ekYojana

बिजली और नवीकरणीय मंत्रालय के अंतर्गत केंद्र सरकार ने Pradhan Mantri Solar Panel Yojana आरंभ की है। प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना का उद्देश्य किसानो को लाभ देना है। प्रधानमंत्री जी के माध्यम से Kusum Yojana के दुवारा किसानो को दो प्रकार का लाभ दिए जायगा। डीजल सिंचाई पंप की जगह सोलर पैनल से चलने वाले सिचाई पंप का प्रयोग किया जायगा। तथा दूसरा सरकार दुवारे लगवाए गए सोलर पैनल की बिजली को विभिन्न कंपनियों को बेच सकते है। इस लेख में हम आपको प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना की शुरुआत 1 फ़रवरी 2020 को करने घोषणा की है। इस योजना के माध्यम से भारत सरकार देश भर के 20 लाख किसानो तक फ्री सोलर पैनल योजना का लाभ पहुचाएगी। कृषि छेत्र में सब्सिडी का बोझ कम कर DISC0MS के वित्तीय स्वास्थय को बेहतर बनाने की और अग्रसर करेंगे। केंद्र सरकार इस योजना के तहत किसानो को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप की कुल लागत का 60 % कुल रकम देगी। इस योजना के घोषणा वित्त मंत्री जी ने 2023 का बजट पारित करते हुए की है। पीएम सोलर पैनल योजना का उद्देश्य देश के किसानो की बिजली की समस्या को ख़त्म करना है।

योजना का नाम   प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना
आरम्भ की गई   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
वर्ष   2023
लाभार्थी   देश के किसान
आवेदन की प्रक्रिया   ऑनलाइन
उद्देश्य   किसानों की आय में वृद्धि करना
लाभ सोलर पंप की कुल लागत पर 60% सब्सिडी का लाभ
श्रेणी   केंद्र सरकार योजनाएं

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना का उद्देश्य

यह योजना किसानो को दो प्रकार का लाभ देगी, जिसका लाभ किसान भाई योजना में आवेदन पश्चात ले सकते है। इस योजना का लाभ उठा कर देश के किसान सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनेगे। प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के माधयम से किसान अपने खेतो में सोलर पैनल लगा सकता है ,उन सोलर पैनल से उत्पादित ऊर्जा को बेच भी सकता है ,1 वर्ष में 1 मेगा वाट प्लांट 11 लाख यूनिट ऊर्जा प्रदान करेगा, आपकी बनाई ऊर्जा कंपनी 30 पैसे पर यूनिट खरीदेगी। तथा सिचाई के लिए लगे हुए पंप को पेट्रोल डीजल से न चलकर प्राप्त ऊर्जा से चला सकता है।

पात्रता मानदंड

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा-

  • जो आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना है, उनको भारत का मूल-निवासी होना आवश्यक है।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है।

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना 2023 आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी इस में आवेदन करना चाहते है, तब आपके पास नीचे लिखे हुए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए यदि आपके पास इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट भी नहीं है तब आप इस योजना का लाभ नहीं उठा है।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट की पासबुक
  • PM free solar panel scheme 2021 का लाभ केवल भारत का स्थायी निवासी ही ले सकता है।
  • इस योजना का पात्र केवल वही लोग होंगे , जिनके पास भूमि के दस्तावेज होंगे।

    लाभ व विशेषताएं

    • यह योजना भूमि पर 10 ,000 मेगावाट और संयत्र बनाने और 1.75 मिलियन ऑफ़ ग्रिड कृषि सौर पंप प्रदान करने के साथ शुरू करेगी।
    • इस योजना का लाभ उठा कर देश के किसान सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनेगे।
    • 1 वर्ष में 1 मेगा वाट प्लांट 11 लाख यूनिट ऊर्जा प्रदान करेगा, आपकी बनाई ऊर्जा कंपनी 30 पैसे पर यूनिट खरीदेगी।
    • प्रधानमंत्री जी के माध्यम से इस KUSUM Yojana के दुवारा किसानो को दो प्रकार का लाभ दिए जायेगा।
    • प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के माध्यम से भारत सरकार देश भर के 20 लाख किसानो तक फ्री सोलर पैनल योजना का लाभ पहुचाएगी।
    • सिचाई के लिए लगे हुए पंप को पेट्रोल डीजल से न चलकर प्राप्त ऊर्जा से चला सकता है। जिसके माध्यम से पेट्रोल डीजल में उपयोग किये जाने वाले धन की बचत होगी।


Leave a Reply

× How can I help you?