ekYojana

दिल्ली लाड़ली योजना का आरम्भ दिल्ली सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं को लाभ पहुँचाने हेतु किया गया है, जिसके अंतर्गत सरकार राज्य में बालिकाओं के प्रति हो रहे भेद-भाव को ख़त्म करने के लिए, बालिकाओं की स्थिति में सुधार लाने और उन्हें शिक्षित एवं सशक्त बनवाने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करती है, जिससे समाज में बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को ख़त्म किया जा सकेगा, सरकार द्वारा जारी इस योजना से संबंधित पूर्ण जानकारी जैसे दिल्ली लाड़ली योजना क्या है ? इससे जुड़े लाभ एवं विषेशताएँ, योजना को जारी करने का उद्देश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि आवेदक हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते है, जिससे वह भी Delhi Ladli Yojana का लाभ अपनी बालिकाओं को प्रदान कर सकेंगे इसके लिए वह लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

दिल्ली लाड़ली योजना पंजीकरण

दोस्तों आज हम बात करने जा रहें हैं दिल्ली लाड़ली योजना की, जिसकी शुअरुआत सरकार द्वारा 1 जनवरी 2008 में की गई थी, Delhi Ladli Yojana का संचालन महिला एवं बाल विकास और शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है, इस योजना के माध्यम से समाज में बालिकाओं के प्रति एक सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है, जिसके लिए योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले बालिकाओं के परिवार को सरकार बेटी के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा पूर्ण होने तक आर्थिक सहयोग प्रदान करती है, जिससे योजना के लाभ से बालिकाओं की भ्रूण ह्त्या जैसे मामलों की दरों में कमी आ सकेगी और उनकी शिक्षा को भी बढ़ावा दिया जा सकेगा।

दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले परिवार की बेटियों को ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, इसके लिए राज्य के जो भी परिवार योजना का लाभ अपनी बेटियाँ को प्रदान करना चाहते हैं, वह योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.wcddel.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

योजना का नाम दिल्ली लाड़ली योजना
किसके द्वारा आरम्भ की गई दिल्ली सरकार द्वारा
विभाग महिला एवं बाल विकास
योजना का आरम्भ 1 जनवरी 2008
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों
योजना के लाभार्थी राज्य की बालिकाएँ
उद्देश्य बालिकाओं को समाज में बराबरी का हक़ प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट www.wcddel.in
लाड़ली लक्ष्मी योजना आवेदन फॉर्म पीडीएफ फॉर्म

Delhi Ladli Yojana के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि

दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा आवेदक परिवार की बालिकाओं को आर्थिक सहायता के तौर पर निर्धारित धनराशि विभिन्न चरणों में प्रदान की जाती है जो कुछ इस प्रकार है।

  • संस्थागत प्रसव के समय पुत्री के परिवार को दी जाने वाली सहायता – 11000 रूपये
  • घर में प्रसव के समय दी जाने वाली सहायता – 10000 रूपये
  • पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर दी जाने वाली सहायता – 5000 रूपये
  • 6 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर – 5000 रूपये
  • 9 वीं में प्रवेश लेने पर – 5000 रूपये
  • योजना में दिए जाने वाली सहायता राशि का डिपोसिट

    दिल्ली लाड़ली योजना का लाभ राज्य के ज्यादा से जयादा जरुरत मंद परिवार की बालिकाओं को प्रदान किया जा सके इसके लिए सरकार द्वारा योजना के संचालन हेतु योजना में 100 करोड़ रूपये के बजट को मंजूरी दी गई। Delhi Ladli Yojana के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि आवेदक बालिका के नाम पर जारी की जाती है, यह धनराशि बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने तक फिक्स डिपॉजिट के तौर पर SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में रखी जाती है, इस योजना के कार्यवयन के लिए वित्तीय व्यवस्था SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और SBI के साथ की गयी है, जिससे आवेदक बालिका के 18 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद उसे ब्याज सहित यह धनराशि प्रदान की जाती है। बालिका जमा धनराशि को परिपक्वता का दावा करके अपनी आगे की पढ़ाई को पूरा करने के लिए निकाल सकती है।

    दिल्ली लाड़ली योजना का उद्देश्य

  • 10 वीं में प्रवेश लेने पर – 5000 रूपये
  • 12 वीं में प्रवेश लेने पर – 5000 रूपयेसरकार द्वारा दिल्ली लाड़ली योजना को जारी करने का मुख्य उद्देश्य योजना के माध्यम से समाज में बालिकाओं के प्रति हो रहे भेद-भाव को खत्म करने और उन्हें समाज में एक बोझ की तरह ना समझकर एक समान देखे जाने के लिए किया गया है, इसके लिए योजना के अंतर्गत सरकार राज्य की बालिकाओं को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करती है, जिससे वह परिवार जो अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के कारण अपनी बेटियों को शिक्षित करवाने में असमर्थ होते हैं वह भी योजना का लाभ अपनी बेटियों को देने हेतु उन्हें शिक्षा में प्रत्साहित कर सकेंगे इससे परिवार पर बालिका की शिक्षा के लिए कोई आर्थिक बोझ भी उत्पन्न नहीं होगा साथ ही मिलने वाले लाभ से बेटियों के प्रति नकारत्मक सोच को खत्म किया जा सकेगा और लिंग अनुपात की दरों में भी वृद्धि आ सकेगी। यह योजना बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने में एक अहम भूमिका निभाएगी।

    इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली बालिकाओं को मिलने वाले लाभ की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

    • दिल्ली लाड़ली योजना के मध्यम से सरकार राज्य की बालिकाओं की स्थिति में सुधार लाने और उन्हें शिक्षा में प्रोत्साहन देने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करती है।
    • इस योजना के अंतर्गत आवेदक परिवार को बच्ची के संस्थागत प्रसव के समय 11,000 रूपये और घर में प्रसव होने पर 10000 रूपये धनराशि प्रदान की जाती है।
    • सरकार द्वारा आवेदक बच्ची को शिक्षा पूरी करने हेतु निर्धारित कक्षाओं (1, 6, 9, 10,12) में प्रवेश के समय 5000 रूपये धनराशि प्रदान करती है।
    • इस योजना के माध्यम से लिंग अनुपात में भी वृद्धि या सुधार आ सकेगी।
    • DLY के लाभ प्रदान करने हेतु आवेदक परिवार अपनी बच्चियों को शिक्षा की और ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित कर सकेंगे।
    • योजना के अंतर्गत एक परिवार अपनी दो योग्य बच्चियों को योजना का लाभ प्रदान करने हेतु आवेदन कर सकेंगे।
    • दिल्ली लाड़ली योजना का लाभ प्राप्त कर बालिकाएँ शिक्षित होकर आत्मनिर्भर और सशक्त हो सकेंगी।
    • योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

      योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होना आवश्यक है, बिना पूरे दस्तावेजों के आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी इसलके लिए आवदेक आवेदन से पहले सभी दस्तावजों की जानकारी प्राप्त करके ही आवेदन करें।

      • आवेदक बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
      • अभिभावकों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी
      • पिछले तीन वर्षों का निवास प्रमाण पत्र
      • जाति प्रमाण पत्र
      • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
      • मोबाइल नंबर
      • बैंक की पासबुक
      • प्रमाण के तौर पर बालिका के साथ माता पिता की फोटो

        दिल्ली लाड़ली योजना मैच्युरिटी क्लेम (परिपक्वता का दावा) प्रक्रिया

        योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ हेतु आवेदक बालिका परिपक्वता के दावे दी गयी जानकारी को पढ़कर कर सकती हैं।

      • दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत यदि 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर लेने के बाद आवेदक बालिका की आयु यदि 18 वर्ष हो जाती है, तो वह मिलने वाली राशि के लिए क्लेम कर सकेंगी।
      • आवेदक बालिका की आयु यदि 12 वीं कक्षा में उत्तीर्ण हो जाने के बाद18 वर्ष की होती हैं, तो वह दसवीं उत्तीर्ण करने के बाद क्लेम नहीं कर सकेंगी इसके लिए उन्हें 12 वीं कक्षा पूर्ण होने का इंतज़ार करना होगा।
      • छात्रा को क्लेम करने के लिए एसबीआईएल से प्राप्त पावती पत्र के साथ आवेदन जमा करवाना अनिवार्य है।
      • पावती पर्ची के साथ छात्रा के पास सभी आवश्यक दस्तावेज (10 वीं, 12 वीं की अंकतालिका), बैंक की पासबुक आदि होने चाहिए।
      • आवेदक बालिका को बैंक से प्राप्त पावती पत्र दिखाकर SBI में एक शून्य बैलेंस बचत खाता खोलना आवश्यक है।
      • जिसके बाद ही भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बालिका के यूनिक आईडी नंबर पर परिपक्वता राशि आवंटित की जाएगी।योजना की पात्रताओं को पूरा करने वाले परिवार ही अपनी बेटियों को योजना का लाभ प्रदान करने हेतु आवेदन कर सकेंगे , जिसकी जानकारी वह यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
        • दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत आवेदक परिवार दिल्ली के ही स्थाई निवासी होने चाहिए।
        • आवेदक बालिका के परिवार के पास योजना में आवेदन हेतु सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावज होने आवश्यक है।
        • आवेदक परिवार की बालिका का जन्म यदि दिल्ली में हुआ है तो वह आवेदन हेतु पात्र होगी।
        • योजना में सरकारी, मान्यता प्राप्त, एमसीडी, एनडीएमसी, कैंटोनमेंट बोर्ड विद्यालयों में शिक्षा अधिययन करने वाली बालिकाएँ ही आवेदन हेतु पात्र होंगी।
        • Delhi Ladli Yojana में एक परिवार की दो योग्य बालिकाओं को ही योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
        • आवेदक परिवार की वार्षिक आय 100000 रूपये या इससे अधिक नहीं होनी चाहिए।


Leave a Reply

× How can I help you?