ekYojana

भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने तथा उन्हें बेहतर शिक्षा व समाज में सम्मान प्रदान करने के लक्ष्य से अनेक प्रकार की योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में ESM Daughters Yojana से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे। इस योजना को केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा केंद्र सरकार की सहमति से आरम्भ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत नौसेना, वायु सेना में हवलदार, पेंशनभोगी/गैर पेंशनभोगी भूतपूर्व सैनिकों (ESM) तथा उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की बालिकाओ को आर्थिक सहायता राशि उनकी शादी के लिए प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त इस ESM Daughters Scheme के माध्यम से ESM की सभी विधवाओं की बेटियों की शादी करने हेतु व ESM की विधवाओं को दोबारा शादी करने के लिए आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

ईएसएम बेटियां योजना

इस योजना के अंतर्गत 3000 रुपए की आर्थिक सहायता पात्र लाभार्थी बेटियों को शादी के लिए प्रदान की जाती थी। इसके बाद मई 2017 में संशोधन करके एक व्यक्ति और उसकी दो बालिकाओ के लिए 16000 कर दिया गया था। इसके पश्चात 1 अप्रेल को 50000 प्रति बेटी किया गया है जोकि विधवाओं में विवाह अनुदान 16000 रुपए प्रति बेटी था। ESM, ESM की विधवा, उसकी अनाथ बेटी, नौसेना, वायु सेना में हवलदार तथा उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की बेटियों को ESM Daughters Yojana 2022 का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि इस योजना के माध्यम से हितग्राही के बैंक खाते में भेजी जाती है। इस योजना को इस लक्ष्य से शुरू किया गया है

योजना का नाम ESM Daughters Yojana
आरम्भ की गई केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा
वर्ष 2022
लाभार्थी ESM, ESM की विधवा, उसकी अनाथ बेटी, नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की बेटियां
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ वित्तीय सहायता
श्रेणी केंद्रीय सरकारी योजनाएं
उद्देश्य

ESM Daughters Scheme का मुख्य उद्देश्य आर्थिक सहायता राशि ESM, ESM की विधवा, उसकी अनाथ बेटी, नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की बेटियों को विवाह के लिए प्रदान करना है, जिससे उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने की वजह से विवाह के समय किसी भी अन्य लोगो से सहायता ना लेनी पड़े। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 2016 में  विधवा व ईसीएम के लिए 50000 रुपए विवाह अनुदान कर दिया गया है जोकि पहले 16000 था। ESM Daughters Yojana का लाभ एक परिवार की दो बेटियां प्राप्त कर सकती है। केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा इस योजना को इस द्रष्टिकोण से आरम्भ किया गया है

पात्रता 
  • इसके अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक को एक ESM, उसकी विधवा, उसके अनाथ बेटी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के अंतर्गत हवलदार, उसके नीचे के पद के आवेदक भी आवेदन करने के पात्र है, वह भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • इसमें आवेदक को विवाह के कम से कम 180 दिनों के दौरान ऑनलाइन आवेदन करना अत्यंत आवश्यक है।
  • आवेदक को संबंधित ZSB और RSB द्वारा अनुशंसित किया हुआ हो तभी वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • ESM Daughters Scheme के तहत आवेदक बेटी की आयु 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए, तभी वह इस योजना के लिए पात्र होंगी।
  • पात्र आवेदक के द्वारा शादी हेतु राज्य सरकार अथवा अन्य सेवाओं से कोई वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं की गई हो।
आवश्यक दस्तावेज
  • विवाह का प्रमाण
  • बैंक खाता विवरण
  • राज्य सरकार या अन्य सेवाओं से शादी के लिए सहायता ना लेने का प्रमाण पत्र
  • दस्तावेज़ की स्कैन कॉपी
  • पीपीओ
  • बेटी का आयु प्रमाण पत्र
    आवेदन कैसे करे? 

    बताते चले की ESM Daughters Yojana के अंतर्गत पात्र लाभार्थी को विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए विवाह के 180 दिन के भीतर आवेदन करना अनिवार्य होता है। आप दिए गए आसान से चरणों के द्वारा ऑनलाइन मोड में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं:-

    • सबसे पहले आवेदक को सैनिक बोर्ड सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट जरिए से अपना ऑनलाइन आवेदन भरना होगा।
    • इसके बाद ZSB के कर्मचारी द्वारा आवेदक को अपॉइंटमेंट देने के पश्चात आवेदन का सत्यापन किया जाएगा। आवेदन के सत्यापन के पश्चात ZSB कर्मचारी के द्वारा मामले की सिफारिश की जाती है तथा आवेदन को RSB के कर्मचारी के पास भेजा जाता है।
    • इसके बाद सेक्रेटरी RSB के द्वारा इस मामले की पहचान की जाती है तथा उनके द्वारा आवेदन को KSB यानी केंद्र सैनिक बोर्ड के अधिकारी तक पहुंचाया जाता है।
    • जब आवेदन KSB सक्रेटरी तक पहुंच जाता है तो उसके बाद केंद्र सैनिक बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा इसकी जांच करके इसे प्रूफ किया जाता है।
    • इसके पश्चात अंतिम पेमेंट AFFD फंड की उपलब्धता के अनुसार नियमित समय पर आवेदक को ऑनलाइन प्रदान की जाती है।


Leave a Reply

× How can I help you?