ekYojana

बिहार राज्य सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली योजना 2024 का आरम्भ किया गया है, जिसके अंतर्गत जल संरक्षण से सम्बंधित सभी कार्य किये जाते है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में अधिक से अधिक वृक्ष रोपण, पोखरों एवं कुंओं के निर्माण, पुराने जल स्रोतों की मरम्मत आदि जैसे कार्यों को करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया गया है। इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसान भाइयों को तालाब एवं पोखर बनाने हेतु तथा खेतो की सिचाई के लिए वित्तीय सहायता भी उपलब्ध की जाती है।

जल जीवन हरियाली योजना

 इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को उनके खेतों में सिंचाई की सुविधा हेतु तालाब एवं कुएँ बनाने के लिए वित्तीय सहायता सब्सिडी के रुप में प्रदान की जाती है। इसके साथ ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा पुरे राज्य में ड्रोन एवं हेलीकाप्टर के द्वारा विभिन्न सार्वजनिक जल निकायों की पहचान की जाती है एवं इससे सम्बंधित रिपोर्ट भी तैयार किये जाते है, जिसकी सहायता से इन जल निकालों की आवश्यक मरम्मत की जाती है।

योजना का नाम जल जीवन हरियाली योजना
आरम्भ की गयी मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के द्वारा
वर्ष 2024
लाभार्थी राज्य के किसान नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य राज्य में वृक्ष रोपण, तालाब, कुँआ आदि का निर्माण करना
लाभ किसानों को सब्सिडी प्रदान करना
श्रेणी बिहार सरकारी योजनाएं

उद्देश्य

मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के द्वारा प्रारम्भ की गयी Jal Jeevan Hariyali Yojana का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ करना एवं जल निकायों का संरक्षण और रखरखाव करना है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश में जलवायु परिवर्तन में सुधार, पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना, अधिक से अधिक वृक्ष रोपण करना आदि कार्यों के द्वारा कृषि उत्पादन क्षमता में वृद्धि की जाएगी। इसके साथ ही राज्य के किसानों को उनके खेतों में सिंचाई की उत्तम सुविधा उपलब्ध करने हेतु उन्हें तालाब एवं कुँए बनाने के लिए 75,500 रूपये की वित्तीय सहायता सब्सिडी के रुप में प्रदान की जाती है।

लाभ एवं विशेषताएं 

  • बिहार राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी Jal Jeevan Hariyali Yojana 2024 के तहत प्रदेश के किसान भाइयों को लाभान्वित किया जायेगा।
  • राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से किसानों को उनके खेतों में सिंचाई के लिए तालाब ,पोखर, कुँए के निर्माण हेतु 75,500 रूपये की आर्थिक सहायता सब्सिडी के रूप में प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के माध्यम से पुराने आहर, पोखर, छोटी नदियों, पुराने कुँए आदि जल निकायों के स्रोतों की मरम्मत भी की जाती है।
  • इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत चापाकल, कुँए, सरकारी भवनों में बारिश के पानी को स्टोर करने हेतु वाटर हार्वेस्टिंग भी की जाती है।
  • बिहार सरकार की इस योजना के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्रों में डैम एवं छोटी नदियों का निर्माण भी किया जाता है।
  • राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी इस योजना के अंतर्गत 43.62 लाख वृक्ष रोपण भी किये जायेंगे, जिससे पर्यावरण को स्वच्छ करने में सहायता प्राप्त होगी।
  • साथ ही साथ इस योजना के सुचारु कार्यान्वयन हेतु राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024 तक 24 हजार 524 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च किये जायेंगे।

    पात्रता मापदंड 

    किसी भी सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों को उस योजना से सम्बंधित कुछ पात्रता मानदंडों को पूर्ण करना अनिवार्य  होता है। इसी प्रकार Jal Jeevan Hariyali Yojana 2024 से जुड़े लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदकों को निम्न पात्रता मापदंडों को पूर्ण करना आवश्यक होगा: –

    • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आवेदनकर्ता को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
    • यदि आवेदनकर्ता बिहार राज्य का किसान है, तो ही उसे इस योजना के तहत योग्य माना जायेगा।
    • राज्य सरकार की इस योजना के तहत इच्छुक किसानों को केवल एक एकड़ की भूमि की सिंचाई हेतु ही सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी।
    • जल जीवन हरियाली योजना 2024 के अंतर्गत लाभार्थी किसानों को निम्न दो भागों में विभाजित किया गया है:-
      • व्यक्तिगत श्रेणी:- इस श्रेणी के तहत ऐसे लाभार्थी किसानों को शामिल किया गया है, जो अपने एक एकड़ के खेत में सिंचाई करने के इच्छुक है
      • सामूहिक श्रेणी:- इस श्रेणी के अंतर्गत राज्य के ऐसे किसानों को रखा गया है, जिनके पास एक एकड़ से कम की जमीन है।
    • सामूहिक श्रेणी से सम्बंधित लाभार्थी किसान अपना समूह बनाकर एक एकड़ अथवा 1 इकाई की सिंचाई कर इस योजना के योग्य बन सकते है।
    • इसके साथ ही इस योजना के तहत ऐसे किसानों को भी लाभान्वित किया जाता है, जो 5 हेक्टर एरिया का लाभ एक साथ लेना चाहते है।
    • 5 हेक्टेयर से अधिक एरिया में लाभ लेने वाले किसानों को राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी की पूरी लागत प्रदान की जाती है।
    • इस योजना के तहत जीविका समूह एवं फार्मर प्रोडूसर आर्गेनाईजेशन से सम्बंधित किसानों को भी लाभान्वित किया जाता है।

      आवश्यक दस्तावेज 

      • आधार कार्ड
      • निवास प्रमाण पत्र
      • पहचान पत्र
      • भूमि के कागज़ात
      • बैंक अकाउंट पासबुक
      • मोबाइल नंबर
      • पासपोर्ट साइज फोटो

        जल जीवन हरियाली योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया 

        ऐसे इच्छुक आवेदक जो बिहार राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी Jal Jeevan Hariyali Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उन्हें निम्न दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा:-

        • सबसे पहले आपको बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा।
        • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “जल जीवन हरियाली योजना” के अंतर्गत “आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।
        • इस नए पेज पर आपको “किसान का समूह” एवं “स्वयं किसान” के दो विकल्प दिए गए होंगे, जिनमें से आपको अपने जरुरतानुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
        • यदि आपने “किसान का समूह” के विकल्प पर क्लिक करते है, तो आपको समूह द्वारा चयनित किसान प्रमुख के 13 अंको का पंजीकरण संख्या के विवरण दर्ज कर देने होंगे।
        • अगर आपने “स्वयं किसान” के विकल्प का चयन किया है, तो आपको स्वयं के 13 अंको के पंजीकरण संख्या के विवरण दर्ज कर देने होंगे। अब आपको “सर्च” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा।
        • इस आवेदन पत्र में आपको पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- किसान का नाम, पिता का नाम, पंचायत का नाम, आधार नंबर, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे।
        • इसके बाद आपको “गेट ओटीपी” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपको आपके पंजीकृत मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त हो जायेगा।
        • अब आपको प्राप्त ओटीपी को आवेदन पत्र में दर्ज कर देना होगा। इसके बाद आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।


Leave a Reply

× How can I help you?