ekYojana

हम सभी लोग जानते है की हमारे देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न कई तरह के प्रयास किए जाते हैं, ताकि देश के छात्रों को सहायता मिल सके और वह सभी अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सके। इसी तरह सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 है। जिसके माध्यम से सरकार द्वारा प्रदेश की छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी और इस योजना के तहत बालिकाओं की शिक्षा को लेकर सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वह सभी अपने सपनो को पूरा कर सके।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

राजस्थान सरकार द्वारा कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना शुरू की गई है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है की राज्य की छात्रों को मुफ्त स्कूटी प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा बताया गया है की इस योजना के माध्यम से राज्य की कई बालिकाओ को सहायता मिलेगी और वह सभी अपनी पढाई की जारी रखेगी। राजस्थान राज्य के कई मेधावी छात्र काली बाई भील स्कूटी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान की लड़कियों को काली बाई भील मेधावी छात्र स्कूटी योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा।

योजना का नाम कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना
वर्ष 2023
आरम्भ की गई राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी राजस्थान की छात्राएं
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य स्कूटी प्रदान करना
श्रेणी राजस्थान सरकारी योजना

उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना है, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में बिना शिक्षा के जीवन एक जानवर के समान है। ऐसे कई परिवार हैं जिनके पास अपने बच्चों की शिक्षा के लिए आवश्यक धन नहीं है, लेकिन फिर भी वे अपने बच्चों को कम से कम उच्च माध्यमिक शिक्षा तक पूरा करते हैं। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए शहर आना पड़ता है तो इसकी कीमत ज्यादा होती है। ऐसे में माता-पिता अपने बेटों को प्राथमिकता देते हैं न कि बेटियों को, सरकार ने इस समस्या को देखते हुए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के माध्यम से मेधावी छात्राओं को उच्च अध्ययन के लिए मुफ्त स्कूटी प्रदान करने का निर्णय लिया है।

पात्रता

  • Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • राजस्थान सरकार द्वारा आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपया या फिर उससे कम होनी चाहिए और आवेदक के माता पिता टैक्स पेयर नहीं होने चाहिए।
  • राजस्थान बोर्ड में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को कम से कम 65% अंक एवं सीबीएसई बोर्ड में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को कम से कम 75% अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी द्वारा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ग्रेजुएशन प्रोग्राम में प्रवेश लेना अनिवार्य है।
  • यदि बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने में एवं ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के बीच अंतराल है तो छात्रा को इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत केवल SC/ST/OBC/अन्य अल्पसंख्यक समूह एवं सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं ही लाभ प्राप्त कर सकती है।
  • वह बालिका है जो पहले से किसी अन्य स्कूटी योजना का लाभ ले कर चुकी है वह कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। लेकिन यदि बालिका द्वारा पहले TAD डिपार्टमेंट या फिर स्कूल विभाग से दसवीं कक्षा में मिले हुए अंकों के आधार पर स्कूटी प्राप्त कर चुकी है वह बारहवीं कक्षा के अंकों पर ₹40000 की नकद राशि लेने के पात्र है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • जनाधार या भामाशाह कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • नियमित रूप से उपस्थिति का संस्थान द्वारा प्रदान किया गया प्रमाण पत्र
  • ग्रेजुएशन प्रोग्राम में नियमित अध्ययन का प्रमाण पत्र
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र यदि लाभार्थी दिव्यांग है तो

    कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

    यदि आप कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के तहत आवेदन करके लाभ उठाना के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-

    • सबसे पहले आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऑनलाइन स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
    • अब आपको रजिस्ट्रेशन के प्रकार में सिटीजन का चयन कर देना है और अब आप जान आधार, भामाशाह, फेसबुक या फिर गूगल के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं।
    • आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक कर देना है और आपको संबंधित जानकारी दर्ज कर देनी है।
    • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है और अब आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
    • अब आपको अपना यूजरनेम पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज कर देना है और आपको लॉगइन करना होगा।
    • इसके बाद आपको कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के विकल्प पर क्लिक कर देना है और अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
    • इसके बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज कर देना है और आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड कर देना है।
    • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है और कालीबाई भील मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया की पूरी हो जाएगी।


Leave a Reply

× How can I help you?