ekYojana

झारखंड के नागरिकों के कल्याण के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत राज्य के विकास के लिए ग्राम पंचायतो को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी जिससे वह सभी क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित हो सके। ऐसा करने से झारखंड में निवास कर रहे सभी नागरिको को अनेक प्रकार जैसे बच्चे व गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चे नियमित पोषाहार व गांव की नालियों व गलियों की नियमित सफाई आदि लाभ प्राप्त होंगे।

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने राज्य के नागरिको के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना की शुरुआत की है। यह योजना ग्राम पंचायतो को साशक्तिकरण और विकास के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बनाई गई है जिससे की राज्य का विकास हो सके। इस योजना के अंतर्गत, ग्राम पंचायतों को विभिन्न प्रकार के पुरस्कार और सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वह  विकास के क्षेत्र में नई दिशाओं में काम कर सकें जैसे कि हर बच्चे और गर्भवती महिलाओं का सशक्त टीकाकरण सुनिश्चित करना, चिकित्सा के लिए सरकारी अस्पतालो का निर्माण करना तथा पढ़ाई के ग्रामीण क्षेत्रों की गलियों तथा नालियों की साफ सफाई पर ध्यान देना।

पोर्टल का नाम मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना
आरम्भ की गई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक तथा ग्राम पंचायत
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्य ग्राम पंचायतो को प्रोत्साहन राशि प्रदान करके राज्य के विकास करना
लाभ ग्राम पंचायतो प्रोत्साहन राशि प्राप्त करके  करके राज्य का विकास करने में सक्षम होगी
श्रेणी झारखंड सरकारी योजनाएं

उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी झारखंड मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना 2023 का प्रमुख उद्देश्य ग्राम पंचायतो को प्रोत्साहन राशि प्रदान करके राज्य के विकास के लिए सभी क्षेत्रों में अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित करना है। ऐसा करने से झारखण्ड का विकास हो सकेगा तथा यहां निवास करने वाले नागरिको को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी।



Leave a Reply

× How can I help you?