ekYojana

महिला बाल विकास द्वारा लड़कियों की शिक्षा के लिए 12 वी पास करने के बाद 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करके उन्हें आगे की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, साथ ही कन्या के जन्म पर 11 हजार रूपये की धनराशि प्रदान करके कन्या जन्म को प्रोत्साहित किया जाता है। गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को मिलता है ताकि वह 12वीं के बाद अपनी आगे की पढ़ाई कर सकें। इस योजना को सरकार द्वारा 2017 और 2018 में शुरू किया गया था। इस योजना का लाभ उत्तराखंड की लगभग 900 से ज्यादा लड़कियों को मिल चुका है । सरकार द्वारा Gaura Devi Kanya Dhan Yojana में विगत वर्षों से लगभग ₹450000000 खर्च किए गए हैं ।

उत्तराखंड नंदा गौरा कन्या धन योजना में एफडी के तौर पर 51 हजार की धनराशि सरकार लड़कियों के खातों में जमा करती है जो एफडी के तौर पर 5 साल पूरे करने के बाद ₹75000 की धनराशि लड़की को प्राप्त होती है। Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के लिए आवेदन करने तथा आवेदन से सम्बंधित जानकारी के लिए उत्तराखंड सरकार ने स्कॉलरशिप पोर्टल शुरू किया है जहां आप आपने आवेदन का स्टेटस भी देख सकते हैं साथ ही आवेदन फॉर्म तथा आवेदन से सम्बंधित दिशा-निर्देश भी देख सकते हैं।

गौरा देवी कन्या धन योजना का उद्देश्य  

उत्तराखंड में आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन के रूप में Gaura Devi Kanya Dhan Yojana को लागू किया गया है। भारत के कई हिस्सों अथवा उत्तराखंड समेत कई राज्यों में आज भी बालिकाओं को बोझ के रूप में समझा जाता है और कई हिस्सों में तो उन्हें बचपन से ही लड़कों के बराबर ना समझ कर उनके साथ हर प्रकार का भेदभाव होता आ रहा है । आज भी भारत के कई हिस्से ऐसे हैं जहां लड़कियों को पैदा होने से पहले ही गर्भ में उन्हें मार दिया जाता है । इस मानसिकता को हटाने के लिए और शिक्षा के प्रति लड़कियों में रुझान पैदा करना तथा उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियां भी  12वीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई का सपना देख पाती है । इस योजना के माध्यम से लड़कियों भी लड़कों के बराबर सक्षम तथा आत्मनिर्भर बन कर खुद के सपनों को साकार करने का एक कदम आगे रख पाती हैं ।

योजना का नामनंदा गौरा कन्या धन योजनालाभार्थी12वीं उत्तीर्ण कर चुकी छात्राक्षेत्रउत्तराखंड राज्ययोजना की घोषणामाननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारायोजना लागू होने का वर्ष2017-2018योजना में मिलने वाली धनराशि51,000आवेदन की अंतिम तिथि—आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

 

नंदा गौरा कन्या धन योजना 2023

विश्वव्यापी महामारी के कारण हमारे देश में भी सरकारी संस्थानों से लेकर गैर सरकारी संस्थान बंद है । । यदि आपने इस वर्ष 12वीं पास किया है और आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप इस योजना के आवेदन फॉर्म को डीपीओ कार्यालय से ले सकते हैं । सामान्यतः इस योजना से संबंधित फॉर्म या तो स्कूलों में या फिर आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध हो जाते थे लेकिन इस महामारी के कारण सभी संस्थान बंद हैं । इस योजना के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है ।  यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आवेदन के फॉर्म के साथ साथ सभी प्रकार के दस्तावेज डीपीओ कार्यालय में जमा कर दें ।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के लिए योग्यताएं

आइए जानते हैं कि 12वीं पास करने के बाद कौन-कौन इस योजना का लाभ उठा सकता है । इसके लिए निम्न योग्यताएं होनी आवश्यक है ।

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप 12 कक्षा की छात्रा होना जरूरी है ।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास उत्तराखंड की स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ।
  • उत्तराखंड नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक आय को भी ग्रामीण तथा नगरीय विभिन्नताओं के आधार पर निश्चित किया गया है । यदि आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र के परिवार से संबंध रखती है तो उस परिवार की वार्षिक आय ₹15976 रुपए होने आवश्यक है वही यदि आ वेदिका शहरी क्षेत्र से संबंध रखती है तो परिवार की वार्षिक आय 21206 रुपए होनी आवश्यक है । इस योजना का लाभ केवल बीपीएल वर्ग की लड़कियों को मिल पाता है जो गरीब रेखा से नीचे आते हैं ।
  •  इस योजना का लाभ केवल अविवाहित छात्रा ही उठा सकती है ।

    12वीं कक्षा में पढ़ रही छात्रा की उस वर्ष की 1 जुलाई को उसकी आयु 15 वर्ष से कम होने जरूरी है ।

इस योजना के फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • परिवार रजिस्टर की मूल प्रति
  • हाई स्कूल की मार्कशीट –
    यदि 18 साल से ऊपर बालिका है तो वोटर आईडी कार्ड 12वीं कक्षा में पढ़ रही छात्रा का विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा आवंटित रोल नंबर बैंक खाता आय प्रमाण पत्र मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो

नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना 2023 आवेदन कैसे करें

बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ अगर आप भी उठाना चाहते हैं तो आवेदन पत्र की जानकारी निम्न दी है । सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ उठाने के लिए इसके आवेदन फॉर्म आप सभी को उत्तराखंड सरकार की इस योना से सम्बंधित ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे ।

  • नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले escholarship.uk.gov.in इस वेबसाइट पर जायें।
  • सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ उठाने के लिए इसके आवेदन फॉर्म आप सभी को इसी वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे ।
  • आवेदन फॉर्म की पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए आवेदन पत्र के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
  • इस पीडीएफ फाइल में संबंधित योजना की सभी प्रकार की जानकारी और दस्तावेजों के बारे में समग्र वर्णन किया गया है , जोकि आपको इस आवेदन के साथ सलग्न करने हैं और जो जानकारी आपने इसमें भरनी है।
  • साथ ही आपको इस फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी भी भरनी है।
  • इस पीडीएफ फाइल से आवेदन पत्र की फोटोकॉपी करवाएं और आवेदन पत्र में मांगी गयी सारी जानकारियों को सही-सही पढ़कर उसे आवेदन पत्र में भरें , तत्पश्चात आवेदन पत्र को डीपीओ कार्यालय में जमा करवा दें ।


Leave a Reply

× How can I help you?