ekYojana

हाल ही में केंद्र सरकार द्वार फार्म मशीनरी बैंक योजना 2022 का आरम्भ किया गया है, जिसके अंतर्गत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में खेती की तरफ किसानों का प्रोत्साहित करने के लिए मशीनरी बैंक खोले जाएंगे। इन मशीनरी बैंकों के माध्यम से किसानों को खेती करने हेतु आवश्यक मशीन उपलब्ध कराये जायेंगे। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा आरम्भ की गयी Farm Machinery Bank Yojana से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि के बारे में बताएँगे।

फार्म मशीनरी बैंक योजना

केंद्र सरकार द्वारा आरम्भ की गयी Farm Machinery Bank Yojana के अंतर्गत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि मशीनों की उपलब्धता बढ़ाने हेतु मशीनरी बैंकों की स्थापना की जाएगी। इन Farm Machinery Bank को ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी इच्छुक नागरिक खोल सकता है, जिसके माध्यम से वें अन्य किसानों को कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध करा सकेगा। केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों को इन मशीनरी बैंकों को खोलने हेतु सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही किसानों को खेती करने हेतु आवश्यक मशीनों के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा 80% का अनुदान प्रदान किया जाएगा एवं शेष 20% का भुगतान स्वयं किसानो को करना होगा।

सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी

कोई भी व्यक्ति फार्म मशीनरी बैंक खोलकर कमाई का एक बहुत अच्छा जरिया बना सकता है, इसके ज़रिये किसानो को भी काफी लाभ प्राप्त होगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 80% सब्सिडी फार्म मशीनरी बैंक खोलने के लिए प्रदान की जा रही है, जिसकी वजह से किसानो को केवल लागत की 20 फीसदी ही राशि लगानी होगी। इसके अलावा सरकार द्वारा सब्सिडी 10 लाख रुपए से 1 करोड़ तक की दी जाएगी। एक मशीनरी पर सरकार द्वारा फार्म मशीनरी बैंक योजना के माध्यम से 3 वर्ष में सिर्फ एक बार ही सब्सिडी दी जाएगी तथा 1 वर्ष में किसान तीन अलग प्रकार की मशीनों पर सब्सिडी प्राप्त कर सकता है, जिसके जरिये किसानो को काफी हद तक लाभ प्राप्त होगा

योजना का नाम फार्म मशीनरी बैंक योजना
आरम्भ की गई केंद्र सरकार द्वारा
वर्ष 2022
लाभार्थी देश के किसान
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य किसानों को कम कीमतों पर कृषियंत्र किराये पर उपलब्ध करना
लाभ कृषि यंत्र किराये पर प्राप्त होना
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं

 उद्देश्य 

भारत सरकार द्वारा आरम्भ की गयी Farm Machinery Bank Yojana का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों को कृषि क्षेत्र में प्रोत्साहित कर उनकी आय को दुगनी करना है। इस योजना के माध्यम से किसानों को कृषि सम्बंधित यंत्र किफायती दरों पर किराए पर उपलब्ध कराये जायेंगे, जिससे किसान आसानी से कम समय में अधिक फसल उत्पन्न कर सकें। केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्रों में अपना Farm Machinery Bank खोल सकता है, जिसके माध्यम से वह क्षेत्र के अन्य किसानों को खेती हेतु मशीनरी किराये पर उपलब्ध करा सकेगा।

 लाभ एवं विशेषताएं

  • फार्म मशीनरी बैंक योजना 2022 का आरम्भ केंद्र सरकार द्वारा किया गया है, जिसके अंतर्गत देश के किसानों को कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध कराये जायेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में Farm Machinery Bank खोले जायेंगे, जिसके माध्यम से किसान कृषि मशीनरी किराये पर ले सकेंगे।
  • केंद्र सरकार इस योजना के माध्यम से किसानो को Farm Machinery Bank खोलने हेतु सब्सिडी भी प्रदान करेगी।
  • इन मशीनरी बैंकों की स्थापना के लिए भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले सब्सिडी के तहत 80% अनुदान का भुगतान करेगी
  • इच्छुक किसानो को फार्म मशीनरी बैंक खोलने हेतु शेष 20% राशि का भुगतान स्वयं करना होगा। उम्मीदवार किसान 1 वर्ष में 3 विभिन्न मशीनरी पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है।
  • भारत सरकार इस योजना के तहत 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक की राशि का भुगतान अनुदान के रूप में प्रदान करेगी।
  • फार्म मशीनरी बैंक योजना से मिलने वाले लाभों को प्राप्त कर देश के किसान बड़ी ही सरलता से कम समय में अधिक फसलों की खेती  कर सकेगें।
  • केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन हेतु कस्टम हायरिंग सेंटर भी बनवाये जायेंगे।
  • इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी का लाभ उम्मीदवार 3 वर्षों में केवल 1 बार ही प्राप्त कर सकते है।
  • इच्छुक किसान इस योजना के अंतर्गत मोबाइल ऐप तथा आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
  • केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं, बीपीएल कार्ड धारक और छोटे किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।

    पात्रता मापदंड 

    किसी भी सरकारी योजना से मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदकों को उस योजना से सम्बंधित कुछ आवश्यक पात्रता मापदंडों को पूर्ण करना अनिवार्य होता है। इसी प्रकार इच्छुक आवेदक जो Farm Machinery Bank के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन्हें निम्न पात्रता मापदंडों को पूर्ण करने के साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा:-

    • आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
    • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए

    आवश्यक दस्तावेज

    • आधार कार्ड
    • राशन कार्ड
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • मशीनरी के बिल की कॉपी
    • भामाशाह कार्ड
    • बैंक खाते की पासबुक
    • निवास प्रमाण पत्र
    • आयु प्रमाण पत्र
    • जाति प्रमाण पत्र

      फार्म मशीनरी बैंक योजना 2022 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

      देश के इच्छुक किसान जो केंद्र सरकार द्वारा आरम्भ की गयी Farm Machinery Bank Yojana के तहत आवेदन करना चाहते है, उन्हें निम्न दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा:-

      • सबसे पहले आपको फार्म मशीनरी बैंक योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा।
      • इसके बाद आपको उपरोक्त विकल्पों में से अपनी कैटेगरी के अनुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। उसके बाद आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म  प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।
      • अब आपको इस आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- नाम, जीएसटी नंबर, पता, मोबाइल नंबर आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे। इसके बाद आपको माँगी गयी सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।
      • उसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपके स्क्रीन पर एक रेफरेंस नंबर आ जायेगा, जिसे आपको भविष्य के लिए संभाल कर रख लेना होगा।


Leave a Reply

× How can I help you?