ekYojana

श्री राम कुमार सिंह जी ने 19 मार्च 2021 को एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम ग्राम उजाला स्कीम है। इस योजना के अंतगर्त नागरिको को केवल 10 रूपये में एलईडी बल्ब दिया जाएगा। इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि बल्ब की इतनी कम कीमत होने के कारण भी सरकार इसमें कोई सहायता या सब्सिडी नहीं दे रही है। सरकार ग्रामीण Gram UJALA Scheme 2023 के अंतगर्त भारत को अंधेरे से दूर करना चाहती हैं और यह योजना हर घर रोशनी करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। इस योजना के संचालन के नोडल एजेंसी कन्वर्जंस एनर्जी सर्विस लिमिटेड है। CESL के नाम से भी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड को जाना जाता है। योजना के पहले चरण में CESL द्वारा 1.5 करोड़ बल्ब दिए जाएंगे।

 ग्राम उजाला स्कीम

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री आरके सिंह जी ने 19 मार्च 2021 को गांव में कम दरों पर उच्च गुणवत्ता के एलइडी बल्ब प्रदान करने के लिए ग्राम उजाला स्कीम 2023 को आरम्भ किया है। इस योजना के अंतगर्त सरकारी कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड की सब्सिडियरी यूनिट कन्वर्जन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ग्रामीण जिलों में 10 रूपये प्रति बल्ब की दर से ग्रामीण घरो में एलईडी बल्ब प्रदान कर रही है। एलईडी बल्ब के पैसे काफी ज्यादा है जिस वजह से गावो में बहुत से नागरिक इन एलईडी बल्ब को खरीद नहीं सकते तथा वह हाई वोल्ट के पुराने बल्ब से ही अपना काम चलाते हैं। लेकिन अब ऐसे नागरिको के लिए सरकार ने ग्राम योजना के अंतगर्त कम कीमत पर एलईडी बल्ब दे रही हैं जिससे बिजली की बचत भी करी जा सके और इन नागरिको के घरों के बिजली के बिल को भी बहुत कम किया जा सके।

योजना का नाम Gram UJALA Yojana
आरम्भ की गई केंद्र सरकार द्वारा
वर्ष 2023
कॉर्पोरेशन का नाम कंवर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड
लाभार्थी बिहार के आरा, उत्तर प्रदेश के वाराणसी, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा, महाराष्ट्र के नागपुर और पश्चिमी गुजरात के कुछ जिले
पंजीकरण प्रक्रिया जारी नहीं
उद्देश्य एलईडी बल्ब का वितरण
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं
ग्राम उजाला स्कीम का उद्देश्य

आज भी भारत में 300 मिलियन अर्थात 30 करोड़ से भी ज्यादा नागरिक पीले बल्ब में रह रहे है। अगर इन पीले बल्ब को हटाकर एलईडी बल्ब लगा दिए जाएं तो हर वर्ष 40773 मिलियन किलोवाट बिजली को बचाया जा सकता है। और इसके साथ ही यह कार्बन डाइऑक्साइड गैस में भी वार्षिक आधार पर चयन 30 मिलियन टन की कम करने में भी सहायक होगी और ग्राम उजाला स्कीम हमारे देश में ऊर्जा की बचत करने में खपत में भी बहुत ज्यादा लाभकारी सिद्ध होगी।

ग्राम उजाला योजना का लाभ कैसे ले

केंद्र सरकार के द्वारा पावर एंड रिन्यूएबल एनर्जी के सहयोग से ग्राम उजाला प्रोग्राम को शुरू किया गया है। Gram UJALA Program के अंतगर्त पहले चरण में उत्तर प्रदेश के वाराणसी, बिहार के आरा, महाराष्ट्र के नागपुर, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा, और पश्चिमी गुजरात के कुछ क्षेत्र में एलईडी बल्ब का वितरण किया जायेगा। अभी इस प्रोग्राम के अंतगर्त एलईडी बल्ब के वितरण के सम्बन्ध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। CESL के द्वारा इस योजना के सम्बन्ध में किसी भी तरह की जानकारी साझा किये जाने की स्थिति में आपको अपडेट कर दिया जायेगा।



Leave a Reply

× How can I help you?