ekYojana

राजस्थान के वे सभी लोग बीपीएल राशन कार्ड धारक को अपना राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान में लिंक करना होगा। यदि आपका राजस्थान भामाशाह कार्ड Khadya Surksha Yojana Rajasthan से जुड़ा हुआ है तब आप राजकीय उचित दर की दुकाम से चावल, गेंहू एंव अन्य राशन सस्ती दरों पर प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको Rajasthan Khadya Surksha Yojana 2023 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है, तब इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। आर्टिकल में बताया जायगा कि राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना का आवेदन कहा से तथा कैसे करे? उद्देश्य क्या है?, लाभ क्या -क्या मिलेंगे। आदि, की जानकारी दी जायगी।

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना

यदि आप राजस्थान निवासी हो और आपका राशन कार्ड बना है परन्तु आपको राशन नहीं मिलता तब आप अपना राशन कार्ड NFSA ,खाद्य सुरक्षा दुवारा शुरू करवा सकते है। इसके  साथ ही आपको बता दे की भारत देश में 2013 में राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा कानून लागु किया गया था। राजस्थान में NFSA यानी खाद्य सुरक्षा से जुड़ने के लिए पत्र परिवारों की राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना लाभार्थी सूची तैयार की गई है। यदि आपका नाम इस सूची में है तब आप राजकीय उचित दर की दुकाम से चावल, गेंहू एंव अन्य राशन सस्ती दरों पर प्राप्त कर सकते हैं। इसी प्रकार वह सभी इच्छुक व्यक्ति जो NFSA का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें भी ई मित्र पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।

खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान पात्रता मानदंड

खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान योजना में आवेदन करने हेतु निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा किये जाने की स्थिति में आप आवेदन की प्रकिया को पूरा कर सकते हैं।

  • इंदिरा गाँधी राष्टीय विधवा पेंशन योजना के लाभार्थी
  • मुक्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभार्थी
  • मुख्यमंत्री एकल नारी योजान के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी
  • पंजीकृत निर्माण दैनिक श्रमिक मजदूर
  • पेंशन प्राप्त करने वाले वरिष्ठ नागरिक
  • मुख्यमंत्री जीवन रक्षक कोक्ष का लाभ लेने वाले परिवार
  • निर्मुक्त बंधुआ मजदूर (कानूनन)
  • नरेगा में 100 दिन काम कर चुके कामगार
  • बीपीएल राशन कार्ड धारक का परिवार
  • अंत्योदय योजना के पात्र परिवार
  • सीमांत और छोटी जोत वाले किसान
  • अन्नपूर्णा योजना के लाभार्थी
  • लघु श्रमिक
  • सहरिया वर्कर काठोडी जनजाति के परिवार

     आवश्यक दस्तावेज़

    यदि आप भी खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना चाहते है, तब आपके पास नीचे लिखे हुए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए यदि आपके पास इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट भी नहीं है तब आप इस योजना का लाभ नहीं उठा है।

    • आधार कार्ड
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • भामाशाह कार्ड
    • आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची
    • पासपोर्ट साइज फोटो

      खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान लाभार्थी सूची में नाम देखने की प्रक्रिया

      यदि आप खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान लाभार्थी सूची में नाम देखना चाहते है या अपने आस-पास के क्षेत्र के लोगों का नाम, कौन-कौन राशन ले रहा है कितना राशन ले रहा है, इन सभी की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा :-

      • सबसे पहले आपको जन सुचना पोर्टल राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट के होम पेज खुल कर आ जायेगा।
      • वेबसाइट के होम पेज पर आपको खाद्य सुरक्षा योजना से सम्बंधित निम्न छ विकल्प दिखाई देंगे :-
        • स्वयं के राशन कार्ड के बारे में सूचना प्राप्त करें
        • स्वयं की राशन की दुकान के बारे में सचूना प्राप्त करें
        • एनएफएसए के स्वीकृत लाभार्थियों की जानकारी
        • अपने क्षेत्र ((पंचायत/वार्ड)वार्ड) के राशन कार्ड के बारे में सूचना प्राप्त करें
        • अपने क्षेत्र की राशन दुकानों के बारे में सूचना प्राप्त करें
        • एनएफएसए लम्बित/अस्वीकृत लाभार्थियों की जानकारी
      • इसके बाद आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार, इन सभी विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन कर देना है।
      • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा, इसके बाद आपको इस पेज पर कार्ड का चयन कर देना है और कार्ड संख्या को दर्ज कर देना है।
      • सभी जानकारीं को दर्ज करने कके बाद, अब आपको सच के बटन पर क्लिक कर देना है।
      • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी  खुल कर आ जाएगी, अब आप खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान लाभार्थी सूची में नाम देख सकते है।

      वोटर आईडी कार्ड



Leave a Reply

× How can I help you?