ekYojana

बिहार राज्य सरकार द्वारा कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का आरम्भ राज्य के गरीब परिवारों को लाभ प्रदान करने के लक्ष्य से किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार के सदस्यों को राज्य सरकार द्वारा लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस योजना के अंतर्गत ऐसा परिवार जिसके किसी भी उम्र के व्यक्ति की यदि किसी कारणवंश मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में बिहार सरकार द्वारा उस व्यक्ति की अंत्येष्टि हेतु 3 हजार रुपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना

इस योजना को बिहार सरकार द्वारा अपने राज्य में Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2023 आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की सभी पंचायतो को राज्य सरकार द्वारा 15 हजार रुपए की राशि पहले से ही 5 अनुदान भुगतान हेतु भेज दिए जाएंगे, जिससे पंचायत द्वारा जरुरत पड़ने पर नागरिको को राशि प्रदान की जा सके। इसके अतिरिक्त इसी प्रकार से राज्य सरकार द्वारा नगर निगम में 90 हजार रुपए,  नगर परिषद में 60 हजार, तथा 30 हजार रुपए नगर पंचायत को पहले ही प्रदान कर दिए जाएंगे, जिससे समय पर कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना 2023 का लाभ सभी पात्र परिवारों को प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त इस योजना का लाभ ऐसे परिवारों को ही प्रदान किया जाएगा जो बिहार राज्य में 10 साल अथवा उससे अधिक समय से रह रहे है। इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली राशि मृतक के संबंधी या रिश्तेदार को प्रदान की जाती है, जिसके द्वारा गरीब परिवारों को स्वजन की अंत्येष्टि करने में मदद प्राप्त हो जाती है।

योजना का नाम कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना
आरम्भ की गई बिहार सरकार द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी राज्य के बीपीएल परिवार
आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन/ऑनलाइन
उद्देश्य बीपीएल गरीब परिवार अंत्येष्टि के लिए राशि देना
लाभ बीपीएल गरीब परिवार अंत्येष्टि के लिए राशि प्रदान की जाएगी
श्रेणी बिहार सरकारी योजनाएं

उद्देश्य 

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का मुख्य उद्देश्य किसी परिवार में मृत्यु हो जाने की स्थिति में उन्हें दाह संस्कार करने हेतु आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों को 3 हज़ार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। बहुत दफा यह देखा जाता है कि राज्य में बहुत से ऐसे नागरिक मौजूद है जो आर्थिक रूप से कमजोर है, जिनके पास अपनी दैनिक ज़रूरतों को पूर्ण करने तक का कोई साधन नहीं होता है, इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए Kabir Anteyeshti Anudan Yojana 2023 को राज्य सरकार द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना का संचालन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा, इसके अतिरिक्त इस योजना के अंतर्गत लाभ की राशि को मृतक के रिश्तेदार अथवा संबंधी को प्रदान किया जाएगा।

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की पात्रता मापदंड 

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आरंभ किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिको को उनके द्वारा निर्धारित की गई पात्रता को पूर्ण करना होता है। उसके बाद ही उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाता है इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा Kabir Anteyeshti Anudan Yojana 2023 के अंतर्गत भी कुछ पात्रताओ को निर्धारित किया गया है, जो इस प्रकार है:-

  •  बिहार राज्य के मूल निवासी ही इस योजना के अंतर्गत पात्र माने जाएंगे, किसी अन्य राज्य के नागरिक को इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त बीपीएल राशन कार्ड धारक ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति करीब 10 सालो से बिहार राज्य में रह रहा होगा तो ही वह इसके अंतर्गत पात्र है।
  • परिवार में किसी भी सदस्य की मृत्यु होने पर उम्र के हिसाब से अलग कोई राशि नहीं दी जाएगी, जितनी सरकार द्वारा तय की गयी है उतनी ही राशि मृतक के परिवार को प्रदान की जाएगी चाहे मृतक की आयु कितनी भी हो।

महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • मृतक का आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट संबंधित विवरण
  • बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • मृत्यु प्रमाण पत्र

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करे

बिहार सरकार द्वारा अपने राज्य के ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है, उनके लिए Kabir Anteyeshti Anudan Yojana को आरंभ किया गया है। जो भी राज्य के नागरिक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है, उन सभी नागरिको को आवेदन करने हेतु पंचायत कार्यालय में जाकर वहां के अधिकारी से संपर्क करना होगा। इसके बाद आपको अधिकारी से कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही दर्ज कर देना है, इसके बाद आपक फॉर्म में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को भी अटैच कर देना है। इसके बाद आपको यह फॉर्म पंचायत कार्यालय में ही जमा कर देना है उसके अब आपके आवेदन का सत्यापन किया जाएगा, सत्यापन पूर्ण होने के कुछ दिनों के पश्चात ही नागरिको को इस योजना की लाभ की राशि प्रदान कर दी जाएगी।



Leave a Reply

× How can I help you?