिल्प कारीगर 31 रबर / कोयला उत्पाद
    8 टूटा हुआ पत्ता कलेक्टर 32 मोमबत्ती निर्माण जैसे रासायनिक उत्पाद
    9 हथकरघा और खादी बुनकर 33 मिट्टी के खिलौने बनाने वाले
    10 लेडी टेलर्स 34 कृषक
    1 1 चमड़ा और चमड़े का कारख़ाना श्रमिकों 35 ट्रांसपोर्ट ड्राइवर्स एसोसिएशन
    12 पापड़ बनाने वाले कारीगर 36 परिवहन कर्मचारी
    13 शारीरिक रूप से विकलांग 37 ग्रामीण गरीब लोग
    14 हथकरघा बुनकर 38 निर्माण श्रमिकों
    15 रिक्शा खींचने वाले 39 फायर क्रैकर्स वर्कर्स
    16 सफाई कर्मचारी 40 नारियल प्रोसेसर
    17 नमक बनाने वाले 41 Aanganwadi Teachers
    18 ऑटो ड्राइवर 42 कागज उत्पादों का निर्माण
    19 शहरी गरीबों के लिए योजना 43 वृक्षारोपण कार्यकर्ता
    20 वन श्रमिक 44 स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएँ
    21 रेशम के कीड़ों का पालन 45 भेड़ ब्रीडर
    22 टोडी टेपर्स 46 प्रवासी भारतीय वर्कर
    23 ग्रामीण भूमिहीन परिवार 47 बढई का

    LIC आम आदमी बीमा योजना तहत प्राप्त धनराशि

    क्र.संख्या कारण प्राप्त धनराशि
    1 आंशिक रूप से विकलांगता के लिए 37,500 रुपये
    2 दुर्घटना में मौत के लिए 75,000 रुपये
    3 छात्रवृत्ति के लिए 1000 रुपये
    4 प्राकृतिक कारणों से मृत्यु के लिए 30,000 रुपये
    5 स्थायी विकलांगता 75,000 रुपये

    एलआईसी आम आदमी बीमा ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

    LIC आम आदमी बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Life Insurance Corporation of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

    • एलआईसी आम आदमी बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले भारतीय जीवन बिमा निगम की ऑफिसियल वेबसाइट licindia.inपर जाएँ।
    • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
    • होम पेज पर Aam Aadmi Bima Yojana Apply Online के ऑप्शन को खोजे, और उस पर क्लिक करें।
    • वहां क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाता हैं।
    • उसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
    • अब आपको पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी दर्ज करनी होंगी।
    • उसके बाद आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।
    • अब आपको फॉर्म को सम्बंधित कार्यालय में जाकर जमा करवा देना है।
    • इस प्रकार आपकी आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

    एलआईसी आम आदमी बीमा योजना ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें ?

    Aam Aadmi Bima Yojana के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया नीचे सूची में दी गयी है। उम्मीदवार एलआईसी आम आदमी बीमा योजना ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे दिये स्टेप्स को फॉलो करें।

    • एलआईसी आम आदमी बीमा योजना ऑफलाइन अप्लाई के लिए सबसे पहले LIC एजेंसी में जाएँ।
    • वहां से आम आदमी बीमा योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
    • उसके बाद आप फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करें।
    • सभी जानकारी भरने के बाद सम्बन्धित दस्तावजों को फॉर्म के साथ अटैच करें।
    • फॉर्म को चेक करने के बाद उसी ऑफिस में जमा कर दें जहाँ से अपने फॉर्म लिया था।
    • फिर आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।


Leave a Reply

× How can I help you?