ekYojana

राज्य के अनुसूचित जाति (Sc) तथा अनुसूचित जन जाति (St) वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को दिल्ली सरकार द्वारा जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के  माध्यम से निशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है। इस योजना का आरंभ एससी, एसटी छात्रों को आईपीएस, आईएएस, आईआरएस की परीक्षाओ हेतु मुफ्त कोचिंग प्रदान करने हेतु दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद्र केजरीवाल जी के द्वारा किया गया है। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार द्वारा कोचिंग का पूरा खर्च वहन किया जाएगा, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना

राज्य के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति वर्ग के छात्रों को जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत आवेदन करने की स्थिति में निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी, इसके साथ ही आवेदक छात्रों को 2500 रूपये की स्कालरशिप हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ राज्य के छात्रों के द्वारा सिर्फ दो बार ही प्राप्त किया जा सकता है, इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के दिल्ली स्कूलों से 10वी और 12वी कक्षा में अच्छे अंक होने चाहिए। इसके अतिरिक्त ऐसे छात्र जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम है, उन सभी छात्रों का पूर्ण खर्च Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के माध्यम से दिल्ली सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2023 का उद्देश्य 

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के विधार्थियो को निशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान करना है। राज्य में बहुत से ऐसे छात्र मौजूद है, जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण निजी संस्थानों में फीस अधिक होने के कारण इंजीनियरिंग, मेडिकल कोचिंग, जैसे परीक्षाओ की तैयारी करने में असमर्थ होते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ किया गया है, Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2023 के माध्यम से राज्य के एससी और एसटी वर्ग के प्रतिभाशाली विधार्थियो को मुफ्त कोचिंग परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु प्रदान की जाएगी। इसके माध्यम से राज्य के सभी छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा,

योजना का नाम जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना
आरम्भ की गई दिल्ली के मुख्यमंत्री जी के द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी एससी/एसटी  के उम्मीदवार
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्य मुफ्त कोचिंग के अवसर प्रदान करना
लाभ मुफ्त कोचिंग के अवसर प्रदान किए जाएंगे
श्रेणी दिल्ली सरकारी योजनाएं
लाभ और विशेषताएं 
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2023 का आरंभ राज्य के प्रतिभाशाली छात्राओं को निशुल्क कोचिंग प्रदान करने हेतु किया गया है।
  • राज्य के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को इस योजना के माध्यम से निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत ऐसे छात्र जिनके परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से अधिक है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा राज्य के प्रतिभाशाली छात्रों को विभिन्न प्रकार की कोचिंग निशुल्क प्रदान की जाएगी।
  • देश में इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी दर को कम किया जा सकेगा, इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से राज्य के पात्र छात्रों को कोचिंग के साथ साथ 2500 रुपये की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।
  • किसी छात्र के परिवार की यदि वार्षिक आय 2 लाख रुपये है, तो इस स्थिति में राज्य सरकार द्वारा उस छात्र की कोचिंग का पूर्ण खर्च वहन किया जाएगा।
  • इसके विपरीत ऐसे छात्र जिनके परिवार की वार्षिक आय  2 से 6 लाख के बीच में है, उनकी कोचिंग का 75% राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • राज्य के पात्र छात्रों को इस योजना का लाभ केवल दो बार ही प्रदान किया जाएगा, इसके अंतर्गत दूसरी बार आवेदन करने पर सरकार द्वारा केवल 50% ही खर्च वहन किया जाएगा।
  • सभी पात्र छात्रों को कोचिंग सेंटर में प्रतिदिन उपस्थित होना होगा, यदि किसी छात्र द्वारा कोचिंग सेंटर में 15 दिन से अधिक अनुपस्थित हुआ जाता है, तो उस छात्र को जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2023 का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।

    पात्रता

    • इसके अंतर्गत शामिल होने वाले कोचिंग इंस्टीट्यूट को सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860/ या फिर कंपनीज एक्ट 2013 के तहत रजिस्टर होना चाहिए।
    • कोचिंग इंस्टिट्यूट के पास करीब  3 साल का अनुभव होना आवश्यक है।
    • इसके अतिरिक्त पाठ्यक्रम में 100 छात्रों के साथ न्यूनतम 3 साल की अवधि के लिए संस्थान पूरी तरह कार्यात्मक होना चाहिए।
    • कोचिंग संस्थान के पास एक उचित बुनियादी ढांचा उपलब्ध होना चाहिए।

      आवश्यक दस्तावेज 

      • आय प्रमाण पत्र
      • जाति प्रमाण पत्र
      • राशन कार्ड
      • आधार कार्ड
      • निवास प्रमाण पत्र
      • 10वी तथा 12वी की मार्कशीट
      • पासपोर्ट साइज फोटो आदि
        दिल्ली मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 

        राज्य के ऐसे नागरिक जो Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2023 के तहत आवेदन करने चाहते है, उनके द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके आवेदन किया जा सकता है:-

        • सबसे पहले आपको सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
        • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Delhi Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2023 रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक कर देना है।
        • इसके बाद आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल लेना है, अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक दर्ज कर देना है।
        • अब आपको फॉर्म में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर देना है, अब आपको इस फॉर्म को पंजीकृत कोचिंग सेंटर के कार्यालय में जमा कर देना है।
        • इस प्रक्रिया का पालन करके आप सुविधाजनक रूप से Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2023 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।


Leave a Reply

× How can I help you?