ekYojana

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 24 मार्च 2023 को  राज्य के पशुपालक एवं किसानों की आय में वृद्धि करने हेतु हिम गंगा योजना को आरंभ करने की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री जी के द्वारा अपना पहला वित्तीय वर्ष 2023-24 बजट पेश करते हुए की गई है। राज्य के किसानों से इस योजना के तहत उचित मूल्य पर दूध खरीदा जाएगा, इससे किसानो के दूध की खरीद में वृद्धि होगी, साथ ही साथ किसानो की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Him Ganga Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है, जैसे इस योजना को किस उद्देश्य से आरंभ किया जा रहा है तथा इसके लाभ और पात्रता क्या है आदि।

हिम गंगा योजना

राज्य के पशुपालक एवं किसानों को लाभ प्रदान करने हेतु हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के द्वारा हिम गंगा योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है। राज्य के पशुपालक एवं किसानों की आय में इस योजना के माध्यम से वृद्धि की जाएगी, इसके साथ ही दूध पर आधारित अर्थव्यवस्था का भी इस योजना के माध्यम से विकास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा अच्छी कीमत पर दूध की खरीद किसानों एवं पशुपालक से सरकार द्वारा इस योजना के तहत की जाएगी। इससे राज्य के सभी किसानो और पशुपालकों को दूध का सही मूल्य प्राप्त होगा तथा दूध खरीद व वितरण की व्यवस्था में भी इस योजना के माध्यम से विकास होगा।

उद्देश्य 

हिम गंगा योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी किसानों और पशुपालकों की आय में वृद्धि करना है, इस योजना के माध्यम से दूध की उचित कीमत किसानों एवं पशुपालकों को सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इससे राज्य के सभी हितग्राही नागरिको की आय में वृद्धि होगी, Him Ganga Yojana 2023 के माध्यम से राज्य के किसानों एवं पशुपालकों से सरकार द्वारा दूध की खरीद की जाएगी।

योजना का नाम हिम गंगा योजना
आरम्भ की गई हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी राज्य के किसान और पशुपालक
आवेदन की प्रक्रिया जल्द आरंभ की जाएगी
उद्देश्य किसानों और पशुपालकों को दूध की उचित कीमत प्रदान करना
लाभ किसानों और पशुपालकों को दूध की उचित कीमत प्रदान की जाएगी
श्रेणी हिमाचल प्रदेश सरकारी योजनाएं

लाभ और विशेषताएं 

  • राज्य के किसानो और पशुपालको को लाभ प्रदान करने हेतु Himachal Him Ganga Scheme को आरंभ करने की घोषणा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के द्वारा की गई है।
  • सभी किसानो और पशुपालको को इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा लाभ प्रदान किया जाएगा, इससे इनकी आय में वृद्धि होगी।
  • हिमाचल प्रदेश राज्य के किसानों से उच्च मूल्य पर सरकार द्वारा दूध की खरीद की जाएगी, इससे राज्य के सभी किसान और पशुपालक समृद्ध हो सकेंगे।
  • इसके तहत दूध खरीद, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग की व्यवस्था में भी इस योजना के माध्यम से गुणवत्ता सुधार किया जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा करीब 500 करोड़ रुपए के बजट का निर्धारण इस योजना के भली भांति संचालन हेतु किया गया है।
  • पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर पहले चरण में इस योजना को राज्य के कुछ क्षेत्रों के किसानों एवं पशुपालकों को जोड़कर आरंभ किया जाएगा।
  • इसके तहत जब हिम गंगा योजना के भली भांति परिणाम देखने को मिलेंगे तो राज्य सरकार द्वारा इस योजना को पूरे राज्य में आरंभ कर दिया जाएगा।
  • नये मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट को भी इस योजना को सफल बनाने हेतु स्थापित किया जाएगा, तथा अभी जितने भी प्लांट मौजूद है, उन सभी प्लांटो को अपग्रेड किया जाएगा।
  • सभी आवश्यक इंस्ट्रक्चर और सप्लाई चेन को योजनाबद्ध रूप से Him Ganga Yojana 2023 के लिए स्थापित किया जाएगा।
  • राज्य में दूध के उत्पादन में इस योजना के माध्यम से बढ़ोत्तरी होगी, तथा राज्य के सभी नागरिको को शुद्ध दूध की प्राप्ति होगी।
  • इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी किसान और पशुपालक आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे।

    पात्रता मानदंड 

    • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
    • राज्य के केवल किसान और पशुपालको को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

    हिम गंगा योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज 

    • आय प्रमाण पत्र
    • मोबाइल नंबर
    • आधार कार्ड
    • निवास प्रमाण पत्र
    • पासपोर्ट साइज फोटो आदि

    HP Him Ganga Yojana के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

    राज्य के वह सभी नागरिक जो Himachal Him Ganga Scheme का लाभ प्राप्त करने हेतु इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है, उन सभी नागरिको को आवेदन करने हेतु अभी कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी। क्योकि राज्य सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ करने की अभी केवल घोषणा की गई है, इस योजना को अभी राज्य में लागु नहीं किया गया है। इसके साथ ही इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु किसी आधिकारिक वेबसाइट को भी जारी नहीं किया गया है, जैसे ही राज्य सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश हिम गंगा योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी को सार्वजानिक किया जाएगा तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम सुचना प्रदान कर देंगे।



Leave a Reply

× How can I help you?