ekYojana

राज्य के नागरिको को रोजगार संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु बकरी पालन योजना राजस्थान का आरंभ राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है, राज्य के किसानों और बेरोजगार नागरिकों को इस योजना के माध्यम से ऋण की सुविधा बकरी पालन हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। राज्य के असंगठित परिवार के ऐसे नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर है तथा ग्रामीण इलाकों के नागरिक और राज्य के छोटे किसानों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से इस योजना के तहत ऋण का लाभ बकरी पालन हेतु उपलब्ध कराया जाएगा, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Rajasthan Bakri Palan Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है।

बकरी पालन योजना राजस्थान

राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिको तथा  राज्य के छोटे किसानों को इस योजना के माध्यम से लोन की सुविधा पशुपालन करने हेतु प्रदान की जाएगी। इससे राज्य के अधिक से अधिक नागरिको को रोजगार की प्राप्ति हो सकेंगी, राज्य सरकार द्वारा बकरी पालन हेतु लाभार्थी को ऋण का लाभ इस योजना के तहत प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा सब्सिडी का लाभ भी राज्य के पात्र नागरिको को इस योजना के माध्यम से प्रदान किया जाएगा, राज्य के अनुसूचित जनजाति के नागरिको को Rajasthan Bakri Palan Yojana के तहत ऋण लेने पर 60% की सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। इसके साथ ही इस योजना के तहत 50% की सब्सिडी का लाभ राज्य सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के नागरिको को प्रदान किया जाएगा,

योजना का नाम बकरी पालन योजना राजस्थान
आरम्भ की गई राजस्थान सरकार द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी राज्य के किसान एवं बेरोजगार नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन
उद्देश्य राज्य के नागरिको को रोजगार प्रदान करना और किसानों की आय को दुगना करना
लाभ राज्य के नागरिको को रोजगार प्रदान किया जाएगा तथा किसानों की आय को दुगना किया जाएगा
श्रेणी राजस्थान सरकारी योजनाएं

उद्देश्य

बकरी पालन योजना राजस्थान 2023 का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार नागरिको को रोजगार के अवसर प्रदान करना है, इससे राज्य के सभी हितग्राही किसानो की आय में भी वृद्धि हो सकेगी। बहुत बार यह देखा जाता है कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण नागरिक अपना रोजगार आरंभ करने में असमर्थ होते है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के पात्र और योग्य नागरिको को ऋण की सुविधा बकरी पालन करने हेतु प्रदान सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी, इस योजना के तहत प्राप्त ऋण की राशि से सभी हितग्राही नागरिको के द्वारा आसानी से पशुपालन किया जा सकेगा।

 लाभ और मुख्य बिंदु 

  • राज्य के किसान और बेरोजगार नागरिको को लाभ प्रदान करने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा Bakri Palan Loan Yojana Rajasthan को आरंभ किया गया है।
  • राजस्थान राज्य के सभी जाति और धर्म के नागरिको को राज्य सरकार द्वारा अपना रोजगार करने हेतु इस योजना के माध्यम से ऋण का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदनकर्ता को 5 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक की राशि इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • बकरी पालन खोलने के लिए सभी हितग्राही नागरिको के द्वारा बकरी पालन योजना राजस्थान 2023 के तहत प्रदान की जाने वाली ऋण की राशि को बैंक के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता  है।
  • इसके अतिरिक्त राज्य में इस योजना के आरंभ होने से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नवीन अवसर मौजूद होंगे, तथा सभी पात्र नागरिको के जीवन स्तर में सुधार आएगा।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे सभी पात्र और योग्य नागरिको की आय में भी इस योजना के माध्यम से वृद्धि होगी जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में बेहतरी होगी।

    आवश्यक दस्तावेज

    • निवास प्रमाण पत्र
    • जमीन के कागजात
    • बैंक खाता
    • आधार कार्ड
    • पहचान पत्र
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • मोबाइल नंबर
    • बकरी फॉर्म की बिजनेस रिपोर्ट
    • 9 माह का बैंक स्टेटमेंट आदि

      बकरी पालन ऋण योजना राजस्थान के तहत ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 

      वह सभी नागरिक जो Rajasthan Bakri Palan Yojana 2023 के तहत आवेदन करना चाहते है, उन सभी नागरिको के द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके इस योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है:-

      • सबसे पहले आपको अपने पास के पशु चिकित्सक कार्यालय में जाना है, वहां जाकर आपको संबंधित अधिकारी से बकरी पालन योजना राजस्थान 2023 का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
      • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमें पूछी गई आवश्यक जानकारी को दर्ज कर देना है, इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में मांगे गए कुछ जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर देना है।
      • इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आपको यह आवेदन फॉर्म वापस उसी अधिकारी के पास जमा कर देना होगा जहां से अपने प्राप्त किया था।
      • आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी और जांच सत्यापित होने पर अधिकारी द्वारा आपको संपर्क कर दिया जाएगा, इस प्रक्रिया का पालन करके आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।


Leave a Reply

× How can I help you?