ekYojana

राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा झारखंड 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को आरंभ किया गया है, झारखंड राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना के माध्यम से मुफ्त बिजली की मौजूदा सीमा 100 यूनिट प्रतिमाह से बढ़ाकर 125 यूनिट राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। झारखंड राज्य के सभी पात्र नागरिको को इस योजना के माध्यम से बिजली के बिल में राहत मिलेगी, और सभी हितग्राही नागरिक मुफ्त बिजली का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

झारखंड 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना

झारखंड के मुख्यमंत्री बने चंपई सोरेन जी के द्वारा झारखंड 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से अपने घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली लिमिट को बढ़ाने की घोषणा की गई है। राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ इस योजना के माध्यम से प्रदान किया जाएगा, इसके अतिरिक्त राज्य के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को झारखंड सरकार द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

योजना का नाम झारखंड 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना
आरम्भ की गई झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन जी के द्वारा
वर्ष 2024
लाभार्थी झारखंड के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया इस योजना के तहत आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी
उद्देश्य राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं का वित्तीय बोझ कम करने हेतु घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करना
लाभ राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं का वित्तीय बोझ कम करने हेतु घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी
श्रेणी झारखंड सरकारी योजनाएं

झारखंड 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना 2024 का उद्देश्य 

झारखंड 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं का वित्तीय बोझ कम करना है, हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त Jharkhand 125 Unit Free Bijli Yojana का लाभ राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिको के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। झारखंड राज्य के गरीब एवं कमजोर वर्ग के नागरिकों को इस योजना के माध्यम से महंगे बिजली बिल के भुगतान से राहत मिलेगी, इससे सभी हितग्राही नागरिको को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

लाभ और विशेषताएं 

  • राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं का वित्तीय बोझ कम करने हेतु झारखंड के मुख्यमंत्री जी के द्वारा झारखंड 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को आरंभ किया गया है।
  • घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ झारखंड सरकार द्वारा आरंभ इस योजना के माध्यम से प्राप्त हो सकेगा।
  • वह सभी नागरिक जिनके द्वारा प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली की खपत की जाती है, केवल उन्ही घरेलू उपभोक्ताओ के द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
  • इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी आय वर्ग के नागरिक 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • अब बिना पैसों की तंगी के राज्य के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक मुफ्त बिजली का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • झारखंड राज्य के सभी सभी बिजली उपभोक्ताओं Jharkhand 125 Unit Free Bijli Yojana के माध्यम से वित्तीय बोझ कम होगा।
  • बिजली की खपत कम करने हेतु भी यह योजना बिजली उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करेगी, राज्य के सभी लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए राज्य सरकार द्वारा इस योजना को पुरे राज्य में आरंभ किया जाएगा।

झारखंड 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की पात्रता 

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को  झारखंड राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • राज्य के घरेलू उपभोक्ता ही इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र है।
  • शहरी एवं ग्रामीण सभी जाति वर्ग के नागरिक भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • जो बिजली उपभोक्ता प्रतिमाह 125 यूनिट या इससे कम बिजली की खपत करते है, केवल उन्ही नागरिको के द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

    आवश्यक दस्तावेज 

    • आधार कार्ड
    • बिजली बिल
    • निवास प्रमाण पत्र
    • मोबाइल नंबर आदि

    झारखंड 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करे?

    झारखंड राज्य के वह सभी निवासी जो Jharkhand 125 Unit Free Bijli Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन सभी नागरिको को इस योजना के तहत आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। क्योकि वह सभी इच्छुक नागरिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, जब उनके द्वारा प्रतिमाह 125 यूनिट या इससे कम की बिजली की खपत की जाती है तो इस स्थिति में उन नागरिको के बिजली का बिल शून्य आएगा। इसके विपरीत यदि इच्छुक नागरिको के द्वारा प्रतिमाह 125 यूनिट से अधिक बिजली की खपत की जाती है तो उसका बिल नागरिको को भी देना होगा।



Leave a Reply

× How can I help you?