- August 22, 2024
- Posted by: ekYojana
- Category: Haryana
हरियाणा सरकार द्वारा सोलर सेल के माध्यम से इन्वर्टर चार्ज करने के लिए हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना की शुरुआत की की गयी है, जिसका लाभ राज्य के किसानों को प्रदान किया जायेगा। सरकार द्वारा 300 से 500 वाट के सौर इनवर्टर की स्थापना के उपलक्ष में लाभार्थियों को 40% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना
राज्य सरकार ने इस Haryana Solar Inverter Charger Yojana 2024 की शुरुआत किसानो के समय की बचत तथा अधिक फसल उगाने हेतु मनोबल बढ़ाने के लिए की गयी है। सोलर इन्वर्टर योजना हरियाणा 2024 में आवेदन के पश्चात आवेदक को दिए जाने इन्वर्टर पर सब्सिडी दी जायगी। तथा अलग -अलग वाट के इन्वर्टर पर अलग अलग प्रकार की सबसिडी दी जायगी। योजना के माध्यम से दी जाने वाली सब्सिडी सीधे आवेदक के बैंक अकाउंट में दी जायगी।
योजना का नाम | हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना |
वर्ष | 2024 |
आरम्भ की गई | हरियाणा सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
उद्देश्य | सब्सिडी प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
श्रेणी | हरियाणा सरकारी योजनाएं |
उद्देश्य
किसान भाई योजना में आवेदन पश्चात ले सकते है। इस योजना का लाभ उठा कर देश के किसान सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनेगे। सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के माधयम से किसान अपने खेतो में सोलर पैनल इन्वर्टर लगा सकता है। आर्थिक कमजोरी के कारण किसान भाई इन्वर्टर नहीं खरीद पाते है ,परन्तु इस योजना के माध्यम से हरियाणा के किसान भाई सब्सिडी के साथ इन्वर्टर खरीद सकते है।
योजना की विशेषताएं
- योजना का लाभ उठा कर देश के किसान सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनेगे। सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के माधयम से किसान अपने खेतो में सोलर पैनल इन्वर्टर लगा सकता है।
- हरियाणा का वे किसान भाई ही योजना का लाभ ले सकता है ,जिसके पास पहले से सौर इन्वर्टर नहीं हो।
- 300 वाट वाले इन्वर्टर पर 6000 रुपए की सब्सिडी तथा 500 वाट वाले इन्वर्टर पर 10,000 रुपए की सब्सिडी दी जायगी।
ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता)
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट की पासबुक
- Solar Inverter Charger Scheme 2024 का लाभ केवल हरियाणा का स्थायी निवासी ही ले सकता है।
- इस योजना का पात्र केवल वही लोग होंगे , जिनके पास भूमि के दस्तावेज होंगे।
- हरियाणा का वे किसान भाई ही योजना का लाभ ले सकता है ,जिसके पास पहले से सौर इन्वर्टर नहीं हो।
आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले हरियाणा सरल अंत्योदय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
- इस वेबसाइट के होमपेज पर आपको New user ? Register herकी लिंक का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- फिर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्क्रीन पर आ जाएगा, जहां आपको पूछी गयी जानकारी जैसे -नाम ,ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर ध्यान से भरनी है।
- मांगी गई सभी जानकारी को ठीक प्रकार भर दे और पुनः चेक करे। ताकि कही गलती न हो जाये।
- उसके पश्चात आपको वैलिडेट बटन पर दबाना होगा।
- आपको दोबारा से लोग इन करने के लिए लोग इन पेज पर जाना होगा। वहां नाम पासवर्ड डाल कर लोग इन करना होगा।
- इसके बाद अप्लाई फॉर सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और व्यू आल अवेलबलेस सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको दिए हुए सर्च बॉक्स में सोलर इन्वर्टर लिखना होगा
- उसके पश्चात सर्विस नाम अनुभाग में apply for inverter charger पर क्लिक करना होगा।
- सबके पश्चात अगले पेज पर आपके सामने हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना का आवेदन फॉर्म आ जायेगा।
- जहां आपको पूछी गयी जानकारी जैसे -नाम ,ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर पिता का नाम , पैन कार्ड ध्यान से भरनी है।
- मांगी गई सभी जानकारी को ठीक प्रकार भर दे और पुनः चेक करे। ताकि कही गलती न हो जाये।
- उसके पश्चात आपको Submit बटन पर दबाना होगा।
- इस प्रकार आपकी Haryana Solar Inverter Charger Yojana 2024 में आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायगी।