ekYojana

जल हमारे जीवन के लिए अत्यधिक महत्त्वपूर्ण संसाधन है, जो अन्य अनवीकरणीय संसाधनों में से एक है। हाल ही में, हरियाणा राज्य सरकार द्वारा इस अनवीकरणीय संसाधन के संरक्षण हेतु Sujal Yojana नामक एक नयी योजना का शुभारंभ किया गया है। राज्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पायलट योजना के तौर पर आरंभ की गयी हरियाणा सुजल योजना के अंतर्गत प्रदेश में बर्बाद होने वाले पानी को कम करके इसका संरक्षण किया जायेगा, जिससे काफी पैसों की भी बचत होगी।

हरियाणा सुजल योजना 

आकड़ों के अनुसार ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2030 तक देशवासियों को भारी जल संकट का सामना करना पड़ सकता है, जिसके मद्देनजर केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के जल संरक्षण कार्यक्रम संचालित किये जा रहें है। इसी दिशा में, अब हरियाणा सरकार ने Haryana Sujal Yojana का प्रारंभ किया है, जिसके तहत आधुनिक तकनीकों एवं प्रक्रियाओं का प्रयोग करके जल संरक्षण से संबंधित विभिन्न कार्य किये जायेंगे। हरियाणा सुजल योजना को शुरू करने की पहल राज्य सरकार के शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया है, जिसके अंतर्गत जल आपूर्ति प्रबंधन के माध्यम से प्रदेश में बर्बाद होने वाले पानी की मात्रा की निगरानी कर इसे कम किया जायेगा। राज्य मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर द्वारा इस बात की भी जानकारी प्रदान की गयी है,

योजना का नाम हरियाणा सुजल योजना
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया जल्द सूचित किया जायेगा
उद्देश्य जल संरक्षण हेतु
लाभ जल संरक्षण के लिए नयी तकनीक का उपयोग
श्रेणी हरियाणा सरकारी योजनाएं

हरियाणा सुजल योजना का उद्देश्य

शहरी विकास प्राधिकरण, हरियाणा द्वारा पायलेट योजना के रूप में आरंभ की गयी Sujal Yojana का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में होने वाले अपशिष्ट जल प्रवाह को रोक कर अनवीकरणीय जल संसाधन का संरक्षण करना है। जैसा की हम सब जानते है कि जल हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है, इसके बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है। पिछले कुछ वर्षों में ऐसा देखने को मिला है कि लोग पानी का बिना सोचे-समझे अंधाधुंध प्रयोग करते है, जिससे पानी अत्यधिक मात्रा में वर्बाद भी होता है एवं आने वाले समय में जल संकट की संभावना बढ़ते ही जा रही है। इन्हीं बातों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अब हरियाणा सरकार ने Haryana Sujal Yojana 2023 का शुभारंभ किया है,

लाभ एवं विशेषताएं

  • हरियाणा सुजल योजना 2023 का शुभारंभ हरियाणा राज्य सरकार द्वारा किया गया है, जिसके तहत प्रदेश में होने वाले अपशिष्ट जल प्रवाह की रोकथाम एवं जल संरक्षण से संबंधित कार्य किये जाते है।
  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत जलापूर्ति प्रबंधन के माध्यम से अनवीकरणीय जल का संरक्षण किया जायगा।
  • इस योजना के तहत संरक्षित किये गए जल को जरूरतमंद लोगों को विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को वितरित किया जाता है।
  • वर्तमान समय में शहरी विकास प्राधिकरण, हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना को पायलट कार्यक्रम के तौर पर आरंभ किया गया है, जिसे आगामी समय में पूरे राज्य में लागू किये जाने की संभावना है।
  • इस लाभकारी योजना के तहत जल संरक्षण हेतु आधुनिक एवं तकनिकी उपकरणों एवं प्रक्रियाओं का उपयोग किया जायेगा, जिससे न केवल कार्य को सरल तरीके से किया जा सकेगा अपितु समय, श्रम एवं पैसों तीनों की बचत भी होगी।
  • मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर द्वारा प्रारंभ की गयी Sujal Yojana के तहत राज्य के सभी पेयजल मीटर, ट्यूबवेल एवं कनेक्शन में ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज वाले एक तकनिकी यंत्र को भी लगाया जायेगा।
  • इस यंत्र के माध्यम से प्राधिकरण अधिकारी अपने कार्यस्थल से ही प्रदेश में हो रहे अपशिष्ट जल प्रवाह की निगरानी करने में सक्षम हो सकेंगे एवं बर्बाद हो रहे पानी के प्रवाह को बंद करके जल का संरक्षण भी कर सकेंगे।
  • इस योजना के तहत उपयोग में लाये जाने वाले आधुनिक उपकरणों के माध्यम से अधिकारी उन सभी कनेक्शन एवं मीटरों की पहचान कर सकेंगे जो काफी समय से उपयोग में नहीं आ रहें है एवं उन्हें आसानी से बंद भी कर सकेंगे।
  • इसके साथ ही, इन उपकरणों के माध्यम से प्रदेश के अवैध पानी कनेक्शनों की पहचान करके, उन्हें निष्क्रिय किया जा सकेगा।
  • इसके अतिरिक्त इस योजना के पूरे प्रक्रिया को एक एकीकृत डिजिटल मंच पर उपलब्ध किया जायेगा, जिसके सहायता से प्राधिकरण अधिकारी न केवल पानी का बचाव कर सकेंगे अपितु राज्य के ऐसे सभी क्षेत्रों की स्थिति पर भी नजर रख सकेंगे जहाँ पानी का अधिक उपयोग होता है।
  • राज्य सरकार की इस योजना के तहत उपयोगित उपकरणों एवं तकनीकों के माध्यम से एचएसवीपी के अंतर्गत प्रत्येक आवासों एवं व्यावसायिक स्थानों पर जल प्रवाह को निर्धारित किया जायेगा।
  • हरियाणा सुजल योजना 2023 के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक आवासों एवं व्यावसायिक स्थानों पर पानी का मीटर लगाया जायेगा, जिसके रिडिंग के अनुसार नागरिकों को जल के उपयोग हेतु शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • इन मीटरों के माध्यम से नागरिक पानी का अनावश्यक उपयोग करने से बचेंगे, जिससे पानी की बर्बादी समाप्त हो सकेगी एवं इसका बचाव हो सकेगा।
  • इसके साथ ही, इस योजना के तहत अपशिष्ट जल प्रवाह करने पर सरकार द्वारा कड़ी करवाई की जाएगी एवं साथ ही जुर्माना वसूलने का भी प्रावधान है।
  • इस योजना के सुचारु संचालन से प्रदेश में एक वर्ष में तकरीबन 4.7 करोड़ रुपये की धनराशि अर्थात 70 प्रतिशत श्रम की भी बचत हो सकेगी।
  • विश्वसनीय आकड़ों के अनुसार हरियाणा में प्रति दिन लगभग 680 मिलियन गैलन भूजल निकला एवं वितरित किया जाता है, जिसे इस योजना के सुचारु संचालन से 92 प्रतिशत तक कम किये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
हरियाणा सुजल योजना 2023 पात्रता मानदंड 

किसी भी सरकारी योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु उम्मीदवारों को उस योजना से संबंधित कुछ पात्रता मानदंडों को पूर्ण करना अतिआवश्यक होता है। ठीक इसी प्रकार, ऐसे इच्छुक नागरिक जो हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गयी कल्याणकारी Sujal Yojana के लाभों को प्राप्त करना चाहते है, उन्हें केवल हरियाणा राज्य के स्थायी नागरिक होने की आवश्यकता है। राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गयी यह योजना क्योंकि एक जल संरक्षण योजना है, इसलिए सरकार ने इस योजना के लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने हेतु उम्मीदवार नागरिकों के लिए किसी भी अन्य प्रकार के पात्रता मानदंडों का निर्धारण नहीं किया है।

आवश्यक दस्तावेज 
  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड अथवा वोटरआईडी)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी
हरियाणा सुजल योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया 

राज्य के ऐसे सभी इच्छुक एवं पात्र नागरिक जो हरियाणा राज्य सरकार द्वारा हाल ही में आरम्भ की गयी Haryana Sujal Yojana 2023 के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते है, उन्हें अभी कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी। आपको बता दें कि अभी राज्य मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा केवल इस योजना की घोषणा की गयी है एवं वर्तमान समय में सरकार ने इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की अधिसूचना अथवा वेबसाइट की घोषणा नहीं की है। जैसे ही राज्य सरकार द्वारा Sujal Yojana के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया से संबंधित कोई भी सूचना जारी की जाती है, वैसे ही हम आपको अपने लेख के माध्यम से अतिशीघ्र सूचित करेंगे। यदि आप भी हरियाणा राज्य सरकार की इस कल्याणकारी योजना के तहत आवेदन करने के इच्छुक है



Leave a Reply

× How can I help you?