ekYojana

झारखंड सरकार द्वारा शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने हेतु झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना 2024 को आरंभ किया गया है, राज्य के सभी पात्र युवा नागरिको को इस योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से प्रदान किया जाने वाला प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त होगा, इसका लाभ प्राप्त करने के लिए सभी इच्छुक नागरिको को इस योजना के तहत आवेदन करना होगा।

झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना

राज्य के छात्रो को लाभ प्रदान करने हेतु झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना 2024 का आरंभ झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा किया गया है। राज्य में पढ़ रहे लाखों विद्यार्थियों को इस योजना के माध्यम से विभिन्न प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे, प्रशिक्षण की सुविधा सभी पात्र नागरिको को मुफ्त में प्रदान की जाएगी। सभी हितग्राही नागरिको को 3 माह का कौशल प्रशिक्षण इस योजना के माध्यम से प्रदान किया जाएगा, इसके माध्यम से उन्हें रोजगार की प्राप्ति हो सकेगी। इसके अतिरिक्त 3 माह तक सभी पात्र नागरिको को इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा अलग-अलग भत्ते जैसे रोजगार भत्ता, यात्रा भत्ता, प्लेसमेंट भत्ता आदि भी प्रदान किया जाएगा।

योजना का नाम झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा
वर्ष 2024
लाभार्थी राज्य के छात्र
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्य युवाओं को बेहतर रोजगार और सुरक्षित भविष्य प्रदान करना
लाभ युवाओं को बेहतर रोजगार और सुरक्षित भविष्य प्रदान किया जाएगा
श्रेणी झारखंड सरकारी योजनाएं

उद्देश्य 

झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को बेहतर रोजगार प्रदान करना है, इससे सभी युवा नागरिको का भविष्य सुरक्षित होगा। राज्य के सभी पात्र नागरिको को इस योजना के माध्यम से कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, इसके साथ ही अन्य प्रशिक्षण भी प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा Eklavya Prashikshan Yojana के माध्यम से सभी पात्र छात्रों को विभिन्न भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे, इससे सभी हितग्राही युवाओ का कौशल विकास होगा। सभी लाभार्थी नागरिको को 3 माह तक का प्रशिक्षण इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा,

लाभ 

  • राज्य में पढ़ रहे लाखों विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्रदान करने हेतु झारखंड के मुख्यमंत्री जी के द्वारा Jharkhand Eklavya Skill Scheme 2024 को आरंभ किया गया है।
  • विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के दौरान व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ इस योजना के माध्यम से कंप्यूटर प्रशिक्षण और अंग्रेजी बोलने की कला से भी रूबरू कराया जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को इंडस्ट्री लेवल की ट्रेनिंग कौशल शिक्षा के माध्यम से प्रदान की जाएगी, इससे सभी हितग्राही  छात्रों का भविष्य बेहतर होगा।
  • झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा युवाओं को प्लेसमेंट के बाद प्लेसमेंट भत्ते का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
  • कौशल विकास का सर्टिफिकेट कौशल प्रशिक्षण होने के बाद युवाओं को सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा, इससे उन्हें भविष्य में आसानी से रोजगार की प्राप्ति हो सकेगी।
  • प्रतियोगी परीक्षा जैसे यूपीएससी, जेपीएससी तथा बैंक की नौकरी के लिए इस योजना के माध्यम से कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।

     पात्रता 

    • वह सभी नागरिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है उन्हें झारखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
    • आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष होनी चाहिए, तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
    • आवेदक कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए।
    • इसके अतिरिक्त आवेदनकर्ता के पास बैंक पासबुक तथा बैंक खाते से आधार नंबर जुड़ा होना चाहिए।
    • करीब 5 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में ट्रेनिंग सेंटर से आवेदनकर्ता का निवास स्थान होना चाहिए।

      आवश्यक दस्तावेज 

      • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
      • बैंक पासबुक
      • ड्राइविंग लाइसेंस
      • आधार कार्ड
      • निवास प्रमाण पत्र
      • जाति प्रमाण पत्र
      • स्व घोषणा पत्र
      • आयु प्रमाण पत्र
      • मोबाइल नंबर
      • पासपोर्ट साइज फोटो आदि

      Jharkhand Eklavya Skill Scheme के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

      वह सभी नागरिक जो एकलव्य प्रशिक्षण योजना झारखण्ड के तहत आवेदन करना चाहते है, उन सभी नागरिको के द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके इस योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है:-

      • सबसे पहले आपको Eklavya Prashikshan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
      • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने  रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
      • अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी का विवरण जैसे- अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नाम, पता आदि को दर्ज कर देना है।
      • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इस प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।


Leave a Reply

× How can I help you?