ekYojana

स्कूल-कालेज जाने वाले ढेरों छात्र छात्राएं अपना सफर तय करने के लिए साइकिल और स्कूटी का इस्तेमाल करते हैं। ई स्कूटर भी उनकी पसंद बने हुए है। इनका सबसे बड़ा फायदा है कि ये किफायती है और इनसे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता। इसकी वजह यह है कि इसे चलाने के लिए पेट्रोल की आवश्यकता नहीं होती। केवल चार्ज करना पड़ता है। गुजरात में भी ई स्कूटर, ई रिक्शा को खूब बढ़ावा दिया जा रहा है। वहां की सरकार ने स्कूल कालेज जाने वाले छात्र छात्राओं के लिए टू व्हीलर स्कीम लांच की है।

गुजरात टू व्हीलर सब्सिडी योजना क्या है?

दोस्तों, आपको बता दें कि इस योजना का शुभारंभ 17 सितंबर, 2020 को किया गया है। इस योजना के तहत गुजरात सरकार की ओर से ई वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक यानी बैटरी चालित दुपहिया वाहनों या यूं कह लीजिए कि ई स्कूटर की खरीद पर सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। तिपहिया इलेक्ट्रिक यानी बैटरी चालित वाहन की खरीद पर भी गुजरात सरकार की ओर से सब्सिडी की घोषणा की गई।

योजना का नाम गुजरात टू व्हीलर योजना
लाभार्थी राज्य के छात्र
कब शुरू की गई 17 सितंबर 2020
उद्देश्य पढ़ने वाले छात्रों के लिए दो पहिया वाहन उपलब्ध कराना
आवेदन प्रक्रिया अभी नही
गुजरात टू व्हीलर सब्सिडी योजना में 12 हजार की सब्सिडी –

हम बात करेंगे गुजरात टू व्हीलर सब्सिडी योजना की। आपको बता दें कि इसके तहत दी जाने वाली सब्सिडी 12 हजार रूपये की होगी। कक्षा नौ से लेकर कालेज में पढ़ने वाले छात्रों को इसमें शामिल किया गया है। योजना के अंतर्गत कुल 10 हजार ई वाहन प्रदान किए जाने की योजना है। थ्री व्हीलर स्कीम में सरकार ई रिक्शा खरीदने पर सब्सिडी प्रदान करेगी।

यह सब्सिडी 48 हजार रूपए होगी। इसके तहत व्यक्तिगत और संस्थागत दोनों तरह के लाभार्थियों को मदद दी जाएगी। आपको बता दें कि सब्सिडी की राशि केवल बैटरी चालित ई रिक्शा की खरीद के ही लिए दी जाएगी। कुल पांच हजार ऐसे वाहन प्रदान किए जाने की योजना है।

आवश्यक दस्तावेज

जिस तरह हर सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ न कुछ दस्तावेज अवश्य चाहिए होते हैं, उसी तरह गुजरात टू व्हीलर सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए भी कुछ दस्तावेज चाहिए होंगे, जो कि इस प्रकार से हैं-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • एंव आवेदक के शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो

इनके अलावा यदि किसी दस्तावेज की आवश्यकता होगी तो वह सब्सिडी प्रदान करने की प्रक्रिया के दौरान छात्र छात्राओं को बता दिया जाएगा। अभी इसके लिए इंतजार करना होगा। यह भी तय है कि यह इंतजार बेहद लंबा होने नहीं जा रहा है। शीघ्र ही इस योजना को अमली जामा पहना दिया जाएगा।

गुजरात टू व्हीलर सब्सिडी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जाहिर सी बात है कि आपको इस योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा। लेकिन आपको बता दें कि सरकार ने गुजरात टू व्हीलर सब्सिडी योजना की अभी केवल घोशणा की है, योजना के तहत रजिस्ट्रेशन अभी शुरू नहीं हुए हैं। जैसे ही रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि की घोशणा की जाएगी, हम आपको उससे तुरंत अपडेट कर देंगे।

इसलिए जरूरी है आप हमारी वेबसाइट पर बराबर नजर बनाए रखें। इसे लगातार चेक करते रहें। ताकि इस योजना से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण सूचना आपसे मिस न हो जाए। और ऐसा न हो कि आप योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जाएं।



Leave a Reply

× How can I help you?