ekYojana

किसानों की आय को बढ़ाने हेतु केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है, इस कार्य के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी दिशा में महाराष्ट्र सरकार द्वारा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना का आरंभ किया गया है, इस योजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक आय में  राज्य सरकार द्वारा वृद्धि की जाएगी।

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना

महाराष्ट्र के कृषि विभाग द्वारा राज्य के किसानो को लाभ प्रदान करने हेतु डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी किसानो की आर्थिक स्थिति में बेहतरी होगी, इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से किसानो को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त राज्य के केवल अनुसूचित जाति तथा नवबौद्ध किसानो के द्वारा ही इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है, इस योजना के लाभ प्राप्त करके राज्य के किसान आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे। मुंबई, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, सतारा, सांगली तथा कोल्हापुर आदि जिलों को छोड़कर Dr. Babasaheb Ambedkar Krushi Swavalamban Yojana को राज्य के सभी जिलों में आरंभ किया जा रहा है।

योजना का नाम डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना
आरम्भ की गई महाराष्ट्र सरकार द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी महाराष्ट्र राज्य के किसान
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य राज्य के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ राज्य के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
श्रेणी महाराष्ट्र सरकारी योजनाएं

उद्देश्य 

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानो की आय में बढ़ोत्तरी करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति तथा नवबौद्ध किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, इससे किसानो के द्वारा कृषि संबंधी कार्यो को सुविधाजनक रूप से किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त Babasaheb Ambedkar Krushi Swavalamban Yojana के माध्यम से राज्य के किसानो के द्वारा सिंचाई से संबंधित किसी भी प्रकार की सुविधा को प्राप्त किया जा सकता है।

पात्रता 

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदन करने वाले आवेदक को अनुसूचित जाति से सम्बंधित होना चाहिए।
  • इसके साथ ही आवेदक को इस योजना के अंतर्गत आवेदन करते समय जाति प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
  • हितग्राही नागरिक की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए या फिर उससे कम होनी चाहिए।
  • इसके अतिरिक्त आवेदक को कृषि भूमि का 7/12 तथा 8–A प्रति लेख प्रस्तुत करना आवश्यक है।
  • आवेदन के समय आवेदक नागरिक को आय का प्रमाण भी जमा करना जरूरी है, तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

    बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना 2023 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया 

    राज्य के वह सभी नागरिक जो Dr. Babasaheb Ambedkar Krushi Swavalamban Yojana 2023 के तहत आवेदन करना चाहते है, उनके द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है:-

    • सबसे पहले आपको कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको नवीन यूज़र के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
    • इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे- आपका नाम, आपके जिले का नाम, तालुका, गांव, पिन कोड आदि दर्ज कर देना है।
    • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक कर देना है, अब आपको ओटीपी दर्ज कर देना है।
    • अब आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड आदि दर्ज कर देना है, इसके बाद आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
    • इस प्रक्रिया का पालन करके आप Babasaheb Ambedkar Krushi Swavalamban Yojana के तहत आवेदन कर सकते है।


Leave a Reply

× How can I help you?