ekYojana

हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म, आवेदन स्थिति जांचे – अपने राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हरियाणा सरकार निरंतर प्रयास करती रहती है, इसी पथ पर सरकार ने हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना 2023 का शुभारंभ किया है। इस योजना के माध्यम से राज्य की सभी पात्र महिलाओं को सहायता धनराशि ऋण के रूप में मुहैया कराई जाएगी। जिसकी मदद से वह अपना रोजगार शुरू करके आत्मनिर्भर बन पाएंगी। Haryana Matrushakti Udyami Yojana से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी इस आर्टिकल में मुहैया कराई गई है जैसे: – इसका उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि।

हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना

इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा की गई है, जिसके अंतर्गत सरकार राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं आत्म निर्भर बनने हेतु प्रोत्साहित करेगी। राज्य में रहने वाली हर एक पात्र महिला जो अपना स्वरोजगार शुरू करना चाहती है, वह इस योजना का लाभ लेकर अपना रोजगार स्थापित कर सकती है। महिला दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री जी ने विधानसभा में अपना बजट 2022-23 पेश करते हुए यह घोषणा की है, कि 1.77 लाख करोड़ रुपए की धनराशि महिलाओं के लिए इस्तेमाल की जाएंगी। इसके साथ ही हर एक पात्र महिला को हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना 2023 के अंतर्गत 3 लाख रुपए की सहायता धनराशि ऋण के रूप में प्रदान की जाएगी। जिसकी मदद से वह अपना स्वरोजगार शुरू करके आत्मनिर्भर बन सके। राज्य में रहने वाली महिलाऐं जो Haryana Matrushakti Udyami Yojana के माध्यम से अपना रोजगार शुरू करना चाहती है,

योजना का नाम हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना
आरम्भ की गई हरियाणा राज्य सरकार द्वारा
वर्ष 2023 में
लाभार्थी राज्य की सभी पात्र महिलाऐं
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना
लाभ तीन लाख रुपए की सहायता धनराशि ऋण के रूप में
श्रेणी हरियाणा सरकारी योजनाएं
हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना का उद्देश्य 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि उनकी समाज में प्रतिष्ठा बनी रहे। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार सभी महिलाओं को अपने रोजगार के लिए प्रेरित करना चाहती है, ताकि वह स्वरोजगार शुरू करके सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सके। सभी पात्र महिलाऐं अपना रोजगार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा जारी Haryana Matrushakti Udyami Yojana के अंतर्गत अपना आवेदन कर सकती है। आवेदन करने वाली लाभार्थी को सहायता स्वरूप तीन लाख तक का ऋण सात परसेंट इंटरेस्ट पर प्रदान किया जाएगा, जिसे उसे आने वाले तीन वर्षो में चुकाना होगा। इस सहायता धनराशि की मदद से पात्र महिलांए अपना किसी भी प्रकार का रोजगार शुरू करके अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर बना सकती है। हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के सफलतापूर्वक जारी हो जाने से राज्य का विकास होगा और बेरोजगारी की दर में भी कमी देखने को मिलेगी।

मातृशक्ति उद्यमिता योजना हरियाणा के लाभ तथा विशेषताएं
  • हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना 2023 की शुरुआत की गई है।
  • राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से राज्य की सभी महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है।
  • सभी पात्र महिलाओं को इस योजना के तहत सरकार 3 लाख रुपए का सहायता लोन प्रदान करेंगी।
  • आवेदनकर्ता महिलाऐं इस सहायता ऋण का उपयोग करके अपना खुद का स्वरोजगार शुरू कर सकती है।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला ऋण महिला विकास निगम के माध्यम से 3 वर्ष के लिए 7% ब्याज पर प्रदान किया जाएगा।
  • सभी महिलाएं अपनी स्वेच्छा अनुसार कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकती हैं, जैसे ब्यूटी पार्लर, बुटीक इत्यादि।
  • Haryana Matrushakti Udyami Yojana के माध्यम से राज्य की सभी महिलाऐं सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेगी।
  • इस योजना के सफलतापूर्वक जारी होने से महिलाओं की स्थिति में सुधार आएगा और अपना रोजगार शुरू कर पाने से महिलाओं की समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
  • जो महिलाऐं आर्थिक रूप से कमजोर है, एवं असहाय है वह इस योजना की मदद से अपना व अपने परिवार का अच्छे से ध्यान रख पाएंगे।
  • हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और उन्हें किसी अन्य पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी।
    पात्रता मानदंड 

    वह सभी इच्छुक आवेदक जो हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें निम्न पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

    • आवेदन करने वाली महिला हरियाणा राज्य की स्थाई निवासी ही होनी चाहिए।
    • महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक ही होनी चाहिए, तभी वह आवेदन करने के लिए पात्र मानी जाएगी।
    • हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के अंतर्गत सालाना पारिवारिक आय 5 लाख रुपए अथवा इससे कम ही होनी चाहिए।
    • आवेदनकर्ता महिला का नाम परिवार पहचान पत्र यानि राशनकार्ड में होना आवश्यक है।
    • Haryana Matrushakti Udyami Yojana के माध्यम से ऋण का लाभ लेने के लिए महिला का आधार कार्ड उसके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
      आवश्यक दस्तावेज
      • आवेदिका का आधार कार्ड
      • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
      • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
      • आयु का प्रमाण
      • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
      • मोबाइल नंबर
      • ईमेल आईडी
      हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

      राज्य सरकार द्वारा अभी इस योजना के तहत आवेदन के लिए कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। यहा हम आपको अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन के चरणों की जनकारी दे रहे हैं।

      • सबसे पहले आपको हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
      • वेबसाइट के होमपेज पर अपना “यूजर रजिस्टर” करना है। इसके बाद आपको इस वेबसाइट में “लॉगइन” करना है।
      • लॉगइन करने के बाद आपको “अप्लाई फॉर सर्विसेज” के सेक्शन में से “मातृशक्ति उद्यमिता योजना“ के विकल्प पर क्लिक करना है।
      • इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें आपको पूछे गए सभी विवरण दर्ज करने है, और अपने दस्तावेज अपलोड करने है।
      • अब आपको “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर देना है। इस प्रक्रिया का पालन करके आप इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
      • आपके पंजीकरण से सम्बंधित जानकारी आपके नंबर और ईमेल आईडी पर आ जाएगी।


Leave a Reply

× How can I help you?