ekYojana

केंद्र सरकार द्वारा देश के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु एवं उनकी प्रतिभा को और अधिक निखारने हेतु विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की गई हैं। हाल ही में, हरियाणा राज्य सरकार ने Haryana Khel Nursery Yojana आरम्भ की है, जिसके तहत प्रदेश के युवा प्रतिभाशाली नागरिकों को उनके रुचिअनुसार खेलों में प्रशिक्षण और छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। हरियाणा खेल नर्सरी योजना के माध्यम से लाभार्थी युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु राज्य में खेल नर्सरियों की स्थापना भी की जाएगी।

हरियाणा खेल नर्सरी योजना 

राज्य मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा आरम्भ की गयी Haryana Khel Nursery Yojana 2023 के माध्यम से प्रदेश के युवा नागरिकों के खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने एवं उन्हें खेल क्षेत्र में अपना करियर बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक सरकारी तथा निजी शिक्षा संस्थानों में पहले से उपलब्ध खेलों के मूल ढाँचे का प्रयोग करके श्रेष्ठ खेल नर्सरी स्थापित किये जायेंगे। हरियाणा खेल नर्सरी योजना के अंतर्गत स्थापित किये गए खेल नर्सरी के माध्यम से जमीनी स्तर पर प्रतिभाशाली छात्रों एवं युवा नागरिकों को विश्व स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं, जैसे:- ओलंपिक, एशिया एवं कॉमनवेल्थ आदि में खेले जाने वाले खेलों में भाग लेकर अपने देश का परचम लहराने हेतु कोच द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।

योजना का  नाम हरियाणा खेल नर्सरी योजना
आरम्भ की गयी मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी राज्य के विद्यार्थी एवं युवा नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्य राज्य के विद्यार्थियों एवं युवाओं में खेलों के प्रति रुझान बढ़ाना एवं संस्थानों में खेल के बुनियादी ढाँचे को बेहतर बनाना
लाभ खेल नर्सरी के माध्यम से प्रशिक्षण एवं छात्रवृत्ति की सुविधा
श्रेणी हरियाणा सरकारी योजनाएं

उद्देश्य

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी Haryana Khel Nursery Yojana 2023 का मुख्य उद्देश्य राज्य के विद्यार्धियों एवं युवाओं में खेल के प्रति रुझान बढ़ाना एवं खेल के प्रति प्रोत्साहन प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से सरकारी एवं निजी शिक्षा संस्थानों में उपलब्ध आधार ढाँचे एवं सुविधाओं को और अधिक बेहतर बना कर जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार किया जायेगा। राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक शिक्षा संस्थानों में खेल नर्सरी की स्थापना की जाएगी, जिसके माध्यम से ओलंपिक, कॉमन वेल्थ एवं एशियाई खेलों में शामिल खेलों की तैयारी हेतु पेशेवर कोचों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान की जाएगी।

लाभ एवं विशेषताएं 

  • हरियाणा खेल नर्सरी योजना की शुरुआत हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के युवाओं एवं विद्यार्थियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जायेगा।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिकों के खेल के रुझान को बढ़ावा दिया जायेगा एवं खेल क्षेत्रों में करियर बनाने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
  • राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के संस्थानों में पहले से उपलब्ध मूल ढाँचों एवं सुविधाओं को श्रेष्ठ बनाया जायेगा, जिसके उपयोग से जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार किया जायेगा।
  • इसके साथ ही इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक सरकारी एवं निजी शिक्षा एवं खेल संस्थानों में खेल नर्सरी की स्थापना भी की जाएगी, जिसके माध्यम से प्रतिभावान युवाओं एवं विद्यार्थियों को सम्बंधित खेलों हेतु प्रशिक्षण भी प्रदान किये जायेंगे।
  • लाभार्थियों को खेल नर्सरी के माध्यम से मिलने वाले प्रशिक्षण पेशेवर प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान की जाएगी, जिसके माध्यम से वें विश्व स्तर पर होने वाले खेल प्रतियोगिताओं  हेतु प्रशिक्षित हो सकेंगें।
  • इसके साथ ही खेल नर्सरियों के माध्यम से लाभार्थी नागरिक को ओलंपिक, एशियाई और कॉमनवेल्थ जैसे प्रतियोगिताओं में खेले जाने वाले खेलों में प्रतिभागी बनने हेतु तैयार किया जायेगा।
  • हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित प्रतिभागियों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।
  • राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी Haryana Khel Nursery Yojana 2023 के तहत प्रदेश में कुल 600 से भी अधिक खेल नर्सरीयों की स्थापना किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों एवं खेल संस्थानों से अपने संस्थानों में खेल नर्सरी स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए थे, जिसकी अंतिम तिथि 20 जनवरी 2023 निर्धारित की गयी थी।
  • प्रदेश के ऐसे इच्छुक शिक्षण एवं खेल संस्थान जो अपने संस्थानों में खेल नर्सरी स्थापित करना चाहते है, उन्हें संबंधित डिस्ट्रिक्ट स्पोर्टस एंड यूथ अफेयर अधिकारी के पास आवेदन जमा करना आवश्यक होगा।

     पात्रता मापदंड 

    किसी भी सरकारी योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु उम्मीदवारों को सरकार द्वारा निर्धारित कुछ पात्रता मापदंडों को पूर्ण करना अनिवार्य होता है। इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी Haryana Khel Nursery Yojana के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को निम्न पात्रता मापदंडों पर खरा उतरना अनिवार्य होगा:-

    • हरियाणा खेल नर्सरी योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
    • राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के हाई स्कूल एवं सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के छात्र भी आवेदन कर सकते है।
    • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों द्वारा किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन नहीं किया जाना चाहिए।

      आवश्यक दस्तावेज 

      • आधार कार्ड
      • निवास प्रमाण पत्र
      • आय प्रमाण पत्र
      • आयु प्रमाण पत्र
      • बैंक खाते का विवरण
      • पासपोर्ट साइज फोटो
      • मोबाइल नंबर
      • ईमेल आईडी

      हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

      • सबसे पहले आपको डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा।
      • वेबसाइट के होमपेज पर आपको नीचें की तरफ दी गयी “एप्लीकेशन फॉर्मस” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके स्क्रीन पर पुनः एक नया पेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।
      •  इस नए पेज पर आपको दिए गए विभिन्न विकल्पों में से “एप्लीकेशन फॉर्म फॉर स्पोर्टस नर्सरी” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।अब आपके सामने एक आवेदन पत्र पीडीएफ फाइल के प्रारुप में खुल कर आ जाएगा।
      • इसके बाद आपको इस पीडीएफ फाइल में दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लेना होगा। उसके पश्चात आपको इस आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लेना होगा।
      • अब आपको इस आवेदन पत्र में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- स्कूल का नाम, ऐड्रेस, ईमेल एड्रेस, बैंक अकाउंट डिटेल आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे।
      • उसके बाद आपको माँगी गयी सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर देना होगा। अब आपको इस आवेदन पत्र को संलग्न किये गए दस्तावेजों के साथ संबंधित डिस्ट्रिक्ट सपोर्टस एंड यूथ अफेयर्स अधिकारी के पास जमा कर देना होगा।


Leave a Reply

× How can I help you?