ekYojana

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा विशेष रूप से सरकारी कर्मचारियों के लिए एक कार्यक्रम बनाया गया है, जिसे कुटुंब पेंशन योजना कहा जाता है। इसके नाम से ही पता चलता है कि यह कार्यक्रम सरकारी कर्मचारियों के परिवार वालो के लिए आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारी की मृत्यु के पश्चात कर्मचारी के परिवार को पेंशन प्रदान की जाएगी। इसके विपरीत अगर परिवार ही किसी परिस्थिति के कारण कर्मचारी की हत्या के जिम्मेदार साबित होता है, तो इस स्थिति में पेंशन का भुगतान नहीं किया जायेगा।

कुटुंब पेंशन योजना

कुटुंब पेंशन योजना को सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए आरंभ किया गया है, जिन सरकारी कर्मचारियों के बच्चे व्यस्क हैं। Kutumb Pension Yojana के अंतर्गत परिवार के जो सदस्य लाभ ग्रहण कर सकते है, उनमे सरकारी कर्मचारी के पति/पत्नी तथा उनके बच्चे शामिल है। इस योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति पेंशन ग्रहण करने का योग्य माना जायेगा, उसे सरकारी कर्मचारी की मृत्यु का अपराधी नहीं पाया जाना चाहिए, यदि वह उसकी मृत्यु का अपराधी माना जाता है

  • इसके अतिरिक्त Kutumb Pension Yojana 2023 का लाभ ग्रहण करने हेतु आवेदक को सबसे पहले इसकी पात्रता व शर्तो को पूर्ण करना होता है।
  • इसके पश्चात आपको  इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर देना है, और फिर आवेदन पत्र को पूरा भरना है।
  • इसके बाद आपको किसी भी अनिवार्य दस्तावेज के साथ पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग को भेजना होगा, इसके बाद आप कुटुंब पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं।
    योजना का नाम कुटुंब पेंशन योजना
    आरम्भ की गई कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार
    वर्ष 2023
    लाभार्थी सरकारी कर्मचारी के परिवार
    आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
    उद्देश्य पेंशन प्रदान करना
    लाभ सरकारी कर्मचारी के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना
    श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं

    उद्देश्य 

    कुटुंब पेंशन योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य सरकारी कर्मचारी की मृत्यु के पश्चात उसके परिवार के सदस्यों को पेंशन की राशि प्रदान करना है जिससे कर्मचारी के परिवार के सदस्यों को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़े।

    कुटुंब पेंशन योजना के लाभ और विशेषताएं 

    • इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारी के परिवार वालो को सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा, इसके अंतर्गत सरकारी कर्मचारी के पति/पत्नी और बच्चो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
    • इसके अतिरिक्त यदि किसी कारणवंश सरकारी कर्मचारी की मृत्यु के ज़िम्मेदार पेंशन राशि प्राप्त करने के हक़दार (पति/पत्नी) साबित होते है, तो ऐसी स्थिति में पेंशन का भुगतान व्यस्क लड़के या फिर आश्रित लड़की को पेंशन प्रदान की जाएगी।
    • Kutumb Pension Yojana के तहत प्रदान की जाने वाली राशि हितग्राही के बैंक खाते में डीबीटी मोड के माध्यम से जमा की जाएगी। इसके अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति कर्मचारी की मृत्यु का अपराधी साबित होता है तो उसे पेंशन नहीं दी जाएगी।
    • इस योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति पेंशन प्राप्त करने का हक़दार होगा उसके द्वारा आवश्यक निर्देशों और पात्रताओं को पूर्ण किया जाना चाहिए, और उसके पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ भी होने चाहिए।
    • बताते चले की सरकारी कर्मचारी की मृत्यु के बाद उसके परिवार वालो को पेंशन की राशि प्रदान की जाती है।
    • राज्य सरकार द्वारा इस योजना को इस उदेश्य से आरंभ किया गया है जिससे सरकारी कर्मचारी की मृत्यु के बाद उसके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े, और उन्हें आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जा सके।

      कुटुंब पेंशन योजना की पात्रता

      • कुटुंब पेंशन योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारी के जीवनसाथी यानी पति/पत्नी को ही पारिवारिक पेंशन प्रदान की जा सकती है।
      • इसके अंतर्गत अगर मृतक कर्मचारी की केवल एक ही लड़की है तो वह इस योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकती है।
      • इसके अतिरिक्त इस योजना के अंतर्गत मृतक कर्मचारी के ऐसे बच्चो को पूरी ज़िन्दगी पेंशन प्रदान की जाएगी जो स्थायी रूप से विकलांग होंगे।
      • सरकारी कर्मचारी का अगर कोई एक ही बच्चा होता है, तो उसे भी सरकार द्वारा पेंशन प्रदान की जाएगी।

        कुटुंब पेंशन योजना हेतु आवेदन पत्र कहां से डाउनलोड कर सकता हैं 

        यहां हम आपको कुटुंब पेंशन योजना 2023 के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है, जिसके अंतर्गत बहुत सारे आसान चरण शामिल है।

        • सबसे पहले आपको कुटुम्ब पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
        • वेबसाइट के होम पेज पर आपको योजना के नाम के विकल्प पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने नया पेज प्रदर्शित हो जायेगा।
        • अब आपके सामने आवेदन/दावा प्रपत्र शीर्षक के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने  पीडीएफ फॉर्मेट में फॉर्म खुल जायेगा।
        • इसके बाद आपको सेव के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आप Kutumb Pension Yojana के तहत आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है।


Leave a Reply

× How can I help you?