ekYojana

राज्य में महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने UP Jal Sakhi Yojana की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से पात्र महिलाओं को रोजगार का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही प्रतेक लाभान्वित महिला को वेतन स्वरूप छह हजार तक की धनराशि मुहैया कराई जाएगी। यूपी जल सखी योजना के अंतर्गत रोजगार करने वाली महिला को प्रशिक्षण का लाभ भी प्रदान किया जाएगा तांकि उन्हे काम में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाली दसवीं एवं बाहरवीं पास पात्र महिला इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना आवेदन कर सकती है।

जल सखी योजना

अपने राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा यूपी जल सखी योजना 2024 का शुभारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रतेक लाभार्थी महिला को रोजगार का लाभ दिया जाएगा। इस रोजगार के तहत उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बिल का विवरण एवं वसूली का कार्य करना होगा, जिसके लिए उन्हें विशेष तौर पर प्रशिक्षण का लाभ भी मुहैया कराया जाएगा। UP Jal Sakhi Yojana 2024 का सफल संचालन ग्राम पंचायत की महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाएगा, जिसके अंतर्गत प्राथमिकता इससे जुडी महिला को ही दी जाएगी। इस योजना के जारी हो जाने से इसके पहले चरण में लगभग 20000 महिलाओं को रोजगार का लाभ प्राप्त होगा।

योजना का नाम यूपी जल सखी योजना
आरम्भ की गई उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार द्वारा
वर्ष 2024 में
लाभार्थी ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाएं
आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन
उद्देश्य महिलाओं को रोजगार का लाभ देकर आत्मनिर्भर बनाना
लाभ रोजगार
श्रेणी उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं

जल सखी योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली गरीब महिलाओं को रोजगार प्रदान करके शहरी महिलाओं की तरह आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के प्रयोजन से ही UP Jal Sakhi Yojana 2024 की शुरुआत की गई है। जिसमे आवेदन करके प्रतेक लाभार्थी महिला को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, और इससे प्राप्त होने वाले वेतन से वह अपना आर्थिक जीवन यापन आसानी से कर पाएगी। यूपी जल सखी योजना के सफल संचालन को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार हर ग्राम पंचायत में एक जल सखी को तैनात करने का कार्य करेगी जो नल कनेक्शन का बिल एवं उसकी वसूली के लिए कार्यरत की जाएंगी। इसके इलावा इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार का लाभ प्रदान होगा, और उनकी स्थिति भी समाज में बेहतर होगी।

पात्रता मानदंड

उत्तर प्रदेश राज्य की महिलांए जो UP Jal Sakhi Yojana के साथ जुड़ कर अपना आर्थिक जीवन यापन आसान करना चाहती है, उन्हें आवेदन करते समय निम्न बताई पात्रता मानदंड का पालन करना होगा जो इस प्रकार है: –

  • उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाली केवल महिलाएं ही इस योजना के तहत अपना आवेदन कर सकती है, अन्य राज्य से कोई महिला आवेदक पात्र नहीं होंगी।
  • आवेदिका का 10वीं एवं 12वीं कक्षा में पास होना आवश्यक है तभी वह इस योजना के अंतर्गत रोजगार प्राप्त कर पाएगी।

जल सखी भर्ती 2024 आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदिका का आधार कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 10वीं/12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  •  बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

    आवेदन करने की प्रक्रिया

    उत्तर प्रदेश राज्य की महिलाऐं जो इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन करना चाहती है, उन्हें नीचे बताई सरल प्रक्रिया का पालन करना होगा जो इस प्रकार है:-

    • सबसे पहले आवेदनकर्ता महिला को अपने ग्राम पंचायत के महिला स्वयं सहायता समूह के पास अथवा विकास खंड कार्यालय में जाना होगा।
    • इसके बाद आपको वहां से जल सखी योजना से सम्बंधित आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा और अब इसमें पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना है।
    • अब आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संग्लन कर देना है और वही जमा कर देना है।
    • अंत इस प्रकार से आपका यूपी जल सखी योजना के तहत आवेदन सफलतापूर्ण तरीके से पूरा हो जाएगा।


Leave a Reply

× How can I help you?