ekYojana

झारखंड सरकार ने राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिको को रोजगार देने के लिए शुक्रवार 13 फरवरी को एक नई योजना आरम्भ करने की घोषणा की है, जिसका नाम झारखण्ड मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना है। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana 2024 के माध्यम से 25 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को 40 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा,

झारखण्ड मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana के द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देने के लिए 25 लाख तक के ऋण पर 40% या अधिकतम 5 लाख तक का अनुदान देंगे। इसके आलावा युवाओं को बिना किसी गारंटी के 50000 तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना का लाभ राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग युवाओं को प्रदान किया जाएगा।

योजना का नाम झारखण्ड मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना
वर्ष 2024
आरम्भ की गई झारखंड सरकार
लाभार्थी झारखंड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन तथा सखी मंडल की दीदियां
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्य स्वरोजगार प्रदान करने के लिए नागरिकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना।
श्रेणी झारखण्ड सरकारी योजनाएं

लाभ एवं विशेषताएँ

  • झारखण्ड मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना को झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सुरेंद्र जी के द्वारा 13 फरवरी शुक्रवार के दिन आरंभ किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक वर्ग पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग जनों युवाओं को रोजगार के अवसर के ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • राज्य के नौजवानों को 25 लाख रुपये का लोन 40% अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इसके अलावा सरकार द्वारा 5 लाख तक का अनुदान दिया जाएगा।
  • इस ऋण का इस्तेमाल करके वह अपने लिए विभिन्न रोजगार के अवसर खोज पाएंगे।
  • इसके साथ-साथ सरकार द्वारा बेरोज़गारी नौजवानों को यात्री परिवहन खरीदने के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

उद्देश्य

हम सभी लोग जानते हैं कि हमारे देश में कई ऐसे युवा हैं जो कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अपना काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं और ऐसे में उन सभी को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी समसयाओ को देखते हुए, झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने झारखण्ड मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना 2024 की शुरुआत की गई है। इस योजना के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को 40 प्रतिशत सब्सिडी पर 25 लाख तक का ऋण दिया कराया जाएगा।



Leave a Reply

× How can I help you?