ekYojana

नए साल की शुरुआत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियो को तोहफे के रूप में देते हुए रांची में झारखण्ड लाइट हाउस परियोजना 2024 प्रोजेक्ट की नीव रखी है। इस लाइट हाउस प्रोजेक्ट के माध्यम से झारखण्ड में 1008 आवासों को बनाया जायगा। जिसका लाभ आर्थिक स्थिति से  कमज़ोर परिवारों को सस्ते मक्के मकान के रूप में दिया जायगा। यदि आप इस Light house project  में अप्लाई करना चाहते है ,तब इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

झारखण्ड लाइट हाउस परियोजना 

1 जनवरी को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से, जिसमे माननीय प्रधानमंत्री जी  के साथ आवासीय तथा शहरी विकास के मंत्री , त्रिपुरा ,झारखण्ड ,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा गुजरात के मुख्यमंत्री भी थे। वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान Jharkhand Light House Project 2024 को संचालित करने की घोषणा की गयी है। इस योजना का लाभ देश भर के 6 राज्यों को दिया जायगा। देश भर के गरीब परिवारों को सस्ता ,भूकंप रहित , टिकाऊ तथा मज़बूत पक्की छत देना इस परियोजना का उद्देश्य है। इस योजना के अंतर्गत 1000 से अधिक निवास बनाये जायगे तथा सभी निवास नई टेक्नोलॉजी दुवारा निर्मित होंगे।

योजना का नाम झारखंड लाइट हाउस परियोजना
कब आरंभ हुई 1  जनवरी
किसके द्वारा आरंभ की गई प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
योजना का उद्देश्य आर्थिक स्थिति से कमजोर एवं मध्यम वर्ग के लोगों को अपने घर की सुविधा प्रदान करना
योजना का लाभ भूकंप रहित, सस्ते एवं मजबूत मकान
लाभार्थी आर्थिक स्थिति से कमजोर एवं मध्य वर्ग के नागरिक
सरकार केंद्र तथा राज्य सरकार

 उद्देश्य  

आवासीय तथा शहरी विकास के द्वारा चालित इस परियोजना का उद्देश्य आर्थिक स्थिति से कमज़ोर वे परिवार जिनके पास रहने के लिए पक्के मकान नहीं है ,उन सभी को सस्ते मक्के मकान देना है। Light House Project Jharkhand दुवारा बनाये गए मकान न्यू टेक्नोलॉजी तथा इनोवेटिव प्रोसेस से बनेगे। इसके लाइट हाउस प्रोजेक्ट के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी इंडिया चैलेंज की नीव भी रखी है ,जिसका उद्देश्य हर बेघर को घर देना है। सभी प्रदेशो को प्रधानमत्री आवास विकास योजना के माध्यम से केंद्रीय स्तर पर सहायता की जायगी।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

यदि आप भी इस में आवेदन करना चाहते है, तब आपके पास नीचे लिखे हुए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए यदि आपके पास इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट भी नहीं है तब आप इस योजना का लाभ नहीं उठा है।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट की पासबुक

    झारखण्ड लाइट हाउस ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

    यदि आप Jharkhand Light House Project 2024 में आवेदन करना चाहते है। सरकार ने आवेदन हेतु कोई भी जानकारी साझा नहीं की गयी है। इस संबंध में दी गयी कोई भी जानकारी गलत है। तो इच्छुक लाभार्थी को थोड़ा रुकना होगा। राज्य तथा केंद्र सरकार ने अभी इस विषय में कोई सुचना नहीं दी है। इस विषय में जैसे ही कोई भी सुचना प्राप्त होती है , वैसे ही हम इस आर्टिकल माध्यम से आप तक सम्पूर्ण सुचना आप तक पहुंचा देंगे। सरकार के माधयम से योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन या अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन करने की कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं दी गयी है।



Leave a Reply

× How can I help you?