ekYojana

राज्य के छात्रों को छात्रवृत्ति संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु Mukhyamantri Medha Chatravriti Yojana 2023 का आरंभ झारखंड सरकार द्वारा किया गया है। राज्य सरकार द्वारा राज्य के मेधावी छात्र छात्राओं को इस छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, राज्य के सभी हितग्राही नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर अपनी शिक्षा जारी रखने में सक्षम हो सकेंगे। इसके अतिरिक्त इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु राज्य के अन्य छात्र भी प्रोत्साहित हो सकेंगे, आज के इस आर्टिकल में हम आपको मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जैसे इस योजना को किस उद्देश्य से आरंभ किया गया है,

झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा राज्य में शिक्षा का विस्तार करने तथा राज्य के छात्रों को छात्रवृत्ति संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु Mukhyamantri Medha Chatravriti Yojana 2023 को आरंभ किया गया है। झारखंड में संचालित विभिन्न विद्यालय में पढ़ रहे कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्र छात्राओं को इस योजना के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, हर साल इस योजना के माध्यम से 12,000 की राशि झारखंड राज्य के मेधावी छात्रों को प्रदान की जाएगी।

प्रत्येक जिले से 400 विद्यार्थियों का चयन मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, कक्षा 8वीं पास छात्रों को झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जैक बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में सरकार द्वारा शामिल किया जाएगा।

योजना का नाम झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना
आरम्भ की गई झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी सरकारी एवं अनुदानित माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य राज्य के मेधावी छात्राओं को प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान करना
लाभ राज्य के मेधावी छात्राओं को प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी
श्रेणी झारखंड सरकारी योजनाएं

उद्देश्य 

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना झारखंड 2023 का मुख्य उद्देश्य राज्य के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान करना है, इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 12000 रुपए की राशि राज्य के मेधावी छात्र छात्राओं को आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्राप्त कर राज्य के सभी हितग्राही छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा, राज्य के करीब 5000 छात्र छात्राओं को इस योजना के तहत चयनित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त Jharkhand CM Scholarship Yojana के तहत प्रत्येक जिले से 400 विद्यार्थियों का चुनाव प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा,

लाभ और विशेषताएं 

  • झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री जी के द्वारा मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना का आरंभ राज्य के मेधावी छात्र छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु किया गया है।
  • राज्य के सरकारी एवं अनुदानित माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त राज्य के करीब 5000 छात्र-छात्राओं को हर साल इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • सभी पात्र छात्र छात्राओं को 12 हजार रुपए की धनराशि Mukhyamantri Medha Chatravriti Yojana Jharkhand के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाने वाली लाभ की राशि को पात्र विद्यार्थियों के सीधे बैंक खाते में राज्य सरकार द्वारा भेजा जाएगा।
  • कक्षा 9 से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष सरकार द्वारा झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जयपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली छात्रवृत्ति परीक्षा में निर्धारित अंक लाने वाले छात्रों को निर्धारित राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • इस आयोजित होने वाली परीक्षा में राज्य के कक्षा 8वीं पास छात्रों को भी इस योजना के तहत शामिल किया जाएगा, जिले के प्रत्येक 400 छात्रों को चयन के आधार पर इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इसके अलावा राज्य के सभी हितग्राही छात्र आर्थिक स्थिति की फ़िक्र किए बिना अपनी शिक्षा जारी रखने में सक्षम हो सकेंगे।
  • सभी हितग्राही छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर आत्मनिर्भर और सशक्त होंगे, इसके अतिरिक्त राज्य में इस योजना के आरंभ होने से शिक्षा स्तर में भी बेहतरी होगी।

    पात्रता 

    • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को झारखंड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
    • राज्य के केवल छात्र और छात्राओं को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
    • इसके अंतर्गत आवेदन करने वाले विद्यार्थी को कक्षा 8वीं में 55% अंक से पास होना चाहिए।
    • सरकारी एवं अनुदानित माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र है।
    • छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए वार्षिक आय की कोई बाध्यता नहीं है।

    झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

    • बैंक खाता विवरण
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • आधार कार्ड
    • निवास प्रमाण पत्र
    • शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
    • मोबाइल नंबर

    Mukhyamantri Medha Chatravriti Yojana के तहत आवेदन कैसे करे?

    वह सभी नागरिक जो Mukhyamantri Medha Chatravriti Yojana Jharkhand 2023 के तहत आवेदन करना चाहते है, उन सभी नागरिको के द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके इस योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है:-

    • सबसे पहले आपको Jharkhand CM Scholarship Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको अप्लाई स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
    • अब आपको अपवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज कर देना है, जानकारी दर्ज करने के बाद आपको जरूरी दस्तावेजो को भी अपलोड कर देना है।
    • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इस प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना झारखंड के तहत आवेदन कर सकते है।


Leave a Reply

× How can I help you?