- August 10, 2023
- Posted by: ekYojana
- Categories: State Govt Schemes, West Bengal
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में निवास करने वाले गरीब परिवार की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए पश्चिम बंगाल लक्ष्मी भंडार योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार उन गरीब परिवार की महिला मुखिया को वित्तीय सहायता राशि प्रदान करेगी जो अपना जीवन यापन गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं।
बता दे कि Lakshmi Bhadar Yojana के अंर्तगत प्रदेश सरकार सामान्य परिवार की मुखिया को 500 रुपये, एससी, एसटी परिवार की महिला मुखिया को 1000 रुपये कि वीत्तीय सहायता राशि प्रतिमाह प्रदान की जाएगी। योजना के अंतर्गत दी जाने वाली इस वीत्तीय सहायता राशि को प्राप्त महिला मुखिया अपने परिवार की कुछ बुनियादी जरुरतों को पूरा कर सकेंगी। इस योजना में 25 बर्ष से 60 बर्ष की आयु तक सभी महिलाएं अपना आवेदन कर सकती हैं।
योजना का नाम | लक्ष्मी भंडार योजना |
विभाग | महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग |
लाभार्थी | परिवार की महिला मुखिया |
सहायता राशि | 5000 रुपये से 1000 रुपये तक |
उद्देश्य | वित्तीय सहायता राशि प्रदान करना |
लक्ष्मी भंडार योजना का उद्देश्य
पश्चिम बंगाल में काफी परिवार है जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण वह अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा नही कर पाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने Lakshmi Bhandar Scheme 2023 को शुरू किया हैं। या योजना का उद्देश्य परिवार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और परिवार की महिला को मूल आय सहायता प्रदान करना हैं। ताकि वह अपनी जरुरतों को पूरा कर सकें।
लक्ष्मी भंडार योजना के लिए पात्रता |
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ मातादंड को पूरा करना होगा। जो की इस प्रकार हैं –
- आवेदनकर्ता लाभार्थी पश्चिम बंगाल का निवासी होना चाहिए।
- एससी एसटी वर्ग की महिलाएं योजना में आवेदन कर सकती हैं।
- महिला लाभार्थी के परिवार के पास 2 हेक्टयर तक ज़मीन चाहिए। अगर इससे अधिक है तो वह इस योजना में आवेदन नही कर सकेंगी।
- परिवार की बार्षिक आय 5229 रुपये कम होनी चाहिए।
लक्ष्मी भंडार योजना के लिए दस्तावेज |
महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेज निर्धारित किये गए है। जो आवेदन करने वाली महिलाओं के पास होने चाहिए। ज़रूरी दस्तावेज निम्लिखित हैं –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट फ़ोटो
- मोबाइल नंबर
लक्ष्मी भंडार योजना का लाभ |
इस योजना के शुरु होने से महिलाओं को क्या – क्या लाभ मिलेंगे। वह निम्नलिखित हैं –
- लक्ष्मी भंडार योजना का लाभ परिवार की महिला मुखिया को दिया जाता हैं।
- इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग की महिला को 500 रुपये और एससी, एसटी वर्ग की महिला के लिए 1000 रुपये कि वीत्तीय सहायता राशि प्रतिमाह बैंक खाते में ट्रांसफ़र की जाएगी।
- प्रदेश सरकार राज्य के 1.6 करोड़ परिवारों को इए योजना के अंतर्गत वीत्तीय सहायता राशि प्रदान करेगी।
- इस योजना के लिए प्रदेश सरकार ने 12900 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है।
- इस योजना के शुरू होने से महिलाओं की आय में वृद्धि होगी और आत्मनिर्भर बनेंगी।
पश्चिम बंगाल लक्ष्मी भंडार योजना में आवेदन कैसे करें? |
- सामान्य वर्ग और एससी, एसटी वर्ग की जिन महिलाओं के पास उपाय बताकर दस्तावेज और पात्रता है तो वह नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से योजना में आवेदन कर सकती हैं –
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त कर उसमें पूछी गयी सभी जानकारी को भरकर समाज कल्याण विभाग में जाकर जमा करना होगा।