ekYojana

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व विशेषताएं – राज्य के नागरिकों को आर्थिक सहायता एवं आजीविका संबंधित देख रेख हेतु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना को आरंभ किया गया है। राज्य के ऐसे अभिभावक जिनकी इकलौती संतान बेटी है, राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से उन अभिभावकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त Mukhyamantri Kanya Abhibhavak Pension Yojana के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे अभिभावक या दंपत्ति जिनकी संतान सिर्फ बेटियां हैं, उन सभी नागरिको को मासिक भत्ते के रूप में पेंशन प्रदान की जाएगी। 

मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना

राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब वर्ग के अभिभावकों को लाभ प्रदान करने हेतु मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना को आरंभ किया गया है। राज्य के ऐसे अभिभावक जिनकी केवल एक कन्या संतान है और उसका विवाह हो गया है, उन सभी अभिभावकों को इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त राज्य के जिन अभिभावक की आयु 60 वर्ष से अधिक होगी, ऐसे अभिभावको को भी प्रति माह आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। Mukhyamantri Kanya Abhibhavak Pension Yojana 2023 के माध्यम से अभिभावकों को प्रतिमाह 600 रुपए की पेंशन सहायता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी, राज्य के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा इस योजना का संचालन किया जाएगा।

योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना
आरम्भ की गई राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य राज्य के गरीब वर्ग को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ राज्य के गरीब वर्ग को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
श्रेणी मध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं
 उद्देश्य 

मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब अभिभावकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। राज्य के ऐसे अभिभावक जिनके केवल एक पुत्री ही है तथा उसका विवाह हो गया है। उन सभी अभिभावकों को राज्य सरकार द्वारा प्रति माह पेंशन के रूप में 600 रुपए की आर्थिक सहायता इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त Mukhyamantri Kanya Abhibhavak Pension Yojana 2023 के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता अभिभावकों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी, जिससे कि हितग्राही नागरिको के द्वारा अपनी दैनिक ज़रूरतों की पूर्ति की जा सकेगी।

लाभ 

  • मध्य प्रदेश राज्य के गरीब दंपत्ति को राज्य सरकार द्वारा MP Kanya Abhibhavak Pension Yojana 2023 का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • लाभार्थी दंपत्ति को सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से हर महीने आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अभिभावक को 600 रुपए की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली लाभ की राशि को राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जाएगा।
  • राज्य के ऐसे दंपत्ति जिनके केवल एक कन्या पुत्री है और उसका विवाह हो चुका है, राज्य के उन सभी नागरिको को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना 2023 राज्य के बुजुर्ग माता-पिता के लिए बहुत लाभदायक है, इसका लाभ प्राप्त कर राज्य के सभी बुजुर्ग अपनी दैनिक जरूरतों की पूर्ति करने में सक्षम होंगे।
  • इसके अलावा राज्य के सभी लाभार्थी अभिभावक इस योजना का लाभ प्राप्त करके आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेंगे।
  • वृद्धावस्था में गरीब नागरिको को इस योजना के राज्य में आरंभ होने से आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
    मध्य प्रदेश कन्या अभिभावक पेंशन योजना की पात्रता 
    • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
    • इसमें आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
    • अगर अभिभावक आयकर दाता है तो इस स्थिति में उन्हें इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
    • इसके अतिरिक्त अभिभावक गरीबी रेखा से नीचे बीपीएल परिवार से संबंधित होना चाहिए, तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
    • आवेदक को केवल एक बालिका का अभिभावक होना चाहिए।
    • एक पुत्री के अलावा कोई पुत्र भी है तो इस योजना का लाभ इच्छुक आवेदक को नहीं प्रदान किया जाएगा।
    • इसके साथ ही इसके अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिक का विवाह होना आवश्यक है अगर बेटी की शादी नहीं हुई है तो उनके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।
       आवश्यक दस्तावेज 
      • दोनो दंपतियों का आधार कार्ड
      • बीपीएल राशन कार्ड
      • यदि महिला है तो उसके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
      • बैंक पासबुक
      • आयु प्रमाण पत्र
      • निवास प्रमाण पत्र
      • मोबाइल नंबर
      • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
      मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया 

      राज्य के यह सभी नागरिक जो Mukhyamantri Kanya Abhibhavak Pension Yojana 2023 के तहत आवेदन करना चाहते है, उनके द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके इसके अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है:-

      • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश की राज्य लोक सेवा अधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
      • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
      • इस पेज पर आपको विभाग वार में सामाजिक न्याय विभाग का चुनाव कर लेना है, इसके बाद आपको विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में से MP Kanya Abhibhavak Pension Yojana 2023 का चुनाव कर लेना है।
      • इसके बाद आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा, आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज कर देना है।
      • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है, इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
      • इस प्रक्रिया का पालन करके आप Mukhyamantri Kanya Abhibhavak Pension Yojana 2023 के तहत आवेदन कर सकते है।


Leave a Reply

× How can I help you?