ekYojana

स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना हिमांचल प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना का शुभारम्भ हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर जी के द्वारा 5 सितंबर 2021 को किया गया है। हिमांचल सरकार की इस योजना के तहत राज्य के उन सभी विद्यार्थियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए नीट और जेईई की निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी, जो सरकारी स्कूलो में पढ़ने वाले छात्र-एवं छात्राएं है। शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए यह योजना हिमांचल सरकार के द्वारा शुरू की गयी है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Swarna Jayanti Anushikshan Yojana से संबंधी जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Swarna Jayanti Anushikshan Yojana 2023

स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना 2023– विशेष रूप से सरकारी स्कूलो में पढ़ रहे विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की पढाई हेतु मुफ्त में कोचिंग लेने जैसी सुविधाओं को प्रदान करेगी। इसका लाभ 9th से लेकर 12th क्लास में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को प्राप्त होगा। विद्यार्थी अपने रूचि के आधार कोचिंग प्राप्त करके संबंधित संस्थानों में प्रवेश ले सकते है। यह राज्य में शिक्षा को एक नया स्वरूप प्रदान करने हेतु हिमांचल सरकार के माध्यम से Swarna Jayanti Anushikshan Yojana की घोषणा की गयी है। जिसमें आर्थिक रूप से निम्न वर्ग के छात्र-छात्राएं भी बिना किसी आर्थिक परेशानी के कोचिंग प्राप्त कर सकते है। हिमांचल राज्य सरकार के द्वारा छात्राओं को नीट और जेईई  की कोचिंग प्रदान करने के लिए यह योजना दो चरणों में शुरू की जाएगी।

स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

योजना का नाम स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना
योजना शुरू की गयी हिमांचल प्रदेश के राज्य पाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर जी के द्वारा
योजना की घोषणा 5 सितम्बर 2021
वर्ष 2023
लाभार्थी सरकारी स्कूलो में अध्यनरत हिमाचल प्रदेश के छात्र-छात्राएं
उद्देश्य जेईई एवं नीट की परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान करना।
बजट 5 करोड़ रुपए
राज्य हिमाचल प्रदेश
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट जल्द लॉन्च की जाएगी

 उद्देश्य

स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना- का प्रमुख उद्देश्य है राज्य के उन सभी जरूरत मंद छात्र-छात्राओं को मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए तैयार करना जो परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण जेईई एवं नीट की कोचिंग प्राप्त नहीं कर पाते है। प्रदेश में इस योजना के तहत शिक्षा हेतु जागरूकता बढ़ाई जाएगी। यह उन सभी विद्यार्थियों को हिमांचल राज्य सरकार के द्वारा एक अवसर प्रदान किया गया है जो NEET और JEE के लिए कोचिंग लेना चाहते है। 15 सितंबर से यह योजना पुरे प्रदेश भर में लागू की गयी है। छात्र-छात्राओं को कोचिंग प्रदान करने हेतु राज्य में विभिन्न कोचिंग सेंटर स्थापित किये जायेंगे जो राज्य में अन्य लोगो को भी रोजगार के अवसर प्रदान करने में भी सहयोग करेगा।

एचपी फ्री नीट जेईई कोचिंग योजना के लाभ
  • Swarna Jayanti Anushikshan Yojana का लाभ हिमांचल राज्य के विद्यार्थियों को प्राप्त होगा।
  • सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 9 वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी योजना के तहत निशुल्क NEET और JEE की कोचिंग प्राप्त कर सकते है।
  • कोचिंग सेंटर में कोचिंग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं भरना होगा।
  • यह योजना पुरे प्रदेश भर में दो चरणों के माध्यम से संचालित की जाएगी।
  • यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित मेधावी बच्चों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए विशेष सुविधा हिमांचल सरकार के द्वारा शुरू की गयी है।
  • निशुल्क कोचिंग प्राप्त करके विद्यार्थी अपने आने वाले भविष्य को बेहतर बना सकते है।

    स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना की विशेषताएं

    • 5 सितम्बर 2021 को हिमांचल राज्य के राज्य पाल के माध्यम से इस योजना की घोषणा की गयी।
    • हर घर पाठशाला के माध्यम से शिक्षा विभाग के तहत छात्राओं को ऑनलाइन कोचिंग प्रदान की जाएगी।
    • स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना के अंतर्गत शनिवार एवं रविवार को कोचिंग प्रदान की जाएगी।
    • विभाग के अनुसार कक्षा 9-11 तक के प्रत्येक छात्र के लिए नीट और जेईई की कोचिंग अनिवार्य होगी।
    • योजना के क्रियान्वयन के लिए हिमांचल सरकार के द्वारा 5 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है।
    • पहले चरण में विज्ञान और गणित की कोचिंग दी जाएगी। जिसमें यह सभी ज्ञान छात्राओं को दिया जायेगा की नीट और जेईई में किस तरह के सवाल आते हैं।
    • 11वीं पास करने के बाद जब बच्चे टॉप टू में पहुंचेंगे तो उनका टेस्ट लिया जाएगा।
    • इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले 10% छात्रों का चयन अंतिम कोचिंग के लिए किया जाएगा।

Swarna Jayanti Anushikshan Yojana Eligibility

  • स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना में आवेदन करने हेतु केवल हिमांचल प्रदेश के मूल निवासी छात्र-छात्राएं आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।
  • 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले ही विद्यार्थी ही योजना में आवेदन हेतु पात्र माने जायेंगे।
  • योजना के तहत केवल नीट एवं जेईई की मुफ्त कोचिंग छात्राओं को प्रदान की जाएगी।
  • Swarna Jayanti Anushikshan Yojana के अंतर्गत केवल सरकारी स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
स्वर्ण जयंती आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

छात्र-छात्राओं को NEET और JEE की कोचिंग लेने के लिए योजना में आवेदन हेतु नीचे दिए गए निम्न प्रकार के दस्तावेज होने आवश्यक है।

  • विद्यार्थी का आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • परिवार का सालाना आय प्रमाण पत्र
  • मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

हिमांचल राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी विद्यार्थी Swarna Jayanti Training Scheme 2023 Online Registration करना चाहते है उन्हें अभी आवेदन हेतु कुछ समय का इन्तजार करना होगा। जल्द ही प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु राज्य सरकार के माध्यम से आवेदन हेतु पोर्टल लॉन्च किया जायेगा।



Leave a Reply

× How can I help you?