ekYojana

राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने हेतु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना आवास योजना 2023 को आरंभ किया गया है। राज्य की आवासहीन बहनो के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस योजना के माध्यम से आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, राज्य में इस योजना के आरंभ होने से अब राज्य की सभी पात्र और योग्य बहनो को आवास की प्राप्ति हो सकेगी। राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Ladli Behna Awas Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है,

लाडली बहना आवास योजना

राज्य की महिलाओं को आवास संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु लाडली बहना आवास योजना को आरंभ करने की घोषणा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 9 अगस्त 2023 को की गई है। राज्य की वह सभी बहने जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है तथा वह आवासहीन है, उन सभी महिलाओ को पक्के मकान की सुविधा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। राज्य में आरंभ मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना को अब सरकार द्वारा Ladli Behna Awas Yojana 2023 कर दिया गया है, इस योजना के तहत आवास की सुविधा पहले केवल अंत्योदय परिवारों को ही प्रदान की जाती थी। अब इस योजना के माध्यम से आवास की सुविधा प्रदान करने हेतु राज्य के सभी जाति, धर्म की आवासहीन महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

योजना का नाम मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना
आरम्भ की गई मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी राज्य की लाडली बहने
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्य सभी वर्गों की आवासहीन बहनों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराना
लाभ सभी वर्गों की आवासहीन बहनों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
श्रेणी मध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं

उद्देश्य 

मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की सभी वर्गों की आवासहीन बहनों को आवास की सुविधा प्रदान करना है, ऐसे नागरिक जिनको किसी कारणवंश प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं प्राप्त हुआ था उन सभी आवासहीन परिवारों को इस योजना के तहत प्राथमिकता दी जाएगी। मध्य प्रदेश राज्य में अभी भी लगभग 23 लाख ऐसे परिवार मौजूद है, जिनको किसी कारणवंश प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं प्रदान किया गया था। इसके अतिरिक्त सभी वर्गों के आवासहीन परिवारों को Mukhyamantri Ladli Behna Awas Yojana के माध्यम से पक्के मकान की सुविधा राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी, इससे  राज्य के सभी पात्र और आवासहीन परिवारों को रहने हेतु मकान की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

 लाभ और विशेषताएं 

  • राज्य की बहनो को आवास संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु एमपी लाडली बहना आवास योजना 2023 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा आरंभ किया गया  है।
  • मध्य प्रदेश राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर एवं आवासहीन परिवारों को इस योजना के माध्यम से पक्के आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • सरकार द्वारा विशेष रूप से राज्य की महिलाओ को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा, इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के नाम पर ही किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाने वाली लाभ की राशि को राज्य सरकार द्वारा सभी लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में भेजा जाएगा।
  • पक्के मकान की लागत में जब भी पीएम आवास योजना के अंतर्गत वृद्धि की जाएगी, तभी इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मकान की लागत में भी वृद्धि की जाएगी।
  • इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अपने पक्के आवास का निर्माण आसानी से कर सकेंगे।
  • Mukhyamantri Ladli Behna Awas Yojana 2023 का लाभ राज्य के उन नागरिको के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है, जो नागरिक आर्थिक रूप से गरीब है तथा जिनके पास खुद का पक्का मकान नहीं है।
  • सभी वर्गों के परिवारों को राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा, इसके अतिरिक्त सभी हितग्राही नागरिको की आर्थिक स्थिति में भी इस योजना के माध्यम से सुधार हो सकेगा।
  • राज्य के वह सभी नागरिक जिनको किसी कारणवंश प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं प्राप्त हुआ था, उन सभी नागरिको को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस योजना का संचालन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी जिलों में किया जाएगा, जिससे कि राज्य के सभी पात्र आवासहीन परिवारों को आसानी से इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
  • अब राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त कर आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे तथा उनके जीवन स्तर में भी इस योजना के माध्यम से सुधार होगा।
  • महिलाओं के नाम पर इस योजना के तहत आवास की सुविधा राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी, जिससे समाज में महिलाओं का आत्म सम्मान बढ़ेगा।

    पात्रता 

    • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
    • राज्य की लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगी।
    • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए, तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
    • सभी वर्ग की लाडली बहना इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगी।
    • इसके अतिरिक्त आवेदक महिला के नाम पर कोई पक्का मकान या प्लॉट नहीं होना चाहिए।
    • राज्य की ऐसी महिलाएं जिनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त किया जा चुका है, वह सभी महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र नहीं होंगी।

      आवश्यक दस्तावेज 

      • मूल निवास प्रमाण पत्र
      • मोबाइल नंबर
      • आधार कार्ड
      • समग्र आईडी
      • पासपोर्ट साइज फोटो
      • बैंक खाता विवरण आदि

      लाडली बहना आवास योजना 2023 के तहत आवेदन कैसे करे?

      राज्य के वह सभी नागरिक जो Mukhyamantri Ladli Behna Awas Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन सभी नागरिको को इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु अभी कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी। क्योकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा इस योजना को आरंभ करने की अभी केवल घोषणा की गई है, इस योजना को अभी लागू नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट को भी आरंभ नहीं किया गया है जैसे ही राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करने से सम्बंधित जानकारी को सार्वजानिक किया जाएगा तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सूचना प्रदान कर देंगे।



Leave a Reply

× How can I help you?