ekYojana

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना आवेदन कैसे करे – राज्य की महिलाओ को सशक्त बनाने और उन्हें लाभ प्रदान करने हेतु राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना को आरंभ किया जा रहा है। राज्य की सभी महिलाओ और बालिकाओं को निशुल्क कंप्यूटर की ट्रेनिंग इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी, जिससे सभी महिलाओ और बालिकाओं को रोजगार के नवीन अवसर भी प्राप्त हो सकेंगे। इसके अतिरिक्त राज्य की सभी हिंसा पीड़िताओं ,दुष्कर्म पीड़िताओं के साथ साथ विधवा महिलाओ को Indira Gandhi Priyadarshini Training and Skill Enhancement Scheme के माध्यम से प्राथमिकता दी जाएगी।

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना

महिला अधिकारिता विभाग द्वारा इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना का आरंभ राजस्थान राज्य में कांग्रेस पार्टी के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर किया जाएगा। निशुल्क कंप्यूटर कोर्स का लाभ इस योजना के माध्यम से राज्य की 75 हज़ार बालिकाओ को राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा, इस योजना का लाभ राज्य की उन महिलाओ और बालिकाओं के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है, जो आर्थिक रूप से कमज़ोर है और दुष्कर्म पीड़िता है। Indira Gandhi Priyadarshini Training and Skill Enhancement Scheme का लाभ प्राप्त कर राज्य की सभी हितग्राही महिलाओं और बालिकाओं को रोजगार की प्राप्ति भी हो सकेगी, तथा वह आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगी।  इसके अतिरिक्त राज्य की वह सभी महिलाएं जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहती है, उनके द्वारा घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से इस योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है।

 उद्देश्य 

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की सभी आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं और महिलाओं को निशुल्क कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। इसके अतिरिक्त इस योजना के अंतर्गत हिंसा पीड़िताओं ,दुष्कर्म पीड़िताओं के साथ साथ विधवा महिलाओ आदि को प्राथमिकता दी जाएगी, इससे वह आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगी। इसके साथ ही Indira Gandhi Priyadarshini Training and Skill Enhancement Scheme 2023 के माध्यम से मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात राज्य में महिलाओं हेतु रोजगार के अवसर में भी बढ़ोत्तरी हो सकेंगी।

योजना का नाम इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना
आरम्भ की गई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी राजस्थान की आर्थिक रूप से गरीब महिलाएं और बालिकाएं
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य राज्य की सभी आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं और महिलाओं को निशुल्क कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना
लाभ राज्य की सभी आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं और महिलाओं को निशुल्क कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जाएगा
श्रेणी राजस्थान सरकारी योजनाएं
विशेषताएं 
  • राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान की आर्थिक रूप से गरीब महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु Indira Gandhi Priyadarshini Training and Skill Enhancement Scheme 2023 को आरंभ किया गया है।
  • वह सभी महिलाएं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कंप्यूटर कोर्स करने में असमर्थ होती है, उन सभी महिलाओं और बालिकाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • करीब 20 करोड़ रूपये का खर्च राज्य सरकार द्वारा इस योजना के भली भांति संचालन हेतु किया जाएगा, इस योजना का लाभ प्राप्त कर सभी महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगी।
  • इसके अतिरिक्त वह सभी महिलाएं जिनके द्वारा इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना 2023 के माध्यम से कंप्यूटर कोर्स किया जाएगा, उन सभी महिलाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत 14% सीट एसटी तथा 18% सीट एससी वर्ग की महिलाओं और बालिकाओं के लिए निर्धारित की जाती है।
  • वह सभी महिलाएं और बालिकाएं जो इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहती है, उन सभी महिलाओ और बालिकाओं के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
  • इसके अलावा राज्य की वह महिलाएं जो घरेलु अत्याचार से पीड़ित हुई हो, तलाकशुदा हो या विधवा हो उन सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ प्रदान करने हेतु प्राथमिकता दी जाएगी।

    आवश्यक दस्तावेज 

    • 10वी का पासिंग सर्टिफिकेट
    • 12वी का पासिंग सर्टिफिकेट
    • जातिप्रमाण पत्र
    • हिंसा पीड़ित महिला को पुलिस रिपोर्ट प्रमाण पत्र
    • आधार कार्ड
    • पैन कार्ड
    • बैंक अकाउंट डिटेल्स
    • मोबाइल नंबर
    • निवास प्रमाण पत्र
    • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र(यदि कोई विधवा हो)
    • तलाक नामा का प्रमाण पत्र(यदि तलाकशुदा हो)
    • परित्यक्ता(त्यागा हुआ) होने का शपथ पत्र आदि।
      इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के तहत आवेदन कैसे करे 

      राज्य के वह सभी नागरिक जो Indira Gandhi Priyadarshini Training and Skill Enhancement Scheme 2023 के तहत आवेदन करना चाहते है, उनके द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके इस योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है:-

      • सबसे पहले आपको Indira Gandhi Priyadarshini Training and Skill Enhancement Scheme की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
      • वेबसाइट के होम पेज पर आपको सबसे पहले लॉगिन जानकारी दर्ज करके साइन इन कर लेना है इसके बाद आपको पूछी गयी सभी जानकारी का विवरण जैसे- आवेदक का मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि दर्ज करके सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
      • अब आपको ओटीपी दर्ज कर देना है, इसके बाद आपको जिले का चुनाव, तहसील का चुनाव कर लेना है, फिर आपको अपनी प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध ज्ञान आईटी का चुनाव करना होगा।
      • फिर द्वितीय प्राथमिकता में भी आपको आईटी का चयन कर लेना है, इसके बाद आपको अपने पिता का नाम, माता का नाम, दर्ज करके मेट्रियल स्टेटस पर क्लिक कर देना है।
      • इसके विपरीत यदि आप विधवा, तलाक शुदा या आपके पति ने छोड़ दिया है तो आपको उसका प्रमाण पत्र लगाना होगा।
      • इसके बाद आपको सभी जानकारी दर्ज कर देनी है, और फिर आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इस प्रक्रिया का पालन करके आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।


Leave a Reply

× How can I help you?