ekYojana

दोस्तों राजस्थान सरकार अपने राज्य के लिए हर वर्ष कई प्रकार की योजनाएं लाती रहती है जिससे की राज्य की जनता को लाभ प्राप्त हो सके। राजस्थान सरकार राज्य के असंगठित लोगो के लिए नई-नई योजनाए लाती है इस प्राकर इस बार भी राजस्थान सरकार राजस्थान के लिए एक नई योजना लायी है। जैसा की दोस्तों आपको पता है की हमारे देश महंगाई बहुत अधिक बढ़ गयी है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बहुत सस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसी समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य में Mahangai Rahat Camp Registration 2023 योजना को प्रारम्भ किया है जिसके तहत गरीब लोगों को महंगाई से relief (राहत) मिलेगा।

महंगाई राहत कैंप योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को लाभ मिलेगा जिसमे 10 योजनाएं होंगी। राजस्थान के प्रत्येक निवासी को ये मदद मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा Mahangai Rahat Camp के काउंटर लगाएं जायेंगे। दोस्तों आज हम आपको Mahangai Rahat Camp Registration 2023 | महंगाई राहत कैंप योजना | रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया,कैंप का समय व स्थान के विषय में आपके साथ जानकारी साझा करेंगे।

महंगाई राहत कैंप योजना

Mahangai Rahat Camp योजना की शुरुवात राजस्थान सरकार द्वारा की गयी है इस योजना के माध्यम से बढ़ती महंगाई से राज्य की जनता को राहत प्राप्त होगी। 24 अप्रैल 2023 से इस योजना का आरम्भ राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है। योजना के तहत आवेदक को 10 लाभकारी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त होगा। दोस्तों आपको पता है की महंगाई एक जैसी नहीं रहती ये दिन-प्रतिदिन बढ़ती रहती है तथा राज्य में कई लोग ऐसे है जिनको महंगाई से कोई फर्क नहीं पड़ता परन्तु राज्य में ऐसे लोग भी है जिनको महंगाई के बढ़ते अपने परिवार चलाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है तथा इस योजना के माध्यम से उनको महंगाई से बहुत राहत प्राप्त होगी।

सरकार द्वारा 11,283 ग्रामं पंचायते तथा 750 शहरी वार्डो में कैंप लगेंगे ताकि राज्य के हर क्षेत्र में सभी लोगो तक योजनाएं पहुंच सके। अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप योजना में आवेदन करे सकते।

योजना का नाम महंगाई राहत कैंप योजना
योजना का आरम्भ राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी राजस्थान की जनता
वर्ष 2023
उद्देश्य राजस्थान की जनता को महंगाई से राहत दिलाना
कल्याणकारी योजनाओं की संख्या 10 योजना
आवेदन ऑनलाइन/ऑफलाइन
महंगाई राहत कैंप की संख्या 2700 कैंप
आधिकारिक वेबसाइट mrc.rajasthan.gov.in
आधिकारिक नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड

महंगाई राहत कैंप योजना के मुख्य उद्देश्य

Mahangai Rahat Camp योजना के मुख्य उद्देश्यों की जानकारी नीचे दी हुई है-

  • Mahangai Rahat Camp योजना के तहत गरीब परिवार के लोगो को महंगाई से राहत मिलेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत कैंपों का आयोजन भी किया जायेगा ताकि राज्य के प्रत्येक क्षेत्र तक यह योजना पहुंच सके।
  • योजना का एक और उद्देश्य है की राज्य के लोग आत्मनिर्भर बन सके इसके लिए योजना में 10 योजनाएं भी प्रस्तुत (present) की जाएगी।
  • महंगाई राहत कैंप योजना के तहत महंगाई में राहत मिलेगी जिससे लोग आसानी से सामान खरीद पायंगे।
  • राजस्थान राज्य की असंगठित परिवारों के लिए इस योजना का प्रारम्भ किया जायेगा।

    Mahangai Rahat Camp योजना के 10 जनकल्याणकारी योजनाएं

    Mahangai Rahat Camp योजना 2023 के 10 जनकल्याणकारी योजनाएं निम्नं प्रकार से है-

    1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के माध्यम से अब नागरिकों को 500 रूपए की राशि में सिलेंडर प्रदान किया जायेगा।
    2. मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के अंतर्गत जो पशुपालक होंगे वे अपने 2 पशुओं 40 हजार रूपए का बीमा कवर करा सकते है।
    3. मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलु आवेदकों को हर महीने 100-unit की बिजली मुफ्त प्रदान की जाएगी।
    4. चिंरजीव दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत पहले 5 लाख की राशि दी जाती थी जिसे अब 10 लाख रूपए बढ़ा दिया गया है।
    5. इंद्रा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में अब आप साल में 125 दिन का काम कर सकेंगे।
    6. सरकार द्वारा बिजली योजना में हर महीने जो कृषि उपभोक्ता है उनको 2000-unit तक की बिजली free में प्रदान की जाएगी।
    7. मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत मिलने वाले 10 लाख के बीमा राशि को बढ़ाकर 25 लाख रूपए कर दिया गया है।
    8. मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत प्रति महीने 1000 रूपए की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी जिसमे हर साल 15% की बढ़ोतरी की जाएगी।
    9. मुख्यमंत्री योजना के तहत निःशुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना का प्रारम्भ राज्य के नागरिकों के लिए किया जायेगा।
    10. मुख्यमंत्री योजना के तहत मनरेगा महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 100 दिन से अतिरिक्त काम का भी लाभ मिलेगा

      Mahangai Rahat Camp के आयोजन हेतु मुख्य क्षेत्र

      Mahangai Rahat Camp के आयोजन हेतु निम्न प्रकार के मुख्य क्षेत्र है-

      • नगरपालिका
      • बस स्टैंड
      • रेलवे स्टैंड
      • गैस एजेंसी
      • सार्वजनिक स्थल
      • बाजार
      • पंचायत समिति
      • जिला प्रसाशन द्वारा राजकीय अस्पताल
      • शॉपिंग मॉल
      • जिला कलेक्टर
      • अन्य सरकारी केंद्र

        पात्रता

        Mahangai Rahat Camp Registration के लिए निन्न प्रकार की पात्रता होनी चाहिए।

        • Mahangai Rahat Camp Registration योजना में आवेदन कर लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए आप राजस्थान के मूलनिवासी होने अनिवार्य है।
        • इस योजना का लाभ राज्य के किसी भी वर्ग के लोग ले सके है।

        महंगाई राहत कैंप योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

        यदि आप भी Mahangai Rahat Camp योजना में अप्लाई कर लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको योजना के आवेदन के लिए मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी पता होनी चाहिए। आवश्यक डाक्यूमेंट्स नीचे साझा किये हुए है ये निम्न प्रकार से है-

        • राशन कार्ड
        • निवास प्रमाण पत्र
        • पैन कार्ड
        • आय प्रमाण पत्र
        • महात्मा गाँधी नरेगा जॉब कार्ड नम्बर
        • अन्य योजनाओं के लिए जन आधार कार्ड
        • गैस सिलेंडर योजना के लिए- गैस कनेक्शन नम्बर तथा नाम
        • मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना- बिजली बिल का कनेक्शन नम्बर
        • चिरंजीव दुर्घटना बीमा योजना- पॉलिसी रजिस्ट्रेशन प्रूफ के डाक्यूमेंट्स
        • आधार कार्ड

        महंगाई राहत कैंप योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

      • इस योजना में आवेदन करें के लिए सबसे पहले आवेदक को राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
      • क्लिक करते ही आपके सामने नया होमपेज खुलकर आ जायेगा।
      • होम पेज पर आपकी कुछ डिटेल्स पूछी गयी है जैसे-जिला,ब्लॉक तहसील आदि को दर्ज करें।
      • पूछी हुई डिटेल्स भरने के बाद आपके सामने एक निकटतम कैंप खोजें का एक विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें।
      • क्लिक करने के तुरबत बाद आपके सामने एक नजदीकी कैंप का एक विकप्ल आएगा उस पर आप एक विकल्प का चुनाव करें।

        Mahangai Rahat Camp योजना में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

        Mahangai Rahat Camp योजना में यदि आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो योजना में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया नीचे बताई हुई है।

        • योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सर्व प्रथम आपको अपने जिले में जाकर Mahangai Rahat Camp में जाना होगा।
        • वहां पहुंच कर आपको एक महंगाई राहत योजना का एक आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा।
        • फॉर्म में कुछ डिटेल्स या जानकारी दी होंगी आप उनको ध्यान से पढ़े।
        • फॉर्म में 10 योजनाएं दी होगी जिनमे से आप जिस भी कोई योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है उस योजना का selection करना होगा।
        • योजना का चुनाव करने के बाद आपसे जो भी डाक्यूमेंट्स मांगे गए थे उनको आपको उस फॉर्म के साथ शामिल करना है।
        • फॉर्म में सभी डिटेल्स fill करने के बाद आप उस फॉर्म को ले जाकर कैंप में जमा कर दे।
        • जिस भी योजना का अपने फॉर्म में चयन किया था आपको उस योजना का लाभ अवश्य प्राप्त होगा।


Leave a Reply

× How can I help you?