ekYojana

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के वरिष्ठ नागरिको को वित्तीय सहायता देने के लिए आरम्भ की गयी है। जिन्हे सरकार द्वारा हर महीने 2250 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ उन्ही नागरिकों को मिलेगा जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो गयी हो। ये आर्थिक सहायता पेंशन के रूप में हर माह लाभार्थी वृद्धजनों के खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी। आप Haryana Old Age Pension Yojana का लाभ लेकर अपनी आजीविका के साधन प्राप्त कर सकते हैं। और आपको कही और कार्य करने की भी आवश्यकता नहीं होगी। Haryana Old Age Pension का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना

जैसे की आप जानते हैं की सरकार द्वारा हर एक वर्ग के लिए चाहे छात्र हो, विकलांग हो सभी नागरिकों के लिए योजनाओं का शुभारम्भ किया जाता है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के वृद्धों के लिए चाहे वे महिला हो या पुरुष हो दोनों को मासिक पेंशन देने का फैसला किया है। हर घर में एक ही वृद्ध योजना के पात्र होगा। पहले लाभार्थी नागरिक को हर माह 1800 रूपये की पेंशन आवंटित की जाती थी लेकिन अब इसको बढ़ा कर दो हजार दो सौ पचास कर दिया गया है। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।

आज हम अपने लेख के माध्यम से आपको Haryana Old Age Pension online Apply कैसे कर सकते हैं इसके बारे में बताएंगे। और पेंशन के लिए दस्तावेज, पात्रता आदि के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं उम्मीदवार जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

योजना का नाम हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना
विभाग सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग
किसके द्वारा शुरू की गयी हरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य के वृद्धजन
उद्देश्य आर्थिक सहायता प्रदान करना
पेंशन राशि 2250 रूपये
आधिकारिक वेबसाइट socialjusticehry.gov.in

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए पात्रता

यदि आप वृद्ध पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ पात्रताओं को पूरा करना होगा। क्योंकि सरकार द्वारा कुछ नियम, मानदंड तय किये होते हैं जिनके अनुसार आवेदन स्वीकारा जाता है। हरियाणा वृद्ध पेंशन के लिए कुछ पात्रतायें इस प्रकार है।

  • आप हरियाणा के स्थायी निवासी होने चाहिए, यदि अन्य राज्य से आकर कोई नागरिक वहां रह रहा है तो वो आवेदन करने के पात्र नहीं होगा।
  • आपके पास सभी प्रमाणित दस्तावेज होने चाहिए।
  • यदि आप पहले किसी सरकारी नौकरी में कार्यरत में थे तो आप आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार के परिवार की सालाना आय दो लाख या इससे कम होनी चाहिए, यदि वार्षिक आय इससे ज्यादा होती है तो आप योजना के पात्र नहीं हैं।
  • आवेदनकर्ता की आयु साठ वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • महिला और पुरुष दोनों योजना में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।

    योजना में आवेदन करने के लिए दस्तावेज

    योजना में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होगी। यदि आपके पास ये सभी दस्तावेज नहीं होंगे तो आप योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं कर सकते हैं।

    • आधार नंबर
    • वोटर आईडी कार्ड
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
    • आय प्रमाण पत्र
    • आयु प्रमाण पत्र
    • मोबाइल नंबर
    • बैंक अकाउंट नंबर (आपका खाता नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।)
    • राशन कार्ड
    • पासपोर्ट साइज फोटो

    Haryana वृद्धावस्था पेंशन के लाभ

  • इस योजना का लाभ हरियाणा के सभी वरिष्ठ महिला और वरिष्ठ पुरुष को मिलेगा।
  • हर महीने लाभार्थियों को दो हजार दो सौ पचास की वित्तीय राशि दी जायेगी।
  • इस वित्तीय राशि का उपयोग आप अपने दैनिक जीवन में होने वाली आवश्यकताओं को पूरी कर सकते हैं।
  • लाभार्थियों के खाते में राज्य सरकार द्वारा हर महीने पेंशन ट्रांसफर की जायेगी आपको अपनी पेंशन के लिए किसी भी दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • आप योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • अब आपको 60 वर्ष की आयु होने पर कहीं भी कार्य करने की आवश्यकता नहीं होगी।

    उद्देश्य

    जैसे की आप जानते हैं की जब आदमी 60 वर्ष का हो जाता है तो उस समय आदमी की कार्यक्षमता इतनी नहीं होती है की वे कार्य कर सके या बाहर जाकर नौकरी कर सके। लेकिन कई व्यक्ति निराश्रित होते हैं उनके पास आय के कोई साधन नहीं होते हैं और उन्हें कार्य करना पड़ता है या फिर किसी और पर आश्रित होते हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन को लागू किया गया जिसमें पात्रताओं के अनुसार महिला और पुरुष दोनों अवसर का लाभ ले सकेंगे। इसके साथ ही वृद्धजन आत्मनिर्भर बनेंगे और उन्हें किसी पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं होगी वे अपनी पेंशन से अब अपनी आवश्यकता पूरी कर सकते हैं। योजना के अनुसार अब 1 जनवरी 2020 से पेंशन में वृद्धि कर दी गयी है।

    हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें ?

    • सबसे पहले उम्मीदवार सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
    • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा आपको होम पेज में पेंशन पोर्टल पर क्लिक करें।
    • उसके बाद आपको ऑनलाइन फोर पेंशन स्कीम पर क्लिक करना होगा।
    • आपकी स्क्रीन पर नया पेज आ जायेगा इस पेज में आपको क्या आप स्वयं आवदेन करना चाहते है इस पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • आपकी स्क्रीन पर बहुत से विकल्प आ जायेगे। आपको Download APPLICATION FORM FOR OLD AGE SAMMAN ALLOWANCE के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद पर आवेदन फॉर्म आ जायेगा आपको फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और डाउनलोड करके फॉर्म का पीडीएफ प्रिंट करके निकाल दें।
    • इसके बाद आप फॉर्म में दर्ज कुछ जानकारी भरनी होगी और अपने नजदीकी जिला कार्यालय या ब्लॉक में जमा कर दें। आपको फॉर्म के साथ कुछ दस्तावेज भी जमा करने होंगे।जो उम्मीदवार हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं। यहां पर हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आवेदन करने के लिए। आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
      • हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आप हरियाणा सरल पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
      • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा आपको पहले लॉगिन करना होगा।
      • लॉगिन करने के लिए आपको पहले न्यू यूजर रजिस्टर हियर के लिंक पर क्लिक करें।
      • आपकी स्क्रीन पर रजिस्टर करने के लिए फॉर्म खुल जायेगा इस में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और अपने राज्य का नाम दर्ज करना होगा और नीचे एक कैप्चा कोड दिया होगा उसे भर दें। सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।
      • आपके मोबाइल नंबर पर आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जायेगा। आप इसे दर्ज करके लॉगिन कर लें।
      • लॉगिन करने के बाद आपको अनुभाग में जाकर स्कीम का चयन करना होगा।
      • आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म आ जायेगा। आपको आवेदन फॉर्म में दर्ज सभी जानकारी भरनी होगी और साथ ही स्कैन किये हुए डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर दें।
      • और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा आपको इस नंबर को भविष्य के लिए रखना होगा। इसी के माध्यम से आप अपना आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।


Leave a Reply

× How can I help you?