ekYojana

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना आवेदन प्रकिया, पात्रता व कार्यान्वयन – हमारे देश में अभी भी बहुत से नागरिक ऐसे है जोकि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने पर बाध्य है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसे नागरिको की स्थिति में सुधार लाने के लिए लगातार प्रयास किये जाते है, जिसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओ को संचालित करती है। अब भारत सरकार द्वारा नागरिको की आर्थिक स्थिति को देखते हुए एक नवीन योजना का आरम्भ किया गया है, जिसका नाम स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया जायेगा।

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना 2023

भारत सरकार द्वारा स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (एसजीएसवाय) को संचालित किया जाता है। बैंक ऋण एवं सरकारी अनुदान इस योजना के अंतर्गत ज़रूरतमंद नागरिको को प्रदान किया जाता है, जिससे गरीब परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने में उनकी मदद की जा सके। लाभार्थियों की आय में वृद्धि करना और उनकी आर्थिक सहायता करना ही Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana का मुख्य लक्ष्य है। इसके अंतर्गत सरकार द्वारा सामाजिक गतिशीलता, प्रशिक्षण, क्षमता निर्धारण व आयोजक परिसंपत्तियों के सर्जन का प्रावधान कर के ग्रामीण निर्धनों को स्वंय सहायता समूह में संगठित किया जायेगा।

इस योजना के तहत गरीब नागरिको को खुद का कारोबार करने हेतु ऋण प्रदान किया जायेगा, और लोन पर अनुदान राशि भी ज़रूरतमंद नागरिको को दी जाएगी। स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना 2023 के अंतर्गत प्रदान किये जाने वाले ऋण का 75% हिस्सा भारत सरकार द्वारा वहन किया जायेगा तथा शेष  25% व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने हेतु स्वंय रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सकेगी और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।

योजना का नाम स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
आरम्भ की गई भारत सरकार द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे नागरिकों को गरीबी रेखा से ऊपर लाना।
लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे नागरिको को स्वंय रोज़गार के लिए ऋण प्रदान करना
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना का उद्देश्य

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य एक निर्धारित समय सीमा के तहत आय में पर्याप्त वृद्धि करना है, जिसके ज़रिये से गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुज़ार रहे परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार करके उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर लाया जा सके। भारत सरकार द्वारा आरम्भ की गई इस योजना के ज़रिये से देश के नागरिको की आय में वृद्धि की जा सकती है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा खुद के रोज़गार से लिए प्रदान किये जाने वाले ऋण पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान करने की भी घोषणा की गई है। इसके अलावा Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana (SGSY) के अंतर्गत नागरिको को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा। इस योजना को आरम्भ करने हेतु सरकार का मुख्य लक्ष्य यही है कि देश के गरीब परिवारों की आय में वृद्धि की जा सके और उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा सके, जिससे उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

लाभ तथा विशेषताएं
  • भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (एसजीएसवाय) के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के ज़रूरतमंद परिवारों को स्वरोजगार करने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा, जिससे उनकी आय वृद्धि हो सके।
  • इस योजना के तहत स्वंय रोजगार करने हेतु ऋण प्रदान किया जायेगा और सरकार द्वारा ऋण पर अनुदान राशि भी प्रदान की जाएगी।
  • इस अनुदान राशि का 75% भाग भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा तथा 25% व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
  • लाभार्थियों को कौशल और प्रत्येक क्षेत्र की कार्य क्षमता के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लघु उद्यमों की स्थापना करना स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य है।
  • इसके अतिरिक्त इस उद्देश्य को सामाजिक गतिशीलता, प्रशिक्षण, क्षमता निर्धारण तथा आयोजक परिसंपत्तियों के सर्जन का प्रावधान कर के ग्रामीण निर्धनों को स्वसहायता समूह में संगठित कर पूर्ण किया जायेगा।
  • भारत सरकार द्वारा इस योजना को संचालित किया जाता है, और इसके अंतर्गत बैंक ऋण एवं सरकारी अनुदान के माध्यम आयोपर्जक परिसंपत्तियों को उपलब्ध करके इस योजना के लाभार्थियों परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने की पूर्ण रूप से कोशिश की जाएगी।
  • Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana 2023 के अंतर्गत सरकार द्वारा हितग्राहियो को कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा, और साथ ही उन्हें ऋण और ऋण पर सब्सिडी भी दी जाएगी।
  • इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा इस योजना के तहत ज़रूरतमंद परिवारों को स्वंय सहायता समूह में संगठित होने योग्य बनाने हेतु ग्रामीण निर्धनों को इकठ्ठा किया जायेगा।
    Swarna Jayanti Gram Swarozgar के तहत आर्थिक सहायता के प्रकार 
    • रिवाल्विंग फंड– इस फंड की अधिक से अधिक राशि 25000 हजार रुपए होती है, जिसमें शासन द्वारा 10000 रुपए की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है।
    • प्रशिक्षण– केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 5000 रुपए की राशि  कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए खर्च की जाएगी।
    • अधोसंरचना– इस योजना के अंतर्गत बहुत से मेलो का आयोजन किया जाएगा, इन मेलो के माध्यम से स्वरोजगारियों द्वारा निर्मित किए गए उत्पादों का वितरण आसानी से किया जा सकेंगा।
    • ऋण सब्सिडी– केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी परियोजना लागत के 30% की एक समान दर से दी जाती है, यह राशि अधिक से अधिक 7500 होती है। इसके अंतर्गत 50% की सब्सिडी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अपंग व्यक्तियों को प्रदान की जाएगी, यह राशि अधिकतम 10000 रुपए होती है। इसके अतिरिक्त इसके अंतर्गत स्वंय सहायता समूह हेतु 50% सब्सिडी परियोजना लागत की प्रदान की जाएगी जो कि अधिकतम प्रति व्यक्ति 10000 रुपए या 100000 रुपए होती है।
      स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत लक्ष्य समूह
      • ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवार केंद्र सरकार द्वारा आरम्भ Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana के तहत लक्ष्य समूह होने चाहिए।
      • इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 50%, महिलाओं के लिए 40%, अल्पसंख्यकों के लिए 15% तथा विकलांग व्यक्तियों के लिए 3% आरक्षण लक्ष्य समूह में प्रदान किया जाएगा।
        स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना 2023 के तहत प्रशिक्षण 
        • कौशल विकास प्रशिक्षण भी देश के हितग्राही नागरिकों को स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
        • इसके अंतर्गत पाठ्यक्रम  तथा प्रशिक्षण की रूपरेखा अवधि को इस प्रकार से निर्धारित किया जाता है कि उनके माध्यम से मुख्य क्रियाकलापों की जरूरत की पूर्ति हो सके।
        • बुनियादी उन्मुखीकरण और कौशल विकास प्रशिक्षण, प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा दोनों के लिए किए गए खर्चों की जिला परिषद एसजीएसवाई निधियों से पूर्ति की जाएगी।
        • इसके अंतर्गत स्वरोगारिओ के प्रशिक्षण एवं कौशल विकास हेतु वित्तीय आवंटन का कम से कम 10% भाग नियमित होता है।
        • Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana (SGSY) के अंतर्गत 5000 रुपए की राशि का खर्च प्रशिक्षुओ पर किया जाएगा।
          स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
          • सबसे पहले आपको स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
          • वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
          • इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है और इसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को अपलोड कर देना है।
          • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आप स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।


Leave a Reply

× How can I help you?