ekYojana

प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा समय समय पर नागरिकों के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जाती हैं। इसी प्रकार से गुजरात राज्य सरकार ने Vahli Dikri Yojna को राज्य के गरीब परिवारों की बेटियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु शुरू किया है।

क्या आप जानते हैं गुजरात वह्लि डिक्री योजना 2023 का राज्य के गरीब परिवारों को क्या लाभ दिया जायेगा? यदि नहीं तो आज के लेख में हम गुजरात सरकार की इस कल्याणकारी योजना के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं।

गुजरात वह्लि डिक्री योजना क्या है ?

Dear Daughter Scheme को वह्लि डिक्री योजना के नाम से जाना जाता है। राज्य में इस योजना को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गरीब परिवार की बेटियों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना में गरीब परिवार जिनकी सालाना आय 2 लाख रुपए से कम है उनकी दो बेटियों को वित्तीय सहायता दी जाएगी।

योजना के तहत मिलने वाली लाभ राशि को 3 चरणों में लाभार्थी परिवार की बेटियों को दिया जायेगा। Vahli Dikri Yojna का लाभ लेने के लिए आवेदक परिवार को अपना योजना अंतर्गत पंजीकरण कराना आवश्यक होगा तभी वह योजना का लाभ ले सकेंगे। इस योजना के लिए गुजरात राज्य सरकार द्वारा 133 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया है।

योजना का नाम गुजरात वह्लि डिक्री योजना (Gujarat Vahli Dikri Yojna ) या
Dear Daughter Scheme
शुरू की गयी गुजरात राज्य सरकार द्वारा
सम्बंधित विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग
सम्बंधित राज्य गुजरात
लाभार्थी राज्य की गरीब परिवार की दो बालिकाएं
योजना उद्देश्य राज्य में बालिका जन्म अनुपात में सुधार लाना और बालिका शिक्षा और उनके विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट अभी लांच नहीं की गयी
आवेदन का माध्यम ऑफलाइन
उद्देश्य
  • इस योजना के माध्यम से राज्य की गरीब परिवार की लड़कियों को शिक्षित किया जायेगा।
  • राज्य में बालिका जन्म अनुपात में सुधार लाना।
  • लड़कियों की शिक्षा के लिए उनके परिवार को आर्थिक सहायता देना।
  • लड़कियों के विवाह हेतु आर्थिक सहायता देना।
     वह्लि डिक्री योजना के तहत छात्रवृत्ति राशि वितरण

    गरीब परिवार की बेटियों को योजना में पंजीकृत होने पर योजना के तहत 3 चरणों में लाभ राशि वितरित की जाएगी

    • लड़कियों के कक्षा 1 में नामांकन कराने पर उन्हें 4000 रुपए दिए जायेंगे।
    • दूसरे चरण में पात्र लाभार्थी परिवार की बेटियों के कक्षा 9 में प्रवेश पर 6000 रुपए दिए जायेंगे।
    • तीसरे चरण में लाभार्थियों को 100000 रुपए उस समय दिए जायेंगे जब परिवार की बेटी 18 वर्ष की हो जाएँगी।
      आवश्यक दस्तावेज़
      • बेटी के माता-पिता का पहचान पत्र
      • मूल निवास प्रमाणपत्र
      • बेटी का जन्म प्रमाणपत्र
      • आय प्रमाण पत्र (2 लाख रुपये सालाना )
      • बैंक खाता पासबुक
      • फोटो
        पात्रता 
      • योजना का लाभ राज्य के मूल निवासियों को ही दिया जायेगा।
      • इस योजना का लाभ गुजरात राज्य के गरीब परिवार की पहली दो लड़कियों को ही दिया जायेगा।
      • इस स्कीम में मिलने वाली धनराशि बैंक खाते में भेजी जाएगी जिसके लिए आवेदनकर्ता का अपना बैंक खाता होना चाहिए।
      • 2 लाख रुपए से अधिक सालाना आय वाले परिवार की लड़कियां इस योजना में पात्र नहीं मानी जाएँगी।
        गुजरात वह्लि डिक्री योजना पंजीकरण प्रक्रिया
        • यदि आप भी गुजरात के मूल निवासी है और सभी पात्रता सह्रतों को पूरा करते हैं तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
        • योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले गुजरात वह्लि डिक्री योजना की एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
        • आप इस लिंक पर क्लिक कर गुजरात वह्लि डिक्री योजना 2023 पंजीकरण प्रक्रिया (application form) को आसानी से भर सकते हैं।
        • application form को डाउनलोड कर अपने डिवाइस में सेव करें और इसका प्रिंट निकाल कर इसे भरें।
        • आवेदन पत्र में मांगी गयी जानकारियों और सम्बंधित डाक्यूमेंट्स को अटैच करें।
        • अब इस आवेदन पत्र को सम्बंधित विभाग में जाकर जमा कराएं।
        • आपके आवेदन पत्र की सम्बंधित अधिकारीयों द्वारा जाँच की जाएगी जिसके बाद सभी दस्तावेजों को सत्यापित करने के उपरांत आपको योजना का लाभ दिया जायेगा।


Leave a Reply

× How can I help you?