ekYojana

केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुनी करने एवं उन्हें तकनीकी खेती से जोड़ने हेतु कई प्रकार के योजनाओं का सुचारु संचालन कर रही है। इसी दिशा में, भारत सरकार ने अब Kisan Drone Yojana नामक एक नयी योजना का शुभारंभ किया है, जिसके अंतर्गत किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने पर सरकारी अनुदान उपलब्ध किया जायेगा।

किसान ड्रोन योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है एवं ड्रोन के क्रय पर उन्हें अनुदान प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री किसान ड्रोन योजना के तहत विभिन्न वर्गों एवं क्षेत्रों के किसानों को ड्रोन के क्रय पर विभिन्न सब्सिडी उपलब्ध की जाती है। इस योजना के माध्यम से एससी-एसटी, छोटे एवं सीमांत, महिलाओं और पूर्वोत्तर राज्यों के कृषकों को 50% अथवा अधिकतम 5 लाख रुपए तक का अनुदान प्रदान किया जाता है।

योजना का नाम किसान ड्रोन योजना
आरम्भ की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
वर्ष 2024
लाभार्थी देश के सभी किसान
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्य किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने पर अनुदान प्रदान करना
लाभ 50% अथवा अधिकतम 5 लाख रूपये तक की सब्सिडी
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं

उद्देश्य 

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आरंभ की गयी Kisan Drone Yojana का मुख्य उद्देश्य देश के कृषक भाइयों को कृषि ड्रोन खरीदने हेतु प्रेरित करना एवं ड्रोन की खरीद पर अनुदान प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने पर 50% अथवा अधिकतम 5 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इन ड्रोन के माध्यम से लाभार्थी किसान अपने खेतों में बड़े पैमाने पर खाद, पोषक तत्व एवं अन्य कीटनाशकों का छिड़काव बड़ी ही सरलता से कर सकेंगे,

लाभ एवं विशेषताएं 

  • किसान ड्रोन योजना का प्रारंभ केंद्र सरकार द्वारा किया गया है, जिसके माध्यम से देश के किसानों को तकनिकी कृषि से जोड़ा जायेगा।
  • इस योजना के माध्यम से किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है एवं ड्रोन के खरीद पर उन्हें सरकारी अनुदान भी प्रदान किया जाता है।
  • भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत किसानों को उनके वर्ग एवं क्षेत्रों के आधार पर वर्गीकृत कर के भिन्न-भिन्न अनुदान की राशि प्रदान की जाती है।
  • प्रधानमंत्री जी के द्वारा आरम्भ की गयी इस योजना के अंतर्गत छोटे एवं सीमांत, एससी/एसटी, महिलाओं एवं पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को 50% अथवा अधिकतम 5 लाख रुपए तक की धनराशि अनुदान के तौर पर उपलब्ध की जाती है।
  • इसके साथ ही लाभार्थी किसान ड्रोन के माध्यम से एक एकड़ भूमि पर सात से दस मिनट के समय अवधि में ही कीटनाशक, दवाइयों तथा यूरिया का छिड़काव कर सकेंगे।
  • इससे किसानों के समय, श्रम, पैसों के साथ ही कीटनाशकों, पोषक तत्वों और खाद उर्वरकों की भी बचत होगी। वर्तमान समय में राजस्थान एवं महाराष्ट्र राज्य के किसानों द्वारा खेती में ड्रोन का प्रयोग किया जाने लगा है।


Leave a Reply

× How can I help you?