ekYojana

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक नई योजना आरम्भ की गई है, जिसका नाम फ्री सिलाई मशीन योजना 2023 है। हमारे देश की महिलाओं को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के द्वारा सरकार ने हमारे देश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन देने की बात की है। PM Free Silai Machine Yojana के तहत महिलाओं के रोजगार आरम्भ करने का यह एक बहुत आवश्यक कदम था हमारे देश के प्रिय प्रधानमंत्री ने कहा है कि सिलाई मशीन प्राप्त करके महिलाएं अपना घर का खर्चा कर सकती हैं,

फ्री सिलाई मशीन योजना

इस योजना के द्वारा हमारे प्रधानमंत्री का कहना था कि इस योजना का लाभ देश की सभी महिलाओं को दिया जाएगा। इस योजना के द्वारा जो महिलाएं बहुत गरीब हैं उन सभी महिलाओं के लिए सरकार द्वारा सिलाई मशीन योजना आरम्भ की गयी है जिससे महिलाए घर बैठे ही कमाई कर सकती है। और अपना जीवन ठीक से यापन कर सकती है। हमारे देश की जो भी महिलाएं फ्री सिलाई मशीन लेना चाहती हैं, तो उन सभी को इस योजना में आवेदन करवाना होगा। इस योजना में आवेदन करवाने के बाद महिलाओं को सिलाई मशीन दी जाएगी,

योजना का नाम फ्री सिलाई मशीन योजना
आरम्भ की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ भरण पोषण के लिए आय के अतिरिक्त अवसर प्रदान करना
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं

उद्देश्य

  • इस योजना का उद्देश्य है कि जो आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं हैं, उन्हें केंद्र सरकार द्वारा सिलाई मशीन दी जाएगी।
  • फ्री सिलाई मशीन योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य है कि महिलाओं को रोजगार! का अवसर दिया जाए।
  • इस योजना के अंतगर्त प्रधानमंत्री चाहते थे कि महिला घर बैठे कमाई करके ठीक जीवन यापन करें और आत्मनिर्भर वे शाक्त बने।
  • इस योजना के अंतगर्त ग्रामीण महिलाओं की स्थिति में सुधार आएगा।
  • Free Silai Machine Yojana के अंतगर्त महिलाएं अपने बच्चों का अच्छे से पोषण कर  सकेंगी।

    पात्रता

    इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा-

    • इस योजना के अनुसार आवेदन करने वाली महिलाओ की आयु 20 से 40 वर्ष होना आवश्यक है, अन्यथा वे इस तोजना के पात्र नहीं होंगी।
    • इस योजना के अनुसार श्रमिक महिलाओ के पति की वार्षिक आय 120000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    • देश की आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाये ही प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना (Silai Machine Yojana) के तहत पात्र होंगी।
    • इस योजना के अनुसार देश की विधवा और विकलांग महिलाये भी इस योजना का लाभ उठा सकती है।

      दस्तावेज

      • आधार कार्ड
      • आयु प्रमाण पत्र
      • आय प्रमाण पत्र
      • पहचान पत्र
      • अगर विकलांग है तो विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
      • अगर कोई महिला विधवा है तो उसका निरीक्षक विधवा प्रमाण पत्र
      • समुदायक प्रमाण पत्र
      • पासपोर्ट साइज फोटो
      • मोबाइल नंबर।

      फ्री सिलाई मशीन योजना 2023 में आवेदन कैसे करे ?

      इच्छुक महिलाएं जो निर्धारित पात्रता मानदंडो को पूरा करती हैं नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करके निशुल्क सिलाई मशीन योजना में आवेदन कर सकती हैं।

      • सबसे पहले भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
      • वेबसाइट के होमपेज पर आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
      • आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद, आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड आदि को भरना होगा।
      • सभी जानकारी भरने के बाद, आपको अपने आवेदन फॉर्म में एक फोटो कॉपी संलग्न करनी होगी और अपने सभी दस्तावेज अपने संबंधित कार्यालय में भेजने होंगे।
      • इसके बाद, आपका आवेदन फॉर्म कार्यालय अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाएगा। सत्यापन के बाद, आपको एक मुफ्त सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी।


Leave a Reply

× How can I help you?