ekYojana

केंद्र सरकार ने पूरे देश भर में विभिन्न प्रकार की पैंशन योजनाओ को लागु किया हुआ है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर एवं असहाय लोगो की मदद हो सके। अब विकलांग लोगो को सहायता प्रदान करने के लिए भी केंद्र सरकार ने विकलांग पेंशन योजना का गठन किया है, जिसके अंतर्गत विकलांग नागरिको को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। जिसकी मदद से उन्हें अपना जीवन यापन करने में  आसानी होगी। इस लेख में हम आपको Viklang Pension Yojana से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। विकलांग पेंशन योजना 2023 की सारी जानकारी जैसे इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक बताई गई है। जो भी नागरिक इस विकलांग पेंशन स्कीम के तहत पैंशन सुविधा का लाभ लेने चाहते है,

विकलांग पेंशन योजना

हर विकलांग नागरिक की सहायता करने हेतु केंद्र सरकार ने इस विकलांग पेंशन योजना 2023 की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से देश के हर एक विकलांग नागरिक को लाभान्वित किया जायेगा। विकलांग नागरिक की आर्थिक सहायता करने के लिए सरकार द्वारा प्रतिमाह कम से कम 400 रुपए और अधिकतम 500 रुपए पेंशन के रूप में प्रदान किये जायेंगे। Viklang Pension Yojana के तहत मिलने वाली सहायता राशि हर राज्य में अलग-अलग होगी, और हर माह सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जमा करा दी जाएगी। इस योजना की सहायता से विकलांग नागरिको को जीवन यापन करने में बहुत आसानी होगी, और वह सशक्त भी बन पाएगे। विकलांग पेंशन योजना की मदद से विकलांग नागरिकों को अपने खर्च के लिए किसी अन्य पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

योजना का नाम विकलांग पेंशन योजना
आरम्भ की गई केंद्र सरकार द्वारा
वर्ष 2023 में
लाभार्थी देश के सभी विकलांग नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य विकलांग नागरिको की आर्थिक मदद
लाभ पैंशन सहायता
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं

विकलांग पेंशन योजना का उदेश्य 

केंद्र तथा राज्य सरकार के प्रयासो से शुरू की गई Viklang Pension Yojana 2023 के माध्यम से देश के विकलांगजनो को लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस योजना को शुरू करके सरकार ने बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है, जो विकलांगो के लिए एक सुनहरा अवसर होगा। विकलांग पेंशन योजना के कार्यान्वयन होने से विकलांग नागरिको को आर्थिक जरूरत के लिए अन्य किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा अब एक निश्चित राशि पेंशन के रूप में प्रतिमाह उनके खाते में जमा करा दी जाएगी। जो विकलांग आवेदक विकलांग पेंशन स्कीम के जरिए आवेदन करके लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन्हें किसी सरकारी कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं है। वह घर बैठे अपने डिवाइस यानि मोबाइल एवं कंप्यूटर के जरिए ही इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है, और इससे उनके समय एवं पैसा दोनों की बचत भी होगी।

विकलांग पेंशन योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • इस सराहनीय योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने की है, जिसके अंतर्गत सभी विकलांग आवेदक आवेदन  कर सकते है।
  • सभी विकलांग नागरिकों को इस योजना के अंतर्गत प्रतिमाह पेंशन सहायता प्रदान की जाएगी।
  • केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों के सहयोग से ही सभी आवेदकों को पैंशन सहायता प्रदान होगी।
  • आवेदक को इस योजना के माध्यम से हर माह कम से कम 400 रुपए और अधिकतम 500 रुपए प्रदान किए जाएगे।
  • सहायता धनराशि में 200 रुपए का योगदान केंद्र सरकार का रहेगा, और बाकी की धनराशि राज्य सरकार प्रदान करेगी।
  • विकलांग पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि हर एक राज्य में अलग-अलग होगी।
  • डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सहायता धनरशि लाभार्थी के बैंक खाते में जमा करा दिए जाएगे।
  • सरकार द्वारा निर्मित इस योजना के माध्यम से देश के विकलांग नागरिक अपना जीवन यापन आसानी से कर पाएगा।
  • मिलने वाली सहायता धनराशि से विकलांग आवेदक को अपनी आर्थिक जरुरत के लिए किसी अन्य पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं होगी।
  • सबसे पहले आपको विकलांग पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।

     पात्रता मानदंड

    निम्नलिखित पात्रता वाले आवेदक ही इस पेंशन योजना के तहत आवेदन कर सकते है, जो इस प्रकार है :-

    • जिस राज्य का आवेदक इस योजना के तहत आवेदन कर रहा है, वह अपने राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
    • विकलांग पेंशन योजना के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 59 वर्ष की आयु तक आवेदन किया जा सकता है।
    • विकलांग पेंशन स्कीम से लाभ हासिल करने के लिए आवेदक में न्यूनतम 40% डिसेबिलिटी होनी चाहिए।
    • अगर आवेदक किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ ले रहा है, तो वह इस योजना का लाभ प्राप्त करने के योग्य नहीं होगा।
    • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी विकलांग नागरिक इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।

    आवश्यक दस्तावेज 

    • आधार कार्ड
    • बैंक पासबुक
    • स्थाई प्रमाण पत्र
    • डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट
    • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
    • परिवार का आय प्रमाण पत्र
    • निवास प्रमाण पत्र
    • जन्म प्रमाण पत्र
    • फोटो आईडेंटिफिकेशन प्रूफ
    • वोटर आईडी कार्ड
    • बीपीएल कार्ड

    विकलांग पेंशन स्कीम के लिए आवेदन कैसे करे ?

    किसी भी राज्य के विकलांगजन अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से विकलांग पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

    • सबसे पहले आपको अपने राज्य की विकलांग पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “ऑनलाइन आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने नए पेज पर आवेदन फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा।
    • अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी जैसे- आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि।
    • सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को साथ में अपलोड करना है, और नीचे दिए गए “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करना है।
    • इस प्रकार आपका “विकलांग पेंशन योजना” के अंतर्गत आवेदन पूरा हो जाएगा।


Leave a Reply

× How can I help you?