ekYojana

हरियाणा सरकार अपने राज्य के विकास को ध्यान में रखते बहुत सी योजनाए जारी करती रहती है। इसी दिशा में राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाते के उद्देश्य से राज्य की सरकार ने मनोहर ज्योति योजना को शुरू किया है। जिसके माध्यम से सरकार राज्य में रहने वाले हर एक परिवार, और हर एक घर को बिजली से रोशन करेगी। राज्य की सरकार इस योजना के अंतर्गत प्रतेक आवेदनकर्ता को सोलर पैनल लगवाने के लिए वित्तीय सहायता लाभ प्रदान करेगी। हरियाणा राज्य में ऐसे बहुत से नागरिक है जिनके घर में बिजली नहीं है और वह बिजली के बिना ही अपना जीवन निर्वाह कर रहे है। ऐसे नागरिकों के घरों के रोशन करने के प्रयोजन से ही सरकार ने Manohar Jyoti Yojana 2023 को जारी किया है।

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 

हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा Haryana Manohar Jyoti Yojana 2023 की शुरुआत की गई है। राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत पात्र नागरिको को सोलर पैनल का लाभ प्रदान करेगी, जिसकी मदद से नागरिकों के घर में बिजली आ सकेगी। यह सोलर पैनल सूरज की किरणों से चलेगा और इससे उत्पन होने वाली बिजली से घर के लगभग सारे उपकरण जैसे : फ्रिज, पंखा, वाशिंग मशीन, बल्ब, मिक्सर, मोबाइल फोन चार्जर इत्यादि चल सकेंगे। हरियाणा सरकार मनोहर ज्योति योजना 2023 के माध्यम से सोलर पैनल खरीदने पर सब्सिडी का लाभ भी प्रदान करेगी, जो आवेदनकर्ता के बैंक में मुहैया करा दी जाएगी। इस लाभ से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक भी इस योजना का लाभ ले पाएंगे।

योजना का नाम हरियाणा मनोहर ज्योति योजना
आरम्भ की गई हरियाणा सरकार द्वारा
वर्ष 2023 में
लाभार्थी राज्य के सभी स्थाई नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य हर घर में रौशनी पहुँचाना
लाभ सोलर पैनल खरीदने पर सब्सिडी का लाभ
श्रेणी हरियाणा सरकारी योजनाएं

मनोहर ज्योति योजना का मुख्य उद्देश्य 

अपने राज्य के हर घर को बिजली से रोशन करना ही हरियाणा सरकार का एक मात्र उद्देश्य है, और इसी उद्देश्य की पूर्ति करने के लिए सरकार ने हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2023 का शुभारम्भ किया है। राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से नागरिकों को अक्षय ऊर्जा का इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित कर रही है, जिसकी मदद से नागरिक ज्यादा से ज्यादा सोलर ऊर्जा का उपयोग कर सकेंगे। इस योजना के माध्यम से सोलर पैनल लग जाने से राज्य में बिजली की कमी को पूरा किया जा सकता है और इससे राज्य के हर घर में बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी। हरियाणा राज्य में ऐसे बहुत से घर है यहाँ बिजली नहीं है, या बहुत कम है ऐसे क्षेत्रों के नागरिक सूर्य की किरणों से चलने वाले सोलर पैनल का लाभ सरकार से ले सकते है। सरकार Haryana Manohar Jyoti Yojana 2023 के माध्यम से इस पैनल को खरीदने में भी सब्सिडी का लाभ प्रदान करेगी, फलस्वरूप राज्य में बिजली की खपत में कमी आएगी और राज्य बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा।

लाभ तथा विशेषताएं

  • हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा इस मनोहर ज्योति योजना की शुरुआत की गई है।
  • हरियाणा राज्य में रहने वाले सभी परिवारों का केवल एक सदस्य ही इस योजना का लाभ ले पाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार का एक मात्र प्रयोजन अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को घरों में सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • राज्य के जो भी नागरिक इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा सोलर पैनल खरीदेंगे उन्हें इन पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • Haryana Manohar Jyoti Yojana 2023 के तहत सोलर पैनल की कीमत 22500 रुपए होगी, जिनमे से 15000 रुपए की सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से लगने वाले सोलर पैनल 80 AH बैटरी के होंगे, जिनकी मदद से राज्य के नागरिकों की बिजली समस्या दूर होगी।
  • मनोहर ज्योति योजना के माध्यम से लगने वाला सोलर पैनल 150 वाट का होगा, जिसकी मदद से घर में तीन एलईडी लाइट, एक पंखा तथा मोबाइल चार्जिंग आसानी से चल सकेगा।
  • सोलर पैनल लग जाने से बिजली की समस्या लगभग दूर हो जाएगी, क्योकि इसके लग जाने से बिजली कनेक्शन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • ऑनलाइन आवेदन करने का लाभ भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है, जिसके माध्यम से नागरिक घर बैठे ही इस योजना के तहत अपना आवेदन कर सकेंगे।
  • ईद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से नागरिकों के पैसे के साथ साथ समय की भी बचत होगी।
  • Manohar Jyoti Yojana 2023 के माध्यम से हर घर में बिजली पहुँचाना सरकार का एक लक्ष्य है, जिसके माध्यम से राज्य का हर घर बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत हर घर में सोलर पैनल लग जाने से नागरिकों को एक बार ही खर्चा करना होगा, क्योंकि इस पैनल के लग जाने के बाद किसी प्रकार का कोई बिल नहीं देना होता।

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना पात्रता मानदंड 

सभी इच्छुक आवेदनकर्ताओं हरियाणा मनोहर ज्योति योजना के तहत आवेदन के लिए निम्न बताई पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा: –

  • हरियाणा राज्य के स्थाई निवासी ही इस योजना का हिस्सा बनने के पात्र होंगे।
  • राज्य में रहने वाले परिवारों का केवल एक सदस्य ही मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत आवेदन करने के पात्र होगा।
  • आवेदनकर्ता के पास अपना खुद का खाता होना चाहिए, तभी वह Manohar Jyoti Yojana 2023 के लिए आवेदन कर पाएगा।
  • परिवार के दो भाई अलग-अलग घरों में अपना जीवन निर्वाह कर रहे है, तो दोनों ही इस योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे।

    आवश्यक दस्तावेज 

    • आवेदक का आधार कार्ड
    • वोटर आईडी कार्ड
    • बिजली का बिल
    • निवास प्रमाण पत्र
    • परिवार का राशन कार्ड
    • पासपोर्ट साइज की फोटो
    • मोबाइल नंबर
    • बैंक पासबुक
    • अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र


Leave a Reply

× How can I help you?