ekYojana

मँहगाई के इस दौर में दिन-प्रतिदिन पेट्रोल के मूल्य में भी तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है, जिस कारण हमारे देश के ऐसे नागरिकों को, जो आर्थिक तौर पर मजबूत नहीं है, कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए झारखण्ड सरकार ने 26 जनवरी 2023 को झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना की सहायता से राज्य के नागरिकों को पेट्रोल के दामों पर सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करेगी। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Jharkhand Petrol Subsidy Yojana से जुड़ी सारी जानकारियाँ, जैसे- उद्देश्य, लाभ, विषेशताएँ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि के बारे में बतायेगे।

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना 2023 का आरम्भ राज्य सरकार ने प्रदेश के आर्थिक तौर पर कमजोर नागरिकों को बढ़ते हुए पेट्रोल दामों से राहत प्रदान करने हेतु किया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार नागरिकों को दो पहिया वाहनों के लिए लगने वाले पेट्रोल पर सब्सिडी प्रदान करेगी, जिससे लोगो को आर्थिक तौर पर राहत मिलेगी। Jharkhand Petrol Subsidy Yojana के अंतर्गत प्रदेश के ऐसे राशन कार्ड धारकों को भी शामिल किया गया है, जिनके पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अथवा झारखंड राज्य खाद सुरक्षा योजना के राशन कार्ड उपलब्ध हो। राज्य सरकार इस योजना के तहत पेट्रोल पर सब्सिडी के रूप में 25 रुपये प्रति लीटर की छूट प्रदान करेगी। सरकार 1 माह में 10 लीटर तक के पेट्रोल पर यह सब्सिडी प्रदान करेगी जिसका मतलब हर माह 250 रुपये तक है। सब्सिडी से प्राप्त धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के अंतर्गत आवंटित करेगी।

योजना का नाम पेट्रोल सब्सिडी योजना झारखंड
आरम्भ की गई राज्य मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन जी के द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी झारखण्ड के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य पेट्रोल के दाम पर सब्सिडी प्रदान करना
लाभ 250 रुपये तक की छूट
श्रेणी झारखंड सरकार योजना
उद्देश्य 

झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी पेट्रोल सब्सिडी योजना झारखंड का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को पेट्रोल पर सब्सिडी प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार नागरिकों को उनके दो पहिया वाहनों के लिए लगने वाले पेट्रोल पर सब्सिडी प्रदान करेगी, जिसके फलस्वरूप लाभार्थियों को पेट्रोल के दाम पर 25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी उपलब्ध करेगी। Jharkhand Petrol Subsidy Yojana 2023 के तहत नागरिक प्रति महीने 10 लीटर तक के पेट्रोल पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है अर्थात लगभग 250 रुपये तक की सब्सिडी प्रति महीने प्राप्त कर सकते है। लाभार्थी द्वारा प्राप्त की गयी सब्सिडी की धनराशि को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत उसके बैंक खाते में आवंटित कर दी जाएगी। राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी इस योजना की सहायता से नागरिकों को बढ़ते हुए पेट्रोल के दामों में आर्थिक राहत प्राप्त होगी।

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना 2023 के लाभ तथा विषेशताएँ

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएँ निम्न प्रकार से है:-

  • इस योजना के तहत प्रदेश के नागरिकों को दो पहिया वाहनों के प्रयोग में लगने वाले पेट्रोल पर सब्सिडी उपलब्ध की जाएगी।
  • राज्य सरकार योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी प्रदान करेगी।
  • झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के अंतर्गत लाभार्थी प्रति महीने 10 लीटर तक के पेट्रोल पर सब्सिडी अर्थात 250 रुपये तक की राशि प्राप्त कर सकेंगे।
  • लाभार्थियों को सब्सिडी की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की सहायता से आवंटित की जाएगी।
  • राज्य के ऐसे नागरिक जिनके पास राष्ट्रिय खाद्द सुरक्षा योजना अथवा झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड पहले से उपलब्ध है, वें भी इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • Jharkhand Petrol Subsidy Yojana 2023 का लाभ उठाने हेतु नागरिकों को कही जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, वें घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने के बाद सम्बंधित दो पहिये वाहन का सत्यापन परिवहन अधिकारी द्वारा किया जायेगा।
     पात्रता मापदंड

    किसी भी सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभों को उठाने हेतु लाभार्थियों को योजना से सम्बंधित कुछ पात्रताओं को पूर्ण करना आवश्यक होता है। इसी प्रकार झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना से मिलने वाले लाभों को उठाने हेतु आवेदकों को कुछ खास पात्रता मापदंडों को पूर्ण करना आवश्यक होगा, जोकि निम्न प्रकार से है:-

    • जो आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उनका झारखंड राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
    • पेट्रोल सब्सिडी योजना झारखंड के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना भी अनिवार्य है।
    • आवेदक के राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का आधार लिंक होना अनिवार्य है, अन्यथा वह इस योजना के पात्र नहीं माना जायेगा।
    • राज्य के ऐसे नागरिकगण जिनके पास राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा योजना अथवा झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का राशन कार्ड उपलब्ध हो, वें भी इस योजना का लाभ उठा सकते है।
    • राज्य सरकार की इस योजना के तहत राशन कार्ड में लाभार्थी के परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर दर्ज होना आवश्यक है।
      आवश्यक दस्तावेज

      झारखण्ड राज्य द्वारा आरम्भ की गयी झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना 2023 में आवेदन करने हेतु इक्छुक नागरिकों के पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना आवश्यक है। आज हम इस लेख के माध्यम से इस योजना से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बतायेगे, जोकि निम्न प्रकार से है:-

      • आवेदक का आधार कार्ड
      • आवेदनकर्ता का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
      • आवेदक का राशन कार्ड
      • दो पहिया वाहन का पंजीकरण दस्तावेज
      • आवेदक का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस
      • लाभार्थी का बैंक खाता विवरण
      • कार्यरत मोबाइल नंबर
      • ईमेल आईडी
      • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
        झारखण्ड पैट्रोल सब्सिडी योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

        आज हम आपको इस लेख की सहायता से Jharkhand Petrol Subsidy Yojana के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बतायेगे। इक्छुक नागरिक निम्न दिशा-निर्देशों का पालन कर योजना के लिए आवेदन कर सकते है-

        • सबसे पहले आपको झारखण्ड राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट जाना है। इसके बाद आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट की होम पेज खुल जायेगा।
        • वेबसाइट के होमपेज पर आपको झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के विकल्प पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद आपको अपने राशन कार्ड एवं आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना होगा।
        • इसके बाद आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दिए गए ओटीपी बॉक्स में ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना होगा।
        • अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आवेदक को अपने परिवार के सभी सदस्यों में से अपने नाम का चयन कर लेना है।
        • इसके बाद आवेदक को अपनी गाड़ी संख्या एवं ड्राइविंग लाइसेंस संख्या को दर्ज कर देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
        • इस तरह आप पेट्रोल सब्सिडी योजना झारखंड के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते है।


Leave a Reply

× How can I help you?