ekYojana

इस योजना को हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया है। Haryana e-Karma के माध्यम से कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को फ्री ट्रेनिंग दी जा रही है। हरियाणा सरकार द्वारा बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए Haryana e-Karma योजना की शुरुआत की जिसमे छात्रों को फ्री लेंसिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। हरियाणा में पढ़ने वाले छात्रों को 4 से 6 महीने फ्री ट्रेनिंग दी जायेगी जिससे वे आगे जा कर किसी भी क्षेत्र में रोजगार की प्राप्ति कर सकते हैं। ई-कर्मा योजना के माध्यम से उद्यमिता, रोजगार और फ्री लेंसिंग प्लेटफार्म को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे बेरोजगारी दूर होगी। यदि आप हरियाणा राज्य के निवासी हैं, और आप भी इस योजना (हरियाणा ई कर्मा योजना ) का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको योजना से सम्बंधित सारी जानकारी विस्तार पूर्वक नीचे बताई जा रही है।

ई-कर्मा योजना Haryana e-Karma

हरियाणा सरकार द्वारा योजना के तहत ट्रेनिंग के माध्यम से सरकारी कॉलेजों में उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना की जायेगी। जिससे छात्रों को पढ़ाई के साथ फ्री लैंसिंग ट्रेनिंग भी दी जायेगी इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। Haryana e-Karma योजना का लाभ हरियाणा के कॉलेज में पढ़ने वाले युवक/युवतियां उठा सकते हैं। अगर आपने अभी तक ई-कर्मा योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। तो अब आप आसानी से घर बैठ कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें सभी 18 से ३० वर्ष के युवा आवेदन कर सकते है।

हम आपको अपने लेख के माध्यम से हरियाणा ई कर्मा योजना से जुडी सारी जानकारी जैसे-Haryana e-Karma योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं? ई-कर्मा योजना के क्या-क्या लाभ हैं ? और लाभ लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। इससे सम्बंधित सारी जानकारी आपको लेख में दी जा रही है। यदि आप भी हरियाणा ई कर्मा योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी पूरी प्रक्रिया आपको लेख में नीचे दी गयी है। उसके लिए आपको आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा।

आर्टिकल ई-कर्मा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
योजना का नाम Haryana e-Karma yojana
लाभार्थी हरियाणा के छात्र
उद्देश्य रोजगार प्राप्त कराना
राज्य हरियाणा
विभाग उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा
योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा
आयु सीमा 18 से 30 वर्ष
ट्रेनिंग अवधि 4 से 6 माह
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट ekarmaindia.com

ई-कर्मा योजना का उद्देश्य

हरियाणा ई-कर्मा योजना का उद्देश्य हरियाणा में पढ़ने वाले कॉलेजों के छात्रों को स्व-रोजगार, फ्री लेंसिंग प्लेटफार्म देना और उन्हें शिक्षा के साथ साथ रोजगार के अवसर देना हैं। जिससे वे किसी भी क्षेत्र में नौकरी की प्राप्ति कर सकें। ई-कर्मा योजना के तहत होने वाली ट्रेनिंग छात्रों को निशुल्क प्रदान की जाती है। जहाँ एक ओर अभी तक दुनिया कोरोना महामारी के बाद अपनी आर्थिक स्थिति को सामान्य करने के लिए प्रयासरत है ऐसे में युवाओं को एक ऐसे प्लेटफार्म की आवश्यकता है, जिससे वे पैसे कमा सकें, इन समस्याओं के समाधान के हरियाणा सरकार द्वारा ई-कर्मा योजना को शुरू किया। इस योजना के माध्यम से सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार हेतु सहायता मिलेगी।

ई-कर्मा योजना के लिए दस्तावेज़

Haryana eKarma Yojana के लिए हमें कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जिन्हे पहले से ही बना कर रखना पड़ता है। उन सभी दस्तावेजों की जानकारी हम आपको नीचे दी गयी सूची में बता रहें हैं। अगर आपको ई-कर्मा योजना के लिए पंजीकरण करना है तो इन दस्तावेजों को बना कर अपने पास रखें।

  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता के पास निवास प्रमाण पत्र होना जरुरी है।
  • पहचान प्रमाण पत्र (वोटर आईडी कार्ड)
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक की दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • लाभार्थी का मोबाइल नंबर

    Haryana e-Karma योजना का लाभ

    हरियाणा e-Karma योजना के बहुत से लाभ हैं। जिनकी जानकारी हमें पहले नहीं होती है। और हम योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं। Haryana e-Karma योजना के लाभों की जानकारी आपको लेख में नीचे दी गयी है एक बारे इसे जरुर पढ़ लें।

    • Haryana E-Karma Yojana  के माध्यम से बेरोजगारी स्तर में कमी आएगी।
    • कॉलेजों के छात्रों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमाने का अवसर भी मिलेगा।
    • Haryana e-Karma योजना से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
    • योजना के तहत छात्रों को फ्री ट्रेनिंग दी जायेगी।
    • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद छात्र फ्री लेंसिंग पोर्टल से कमाई कर सकते हैं।
    • इसके माध्यम से लड़कियों को भी नौकरी करने का अवसर प्राप्त होगा।
    • ई-कर्मा योजना के अंतर्गत 4 से 6 माह की फ्री ट्रेनिंग दी जाती है।
    • योजना के जरिये छात्र आत्मनिर्भर बनेगा।
    • Haryana E-Karma Yojana  का लाभ प्राप्त कर छात्राएं भी आत्मनिर्भर और सशक्त हो सकेंगी।
    • हरियाणा ई कर्मा योजना का संचालन एप वर्क्स सोल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है।
    • ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद छात्र को सेर्टिफिकेट भी दिया जाता है।
    • ई-कर्मा योजना (Haryana eKarma Yojana) के तहत छात्रों को फ्री लेंसिंग प्लेटफार्म प्रदान किया जाता है।

      ई-कर्मा हरियाणा द्वारा ऑफर किए जाने वाले कोर्सेज

      ई-कर्मा हरियाणा द्वारा आवेदकों को बहुत से Courses (पाठ्यक्रम) ऑफर किए जाते हैं जैसे :-

      1. पीएचपी (PHP) 6. फुल स्टैक
      2. वर्डप्रेस 7. डाटा माइनिंग
      3. एंड्रॉइड 8. रिएक्ट नेटिव
      4. जूमला 9. ग्राफ़िक डिजाइनिंग
      5. डिजिटल मार्केटिंग 10. मेजेंटो

       

हरियाणा ई-कर्मा योजना से जुडी पात्रता

ई-कर्मा योजना में आवेदन हेतु आवेदक को इसकी पात्रता को पूरा करना आवश्यक है, इसके लिए आप आवेदन से पूर्व इसकी पात्रता की जानकारी अवश्य पढ़ें।

  • Haryana e-Karma योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक हरियाणा के ही स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक के पास योजना से सम्बंधित सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।
  • ई-कर्मा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • कॉलेज (स्नातक, स्नातकोत्तर) में पढ़ रहे या ड्रॉपआउट्स छात्र भी योजना में आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • अन्य राज्य के छात्र हरियाणा ई-कर्मा योजना में आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे।

ई-कर्मा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करें ?

ई-कर्मा योजना के लिए आप हरियाणा ई-कर्मा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसकी विस्तार पूर्ण जानकारी आपको आर्टिकल में दी जा रही है। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको हरियाणा ई-कर्मा की ऑफिसियल वेबसाइट ekarmaindia.com पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाता है।
  • होम पेज पर आपके सामने join e-Karma लिखा होगा वहां क्लिक करें।
  • जिसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म Haryana eKarma Online Registration Form खुल जाता है।
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी सावधानी से भरनी है।
  • पूछे गए दस्तावेजों को उसमे अपलोड करना है .
  • उसके नीचे आपको नियम व शर्ते दिया होगा आपको उसे अच्छी तरह से पढ़ना है।
  • जिसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है।
  • जिसके पश्चात आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

    ई कर्मा पोर्टल में लॉगिन ऐसे करें ?

    लॉगिन करने के लिए भी आपको हरियाणा ई कर्मा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको आर्टिकल में दिया गया है। आगे की पूरी प्रक्रिया हम आपको लेख में बता रहें है।

    • आपको पहले ई – कर्मा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (ekarmaindia.com) पर जाना है।
    • जिसके बाद खुले हुए पेज पर लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा आपको वहां क्लिक करना है।
    • उसके पश्चात खुले हुए पेज पर आपको लॉगिन आईडी बनानी है।
    • इसमें यूजर नाम पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर लें।
    • जिसे पश्चात आपकी लॉगिन आईडी बन जाती है।

      कोर्सेज चेक ऐसे करें

      • कोर्सेज चेक करने के लिए आपको e-karma की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
      • वहां आपको पेज पर कोर्सेज लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
      • फिर आपके सामने उसका पेज खुल जाता है।
      • आप वहां से किसी भी कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
      • अप्लाई नाउ पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक पेज खुलता है।
      • जिसमे स्टूडेंट इनरोलमेंट फॉर्म लिखा होगा आपको फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी को सही सही भर कर नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़ कर सुमित पर क्लिक कर देना है।

        ट्रेनिंग सेंटर की जानकारी

        यदि आपको ट्रैनिग सेंटर की जानकारी प्राप्त करनी है। तो नीचे दी गयी सूची में इसकी जानकारी दी गयी है आप वहां से ट्रेनिंग सेंटर की लोकेशन देख सकते हैं।

        • सबसे पहले आपको ekarmaindia.com साइट के होम पेज पर जाना होगा।
        • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
        • खुले हुए पेज पर आपको ट्रेनिंग सेंटर का ऑप्शन दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
        • जिसके बाद आपके सामने ट्रेनिंग सेंटर की लिस्ट खुल जाती है।


Leave a Reply

× How can I help you?