ekYojana

बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत हिमांचल प्रदेश सरकार द्वारा की गयी है। इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता के रूप में हर माह 1000 रुपये प्रदान किये जाएंगे। बेरोजगारी जैसी समस्या लगभगसभी राज्यों में है। राज्य के जो बेरोजगार नागरिक हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें योजना के लिए पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

सभी उम्मीदवार हिमांचल प्रदेश की लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट eemis.hp.nic.in पर जा कर आवेदन प्रकिया को पूरा कर सकते हैं। इसके आलावा लाभार्थी हमारे आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन प्रकिया को पूरा कर सकते है। Himachal Pradesh Berojgaari Bhatta सम्बन्धित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को पढ़ें आर्टिकल में योजना का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया है।

हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2023

देश में जनसँख्या बढ़ने के साथ-साथ बेरोजगारी जैसी समस्या भी बढ़ती जा रही है। हिमांचल के बेरोजगार युवकों की सहायता के लिए सरकार ने हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 की शुरुआत की है। योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार का नाम एम्प्लॉयमेंट में लिखा होना चाहिए तभी लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। Himachal Pradesh Berojgaari Bhatta Yojana सम्बन्धित जानकारी जैसे – HP बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं। योजना के माध्यम से राज्य के लाभार्थियों को कौन-कौन से लाभ प्राप्त होंगे व आवेदन करने के लिए कौ-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि आर्टिकल में दिया जा रहा है उम्मीदवार HP Berojgaari Bhatta Yojana सम्बन्धित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए दिए गए लेख को पढ़ें।

आर्टिकल बेरोजगारी भत्ता योजना
राज्य हिमांचल प्रदेश
विभाग एचपी की लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट डिपार्टमेंट
लाभार्थी राज्य के बेरोजगार युवा
उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को सहायता के लिए प्रतिमाह
धनराशि प्रदान करना
आवेदन ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट eemis.hp.nic.in

बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य

Himachal Pradesh Berojgaari Bhatta योजना का उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवकों को हर माह सहायता राशि मुहैया करवाना है। योजना के तहत जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन्हें हर महीने 1000 रुपये सरकार की तरफ से प्रदान किये जाएंगे। हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के माध्यम से दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में आएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए हिमाचल के केवल उन्ही उम्मीदवारों को पात्र माना जाएगा जिन्होंने आवेदन प्रकिया को पूरा किया हो। यह धनराशि उम्मीदवारों को तब तक प्रदान की जायेगी जब तक युवक के पास रोजगार का कोई स्थिर माध्यम नहीं होता है। योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

 लाभ

हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के माध्यम से राज्य के युवकों को जो-जो लाभ प्राप्त होंगे उसकी जानकारी लेख में दी जा रही है सभी उम्मीदवार लेख में दी गयी सूची के माध्यम से लाभ सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करते हैं।

  • इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिकों को हर माह 1000 रुपये सहायता राशि के रूप में दी जाती है।
  • राज्य के जितने भी बेरोजगार युवक हैं वे हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना के माध्यम से दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकॉउंट में आएगी।
  • जिन उम्मीदवारों का आधार कार्ड बैंक से लिंक हो रखा है उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

    आवेदन हेतु दस्तावेज

    हिमांचल प्रदेश के जो उम्मीदवार बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें कुछ दस्तावेजों को भी बनाना पड़ता है। जिन्हें को पहले से ही बना कर रखना होगा। योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के युवकों को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है उसकी सूची आर्टिकल में नीचे दी जा रही है।

    • आधार कार्ड
    • पैन कार्ड
    • आय प्रमाण पत्र
    • प्रमाण पत्र
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • बैंक अकाउंट का विवरण
    • पहचान पत्र
    • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
    • बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
    • परिवार के सभी श्रोतों से आने वाली आय का विवरण
    • एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रशन नंबर
      पात्रता
      • बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को हिमांचल प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
      • जिन उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से अधिक है उन्हें ही योजना का लाभ दिया जाएगा।
      • केवल बेरोजगार उम्मीद्वार ही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
      • जिन उम्मीदवारों का नाम एम्प्लॉयमेंट में लिखा होगा वे योजना का लाभ लेने के लिए पात्र माने जाएंगे।

हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन ऐसे करें

Himachal Pradesh Berojgaari Bhatta Yojana का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को पहले आवेदन प्रकिया को पूरा करना होगा। हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन की पूरी प्रकिया लेख में नीचे दी जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के रजिस्ट्रेशन प्रकिया को पूरा कर सकते हैं।

  • हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले एचपी की लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट eemis.hp.nic.in पर जाएँ।
  • खुले होम पेज में आपको सबसे पहले पात्रता के विकल्प पर जाना है।
  • वहां आपके सामने सम्बन्धित सभी जानकारियां खुल जाएंगी।
  • यदि उम्मीदवार पात्र हैं तो वे योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर जाएँ।
  • खुले पेज में पूछी गयी सभी जानकारियों को दर्ज करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद सम्बंधित दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • और अब फॉर्म को सबमिट कर दें जिसके बाद आपकी आवेदन प्रकिया पूरी हो जाती है।

    एम्प्लॉयमेंट नंबर कैसे प्राप्त करें

    • हिमांचल प्रदेश के उम्मीदवारों को एम्प्लॉयमेंट नंबर प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपना नाम एम्प्लॉयमेंट में लिखवाएं
    • अब नंबर चेक करने के लिए विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
    • वहां खुले पेज में एम्प्लॉयमेंट के विकल्प पर क्लिक करें।
    • अब खुले पेज में पूछी गई जानकारियों को दर्ज करें।
    • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।
    • जिसके बाद एम्प्लॉयमेंट नंबर आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
      आवेदन स्टेटस चेक करें
      • जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वे आवेदन की स्थिति को ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं।
      • खुले पेज में रजिस्ट्रशन के विकल्प पर जाएँ इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति का विकल्प आएगा।
      • वहां क्लिक कर के खुले पेज में पूछी गयी सभी जानकारियों को दर्ज करें।
      • जिसके बाद आवेदन की स्थिति आपके सामने खुल जाती है।

रजिस्ट्रेशन अपडेट कैसे करें

  • हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत किये गए रजिस्ट्रेशन को अपडेट करवाने के लिए eemis.hp.nic.in पर जाएँ।
  • अब होम पेज में आपको रजिस्ट्रेशन अपडेट का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • फिर खुले पेज में पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन अपडेट हो जाता है।


Leave a Reply

× How can I help you?